तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर

ग्लेशियर

बीबीसी को ऐसे शोध के बारे में पता चला है जिसके अनुसार अंटार्कटिका के सबसे बड़े ग्लेशियरों में से एक अत्यधिक तेज़ी से पिघल रहा है.

शोध के अनुसार 10 वर्ष पहले यह ग्लेशियर जिस जिस रफ़्तार से पिघल रहा था, उसके मुक़ाबले अब यह चार गुना तेज़ी से पिघल रहा है.

उपग्रह की मदद से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक़ पश्चिमी अंटार्कटिका स्थित पाइन आइलैंड ग्लेशियर हर साल 16 मीटर धंस रहा है.

वर्ष 1994 से अब तक ग्लेशियर की सतह 90 मीटर तक नीचे जा चुकी है. इसके कारण समुद्री जल स्तर को लेकर गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

ये शोध ब्रितानी वैज्ञानिकों ने किया है और यह जियोफ़िज़िकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित हुआ है.

शोध करने वाली टीम का नेतृत्व यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के प्रोफ़ेसर डंकन विंघम ने किया था.

जिस रफ़्तार से ये ग्लेशियर 15 वर्ष पहले पिघल रहा था, उसके आधार पर किए गए आकलन के मुताबिक़ इस ग्लेशियर को क़रीब 600 वर्षों तक रहना था, लेकिन नए आंकड़ों के आधार पर अब ये कहा जा रहा है कि इस ग्लेशियर की उम्र मात्र 100 वर्ष ही रह गई है.

शोध करने वालों में से एक लीड्स विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर एंड्र्यू शेफ़र्ड का कहना है कि ग्लेशियर के बीच में से पिघलने से विश्व भर में समुद्री जलस्तर में क़रीब तीन सेंटीमीटर की बढो़त्तरी होगी.

बीबीसी से बातचीत में प्रोफ़ेसर एंड्र्यू शेफ़र्ड ने कहा कि अंटार्कटिका के इस हिस्से में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि ये ग्लेशियर कुछ समय से असंतुलित स्थिति में था, लेकिन ये अब ग्लेशियर बेहद तेज़ी से पिघल रहा है."

बीबीसी के विज्ञान औऱ पर्यावरण संवाददाता डेविड शुकमैन कहते हैं कि पाँच वर्ष पहले पाइन आइलैंड ग्लेशियर का निरीक्षण करने चिली की नौसेना और नासा की एक उड़ान में वो साथ गए थे.

उन्होंने बताया, "ग्यारह घंटों की इस यात्रा में हम इस ग्लेशियर के काफ़ी नज़दीक से उड़े. ये ग्लेशियर 20 मील चौड़ा और कहीं-कहीं एक मील तक गहरा है."

उन्होंने कहा कि उस वक़्त भी उड़ान में सवार शोधकर्ता ग्लेशियर में हो रहे बदलाव की रफ़्तार से चिंतित थे. उपग्रह की मदद से किए गए ताज़ा शोध से ध्रुवीय विशेषज्ञों में चिंता बढेगी.

 
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,559 7
'भारतीय एशिया के सबसे बड़े भुलक्कड़, कैब में टीवी तक भूल जाते हैं लोग' 950 7
इस ग्रह पर मिला पानी, जीवन भी मिलेगा? 1,711 6
जब पृथ्वी पर अधिकतर प्रजातियां नष्ट हो गईं... 4,702 6
सेक्स रॉफ्टः जब 101 दिनों तक नाव पर कैद रहे 11 लोग 2,434 6
नदी में बसे सहस्त्रलिंगो का रहस्य 5,048 6
जीमेल ने शुरू की ब्लॉक व अनसब्सक्राइब सेवा 4,086 6
फेसबुक के लिए फ्री इंटरनेट ऐप लाया रिलायंस 3,079 6
क्या शुक्र ग्रह में कभी इंसान रहते थे ? जानिए शुक्र ग्रह के इतिहास को 2,571 6
बढती ऊम्र की महिलाएं क्यों भाती है पुरूषों को- कारण 3,506 6
क्या हुवा जब Nasa ने एक बंदर को Space मे भेजा ? 1,740 6
नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले सभी लोग एलियन्स के वंशज है? 4,578 6
अब आसान नहीं झूठ बोलना ! 1,822 6
व्हाट्सऐप बना सिर दर्द मोबाइल कंपनियों के लिए 4,192 2
रक्तचाप को संतुलित रखने में शिक्षा की भूमिका अहम है. 921 2
स्मार्टफ़ोन है तो लिखने की ज़रुरत नहीं 3,931 2
मंगल ग्रह पर बहते पानी के सबूत: नासा 4,692 2
यदि आपका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है, तो .... 5,099 2
भूकंप और सुनामी की चेतावनी देने वाला नया उपकरण 4,300 2
हिमालय में आ सकता है एम 8 तीव्रता का भूकंप 3,823 2
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,039 2
नशा किया तो स्टार्ट नहीं होगी कार 3,519 2
कैसा है बिना बैटरी वाला कैमरा जाने यहां 4,139 2
क्या एलीयन पृथ्वी पर आते है? 7,060 2
रोबोट निष्क्रिय करता है बम को 5,451 2