संपर्क : 7454046894
दिमागी ताकत व तरावट लानेवाला प्रयोग

पहला प्रयोग :
५०० ग्राम बबूल की गोंद शुद्ध घी में तलें व फुल जाने पर निकाल के बारीक़ पीस लें |
★ इसमें बराबर मात्रा में पिसी मिश्री मिला लें |
★ २५० ग्राम बीज निकाला हुआ मुनक्का और १०० ग्राम बादाम की गिरी दोनों को कूट-पीसकर इसमें मिला लें |
लाभ :
★ यह योग शरीर के लिए तो पौष्टिक है ही, साथ ही दिमागी ताकत और तरावट के लिए भी बहुत गुणकारी है |
★ विद्यार्थियों के लिए यह नुस्खा विशेष लाभदायी है |
मात्रा : सुबह नाश्ते के रूप में इसे २ चम्मच अर्थात लगभग २० – २५ ग्राम खूब चबा-चबाकर खायें | फिर एक गिलास मीठा दूध घूँट –घूँट करके पी लें |
ध्यान दें : अच्छी तरह खुलकर भूख लगने पर ही भोजन करें |
दूसरा प्रयोग :
१०० ग्राम सौंफ, १०० ग्राम बादाम और २०० ग्राम मिश्री तीनों को कूटकर मिला लें | सुबह ३ से ५ ग्राम चबा चबा कर खायें | ऊपर से दूध पि लें | (दूध के साथ भी ले सकते है ) इससे यादशक्ति बढ़ेगी |
तीसरा प्रयोग :
प्रतिदिन १५ से २० मि.ली. तुलसी रस व एक चम्मच अच्युताय हरिओम च्यवनप्राश का थोडा-सा घोल बना के सारस्वत्य मंत्र अथवा गुरुमंत्र जपकर पियें | ४० दिन में चमत्कारिक फायदा होगा |