कब्‍ज के उपचार के घरेलू उपाय

कब्‍ज के उपचार के घरेलू उपाय

अक़सर आपका पेट ठीक तरह से साफ नहीं होता है तो इसका मतलब कब्ज हो सकता है और आपके शरीर में तरल पदार्थ की कमी है। कब्ज के दौरान आप खुद में तरोजाता महसूस नहीं कर पाते। कब्ज का यदि ठीक समय पर इलाज न कराया जाए तो ये एक भयंकर बीमारी का रूप ले सकता है। कब्ज होने पर व्यक्ति को पेट संबंधी दिक्कूते जैसे पेट दर्द होना, ठीक से फ्रेश होने में दिक्कत होना, शरीर का मल पूरी तरह से न निकलना इत्यांदि होती हैं। कब्ज के लिए प्रभावी प्राकृतिक उपचार तो मौजूद है ही साथ ही आयुर्वेदिक उपचार के माध्यम से भी कब्ज को दूर किया जा सकता है। आइए जानें कब्ज के लिए कौन-कौन से आयुर्वेदिक उपचार मौजूद हैं।

अनियमित दिनचर्या और खान-पान के कारण कब्‍ज और पेट गैस की समस्‍या आम बीमारी की तरह हो गई है। कब्‍ज रोगियों में गैस व पेट फूलने की शिकायत भी देखने को मिलती है। लोग कहीं भी और कुछ भी खा लेते हैं। खाने के बाद बैठे रहना, डिनर के बाद तुरंत सो जाना ऐसी आदतें हैं जिनके कारण कब्‍ज की शिकायत शुरू होती है। पेट में गैस बनने की बीमारी ज्‍यादातर बुजुर्गों में देखी जाती है लेकिन यह किसी को भी और किसी भी उम्र में हो सकती है।

आइए हम आपको कब्‍ज से बचने के घरेलू नुस्‍खे के बारे में जानकारी देते हैं;
 

कब्‍ज के उपचार के घरेलू उपाय –

  • सुबह उठने के बाद नींबू के रस को काला नमक मिलाकर पानी के साथ सेवन कीजिए। इससे पेट साफ होगा।
  • 20 ग्राम त्रिफला रात को एक लिटर पानी में भिगोकर रख दीजिए। सुबह उठने के बाद त्रिफला को छानकर उस पानी को पी लीजिए। इससे कुछ ही दिनों में कब्‍ज की शिकायत दूर हो जाएगी।
  • कब्‍ज के लिए शहद बहुत फायदेमंद है। रात को सोने से पहले एक चम्‍मच शहद को एक गिलास पानी के साथ मिलाकर नियमित रूप से पीने से कब्‍ज दूर हो जाता है।
  • हर रोज रात में हर्र को पीसकर बारीक चूर्ण बना लीजिए, इस चूर्ण को कुनकुने पानी के साथ पीजिए। कब्‍ज दूर होगा और पेट में गैस बनना बंद हो जाएगा।
  • रात को सोते वक्‍त अरंडी के तेल को हल्‍के गरम दूध में मिलाकर पीजिए। इससे पेट साफ होगा।
  • इसबगोल की भूसी कब्‍ज के लिए रामबाण दवा है। दूध या पानी के साथ रात में सोते वक्‍त इसबगोल की भूसी लेने से कब्‍ज समाप्‍त होता है।
     
  • पका हुआ अमरूद और पपीता कब्‍ज के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। अमरूद और पपीता को किसी भी समय खाया जा सकता है।
  • किशमिश को पानी में कुछ देर तक डालकर गलाइए, इसके बाद किशमिश को पानी से निकालकर खा लीजिए। इससे कब्‍ज की शिकायत दूर होती है।
  • पालक का रस पीने से कब्‍ज की शिकायत दूर होती है, खाने में भी पालक की सब्‍जी का प्रयोग करना चाहिए।
  • अंजीर के फल को रात भर पानी में डालकर गलाइए, इसके बाद सुबह उठकर इस फल को खाने से कब्‍ज की शिकायत समाप्‍त होती है।
  • मुनक्‍का में कब्‍ज नष्‍ट करने के तत्‍व मौजूद होते हैं। 6-7 मुनक्‍का रोज रात को सोने से पहले खाने से कब्‍ज समाप्‍त होती है।
  • कब्‍ज की समस्‍या से बचने के लिए नियमित रूप से व्‍यायाम और योगा करना चाहिए। गरिष्‍ठ भोजन करने से बचें।

