घोंघे के दिमाग से समझदार बनेगा रोबोट

घोंघे के दिमाग से समझदार बनेगा रोबोट

एक शोध में सामने आया है कि घोंघा के मस्तिष्क में मात्र दो ही कोशिकाएं होने के बावजूद यह मुश्किल परिस्थिति में कठिन फैसला लेने में सक्षम होता है.
घोंघा के दिमाग की इस खूबी से वैज्ञानिक प्रभावित हैं और वह रोबोट का दिमाग ऐसा ही बनाना चाहते हैं ताकि उसे वह आधिक प्रभावी और समझदार बन सके.

शोध के अनुसार घोंघा भले ही तुरंत निर्णय नहीं ले पाते लेकिन वे कठिन परिस्थितियों में अपना दिमागी संतुलन बनाए रखते हैं और कड़े निर्णय लेने में सक्षम होते हैं. 

इंग्लैंड के ससेक्स विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और मुख्य शोधकर्ता जॉर्ज र्कींमस ने कहा कि जब हम कोई जटिल काम कर रहे होते हैं तो हमारे दिमाग में क्या चल रहा होता इसकी जानकारी हमें नहीं रहती.
लेकिन घोंघे के साथ ऐसा नहीं है. एक कोशिका सूचना देती है और दूसरी निर्णय लेती है घोंघे के दिमाग की एक कोशिका उसे बताती है कि उसे यह भूख लगी है या नहीं, जबकि दूसरी उसे भोजन की मौजूदगी की सूचना देती है. यह शोध खाने की तलाश कर रहे घोंघे की दिमागी गतिविधि के अध्ययन के आधार पर किया गया है.

प्रोफेसर र्कींमस ने कहा कि शोध में यह भी पता चला है कि निर्णय लेने के बाद वे कितनी ऊर्जा खर्च करते हैं, इसके प्रबंधन में भी यही कोशिकाएं मदद करती हैं. जटिल कार्यों में कम से कम तत्वों का इस्तेमाल करने की इस खोज से आगे चल कर रोबोट के दिमाग को विकसित करने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्देशित निर्णय लेने के दौरान, जानवर जितना संभव हो कम ऊर्जा का उपयोग करते हैं जो बाहरी पर्यावरण और आंतरिक स्थिति दोनों के बारे में जानकारी होने पर ही संभव है.

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
सबसे कारगर दवा पर भी भारी मच्छर 2,199 2
स्मार्टफोन, टैबलेट को बनाएं अपना दफ़्तर 4,125 2
वाई-फाई के माध्यम से लोगों की सटीक गिनती 3,258 2
टिकटॉक वाली कंपनी जल्दी बनाएगी स्मार्टफोन 1,202 2
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,354 1
सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी 2,858 1
अब फेसबुक फ्रेंड्स दिलाएंगे लोन 2,841 1
TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़ 2,697 1
ब्रिटेन में पलकों का प्रत्यारोपण 1,777 1
ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता 1,356 1
घर जो खुद करेगा ढेरों काम 6,010 1
World Blood Donor Day: रक्तदान और उससे जुड़े मिथकों का सच 2,405 1
'अलग-अलग सोएं खुश रहें' 1,072 1
क्या फ्री टॉक टाइम या डेटा की तलाश में हैं आप 2,707 1
विक्रम साराभाई: जिन्होंने भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाया 1,615 1
शाकाहारी हुई दुनिया तो हर साल 70 लाख तक कम मौतें 1,731 1
दक्षिण अफ़्रीका: मानव जैसी प्रजाति की खोज 4,592 1
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,078 1
अगर हम सब दिमाग़ बढ़ाने वाली गोली लेने लगें तो क्या होगा? 1,475 1
इंटरनेट की जान कहाँ बसती है? 12,100 1
भारत में मिला घोंसले बनाने वाला मेंढक 1,988 1
वेबसाइट पर कैमरे से लॉग इन करें 2,756 1
गुदगुदी करने पर आदमी की तरह क्यों हंसते हैं चिम्पैंज़ी? 2,061 1
'भारतीय पेंट्स हैं ख़तरनाक' 1,846 1
आकार में है सफलता की कुंजी 1,882 1