संपर्क : 7454046894
स्मार्टफोन, टैबलेट को बनाएं अपना दफ़्तर
![स्मार्टफोन, टैबलेट को बनाएं अपना दफ़्तर स्मार्टफोन, टैबलेट को बनाएं अपना दफ़्तर](https://in.hayatbar.com/sites/in.hayatbar.com/files/Top-3-Phablet-Android-Smartphones-for-2016_0.jpg)
स्मार्टफोन, टैबलेट को बनाएं अपना दफ़्तर
कई युवा ऐसे हैं जो घर से काम कर रहे हैं. कहीं भी, कभी भी काम करने की सहूलियत उनके लिए काफी मायने रख़ती है.
एंड्रॉएड पर ऐसे कई ऐप हैं जिनकी मदद से स्मार्टफोन या टैबलेट पर सभी काम किये जा सकते हैं.
अब रोज़ रोज़ के ऑफिस जाने के झंझट से भी आपको छुटकारा मिल सकता है. लेकिन ये आदत बदलना आसान नहीं है.
लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर की आदत को अगर बदलने को आप तैयार हैं तो कहीं भी कभी भी काम करना मुश्किल नहीं है.
जो काम करना शुरू कर रहे हैं उनमें मोबाइल पर काम करने की आदत ज़्यादा देखी जा रही है. बस बढ़िया इंटरनेट कनेक्टिविटी हो तो काम मिनटों में शुरू हो सकता है.
आइये इसका तरीका और इसके लिए जरूरी ऐप के बारे में बताते हैं.
ड्रैगन एनीवेयर इस्तेमाल करके आप कभी भी कहीं भी कुछ भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अगर लिखने में परेशानी है तो ये ऐप इस्तेमाल कीजिये. या फिर स्मार्टफोन के रिकॉर्डर को इस्तेमाल कर लीजिए और बाद में उसको सुन सकते हैं. थोड़ी और मेहनत करेंगे तो ये रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर आपके शब्दों को लिखित शब्द में भी बदल सकते हैं.
कोई भी डॉक्यूमेंट तैयार करना है तो जैसे आप डेस्कटॉप या लैपटॉप पर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट बनाते हैं ठीक उसी तरह मोबाइल पर ऐसे डॉक्यूमेंट बनाने के कई तरीके हैं. अपने डॉक्यूमेंट तैयार करने और पुराने डॉक्यूमेंट को एडिट करने के लिए इनमें से कोई भी ऑफिस प्रोडक्ट इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर लैपटॉप पर कुछ काम शुरू कर दिया है तो उसको स्मार्टफोन या टैबलेट पर पर ख़त्म भी कर सकते हैं. कहीं भी कभी भी काम करने की ऐसी आसानी पहले कभी नहीं देखी गयी है