इन नुस्‍खों को प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। अपनाने के बाद भी अगर पेट की बीमारी ठीक नही होती तो चिकित्‍सक से संपर्क अवश्‍य कीजिए।

 

Vote: 
No votes yet
Pro: 

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 48,418 12
2 कब्‍ज के उपचार के घरेलू उपाय 5,979 6
3 माइग्रेन के दर्द से बचाता है ये आहार 3,859 5
4 गुप्तांगो या बगलों के बालों की सफाई का महत्व 42,258 4
5 जाने हाइपर सेक्सुअलिटी के बारे में सबकुछ 341 3
6 लहसुन रात को तकिये के नीचे रखने का जादू 90,703 3
7 महिलाएं बिना शारीरिक सम्बन्ध बनाये हो रही है प्रेग्नेंट, जानें कारण 44,865 2
8 ज्यादा देर तक सेक्स करने की आयुर्वेदिक दवा 2,343 2
9 सप्ताह में इतनी बार सेक्स करना जरूरी है 46,041 2
10 लिंग को बड़ा लम्बा और मोटा करने के घरेलू उपाय 212,579 2
11 स्पर्म काउंट कितना होना चाहिए 90,159 2
12 बवासीर का आयुर्वेदिक इलाज 37,685 2
13 सोरायसिस के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज 5,442 2
14 कब सेक्स के लिए पागल रहती है महिलाएं 268,650 2
15 पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से नुकसान नहीं बल्कि होते हैं फायदे 80,857 2
16 किडनी में सूजन आना है वीर्य वेग रोकने के नुकसान 695 1
17 पुदीना खाने के औसधीय फायदे 4,330 1
18 एनोर्गास्मिया के कारण, लक्षण और इलाज 306 1
19 मोच के उपाए 4,944 1
20 कच्चे और छोटे आम खाने से कौन कौन से फायदे होते है 6,034 1
21 पालक की खेती 5,286 1
22 न्‍यूरोसिफलिस 204 1
23 ज्यादा पानी पीने के नुकसान से हो सकती है किडनी की बीमारी 117 1
24 योनि कैंसर का पहला चरण 508 1
25 फलियां और दाल में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा 195 1
26 इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करें पत्‍तेदार सब्‍जियां 127 1
27 शराब पर डॉक्टरों की चिंता 2,242 1
28 अच्छे पाचन तंत्र के लिए दिन भर गर्म पानी पिएं 95 1
29 RO हटाओ, तुलसी लगाओ 6,379 1
30 कसरत के लिए कौन सा टाइम बेस्ट है? 4,611 1
31 कच्ची प्याज खाने के फायदे पाचन में 94 1
32 लंबे समय तक सेक्स करने के लिए स्टार्ट-स्टॉप मेथड 151 1
33 चमेली के फूल के आयुर्वेदिक गुण 96 1
34 पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित करने के लिए पानी का जग पास में रखें 21,566 1
35 पेशाब के बाद वीर्य का रिसाव होंना 1,053 1
36 नवरात्र व्रत के दौरान कौन से पेय पदार्थों का सेवन करें 287 1
37 सिर दर्द को ठीक करने के लिए केला खाएं 150 1
38 पेनिस स्किन के ड्राई होने के कारण 656 1
39 वीर्य को गाढ़ा बनाने वाले खाद्य पदार्थ का सेवन करें 425 1
40 स्वास्थ्य पर हस्तमैथुन के नुकसान 314 0
41 बच्चों को सर्दी जुकाम से राहत दिलाने के घरेलू नुस्ख़े 1,701 0
42 व्रत में खाते हैं कुट्टू का आटा, तो ये 5 जरूरी बातें आपके लिए 5,513 0
43 पेनिस पर नारियल तेल लगाने और मालिश करने के फायदे 7,513 0
44 धातु रोग की घरेलू दवा लौकी का जूस 451 0
45 प्रोटेक्‍शन के बिना गर्भवती होने से बचने के लिए बर्थ कंट्रोल पैच 205 0
46 डेंगू बुखार के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज 1,326 0
47 पानी न होने पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल अच्छा है 104 0
48 पीलिया होने पर घरेलु इलाज 9,234 0
49 ये रहा डार्क सर्कल का पर्मनेंट इलाज 121 0
50 केला और शहद की स्मूदी नवरात्रि व्रत के लिए 219 0