संपर्क : 7454046894
एचपीवी के जोखिम कारक

कुछ कारक एचपीवी वायरस को अनुबंधित करने के जोखिम को बढ़ाते हैं। इसके जोखिम कारकों में शामिल हैं-
अतरंग संबंध बनाने वाले पाटर्नर्स की एक से ज्यादा संख्या- एक से ज्यादा साथी के साथ अतरंग संबंध बनाने से एचपीवी के संक्रमण का जोखिम बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली- जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उनमें एचपीवी वायरस के बढऩे का खतरा ज्यादा रहता है।
क्षतिग्रस्त त्वचा- क्षतिग्रस्त त्वचा पर एचपीवी बहुत जल्दी फैलता है। क्षतिग्रस्त त्वचा से मतलब ऐसी त्वचा से है, जहां चोट लगी हो या छेद हो, यहां मस्से जल्दी उभर आते हैं।
व्यक्तिगत संपर्क में आना- किसी अन्य व्यक्ति के मस्सों के संपर्क में आने या एचपीवी के संपर्क में आईं चीजों को छूने से भी एचपीवी वायरस का जोखिम बढ़ जाता है। ज्यादातर पब्लिक टॉयलेट या फिर स्विमिंग पूल में नहाने से एचपीवी का जोखिम बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है।