यदि आपका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है, तो ....

यदि आपका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है, तो

यदि आपका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है, तो आप इस धरती के नहीं हैं!
एलियंस पर शोध करने वालों का दावा है कि सुदूर अतीत में दूसरे ग्रह से जीवों ने धरती का दौरा किया था। उन्होंने मनुष्‍यों की पुत्रियों को अपना जीवनसाथी बनाकर विशालकाय लोगों को जन्म दिया था, उन्हीं के वंशज है नेगेटिव ब्लड ग्रुप के लोग। इस थ्योरी के अनुसार आरएच फेक्टरर्स के लोग मूल धरतीवासी हैं जो क्रम विकास के सिद्धांत से विकसित हुए हैं लेकिन नेगेटिव ग्रुप के लोग वानर की तुलना में कुछ दूसरे से विकसित हुआ समूह है।
84 से 85 प्रतिशत लोग, जिनका ब्लड ग्रुप पॉजीटिव है, वे वानर की नस्ल से आते हैं जिनमें ओ पॉजीटिव 38 प्रतिशत, बी पॉजीटिव 9 प्रतिशत, ए पॉजीटिव 34 प्रतिशत और एबी पॉजीटिव 3 प्रतिशत है। लेकिन 15 से 16 प्रतिशत नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले अलौकिक वंश ताल्लुक रखते हैं, जिनमें 7 प्रतिशत ओ नेगेटिव, 2 प्रतिशत बी नेगेटिव, 6 प्रतिशत एक नेगेटिव, 1 प्रतिशत एबी नेगेटिव के लोग है।
 
सामान्य तौर पर 4 रक्त समूह के 4 प्रकार होते हैं- ए, बी, एबी और ओ। वैज्ञानिकों के अनुसार यह वर्गीकरण मानव शरीर पर बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने के लिए तैयार कोशिकाओं की सतह पर पाए जाने वाले प्रोटीन द्वारा किए गए हैं।
 
दरअसल, लाल रक्त कोशिकाओं की सतह पर स्थित, जो एक प्रतिजन (प्रोटीन) है, वह लाल रक्त कोशिका है। 85% इस एक ही आरएच फैक्टर के हैं और क्रमश: आरएच पॉजीटिव हैं जबकि शेष 15%, जिस पर यह नहीं है, वे आरएच नेगेटिव हैं। वैसे भारत में नेगेटिव ब्लड ग्रुप के 5 फीसदी ही लोग हैं लेकिन सबसे ज्यादा स्पेन और फ्रांस में हैं।

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
जीमेल ने शुरू की ब्लॉक व अनसब्सक्राइब सेवा 4,086 6
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,557 5
व्हाट्सऐप बना सिर दर्द मोबाइल कंपनियों के लिए 4,192 2
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,039 2
ज़्यादा सफ़ाई हो सकता है ख़तरनाक? 3,387 2
बिना ऑक्सीजन के जीने वाले जीव 1,259 1
तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर 1,692 1
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,629 1
Secret World of Primeval Rivers Lies Beneath Greenland Glacier 3,857 1
'भारतीय एशिया के सबसे बड़े भुलक्कड़, कैब में टीवी तक भूल जाते हैं लोग' 944 1
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,296 1
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,409 1
शव क़ब्रों से क्यों निकाल रहे हैं लोग? 4,455 1
लार्ज हेड्रान कोलाईडर 8,001 1
स्मार्टफ़ोन है तो लिखने की ज़रुरत नहीं 3,930 1
मंगल ग्रह पर बहते पानी के सबूत: नासा 4,691 1
यदि आपका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है, तो .... 5,098 1
हिमालय में आ सकता है एम 8 तीव्रता का भूकंप 3,822 1
भूकंप और सुनामी की चेतावनी देने वाला नया उपकरण 4,299 1
निकोला टेस्ला की पांच भविष्यवाणियां जो सही साबित हुईं 1,443 1
नशा किया तो स्टार्ट नहीं होगी कार 3,518 1
आपके बैंक को बदल रहा है सोशल मीडिया! 3,128 1
बंदर जैसे चेहरे के साथ पैदा हुआ बेबी पिग 3,777 1
कैसा है बिना बैटरी वाला कैमरा जाने यहां 4,138 1
क्या एलीयन पृथ्वी पर आते है? 7,059 1