संपर्क : 7454046894
प्लूटो के साथ क्या हुआ क्या प्लूटो अब नही रहा ?

हेल्लो दोस्तों आज के इस विडियो में मैं आपको बताऊंगा प्लूटो के बारे में आज हम प्लूटो की कहानी को जानेंगे शुरुवात से आपमें से कई लोग मुझे comment में पूछते है की Pluto को क्यों उड़ाया गया था क्या प्लूटो अब नही रहा या फिर ये आज भी अस्तित्व में है तो प्लूटो की खोज साल 1930 में हुई थी और जिस समय इसकी खोज हुई थी तब इसे इसके वास्तविक आकार से कई गुना ज्यादा अनुमानित किया गया था लेकिन बाद में जब इसे करीब से observe किया गया था तब देखा गया की ये तो बोहोत ही छोटा है परन्तु इसे साल 2006 में प्लेनेट के category से हटा दिया गया और इसे Dwarf planet के रूप में reclassify किया गया परन्तु ये पहली प्लेनेट थी जिसके खोजकर्ता के अंश वहा तक भेजे गये थे तो इसके बारे में जानने के लिए विडियो को अंत तक जरुर देखना