क्या इंसान सोचने से ज़्यादा हंसता है?

क्या इंसान सोचने से ज़्यादा हंसता है?

हंसी इंसान का ऐसा भाव है, जो पूरी दुनिया में ख़ुशी के जज़्बात बयां करने के लिए जानी जाती है. हर इंसान हंस सकता है. हर हंसी के अलग मायने होते हैं. कोई यूं ही हंस पड़ता है. किसी को गुदगुदी से हंसी आ जाती है. कोई मज़ाक़ कर के ख़ुद ही ठहाका लगा लेता है. तो, कोई दूसरे का जोक सुनकर ज़ोर से हंस पड़ता है. कभी किसी की उपलब्धि पर हंसी आती है. तो, कई बार किसी को मुश्किल में पड़ा देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते.

कुल मिलाकर ये कहें कि हंसी का इंसान के समाज और संवाद से गहरा ताल्लुक़ है, तो ग़लत नहीं होगा.

इंसान के सामाजिक प्राणी होने की मज़बूत धुरी है हंसी.

 

हंसीइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

बिना कोई शब्द कहे हम अपने भाव जब हंसी के ज़रिए बयां करते हैं, तो इस दौरान हमारी सीने की नसें फड़क उठती हैं. तभी चेहरे पर हंसी आती है.

यूं तो हम ये जानते-समझते हैं कि हंसी तब आती है, जब हम मसखरेपन की कोई बात सुनते हैं, जैसे कि कोई मज़ाक़ या जोक. लेकिन मामला इतना आसान नहीं. बल्कि हंसी तो साहब वो जज़्बा है, जो बहुत पेचीदा है.

हंसी का समाज के ताने-बाने से गहरा रिश्ता है. ये आस-पास के माहौल के हिसाब से ही निकलती है. अगर हम अकेले हैं, तो बमुश्किल ही हंसते हैं. इसके मुक़ाबले अगर हम दूसरे लोगों के साथ हैं, तो हंसने की उम्मीद क़रीब तीस गुना तक बढ़ जाती है.

आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि हम लोग सोचने से ज़्यादा हंसते हैं. तमाम रिसर्च से ये बात साबित हो चुकी है. लोगों से बातचीत के दौरान बीच-बीच में हंसी का दखल होता रहता है. हंसी हमारे संवाद का हिस्सा बन जाती है. अगर हम किसी से 10 मिनट बात करते हैं, तो, उस दौरान औसतन पांच बार हंसते हैं. बातचीत के दौरान वो इंसान ज़्यादा हंसता है, जिसने अपनी बात तुरंत ख़त्म की हो.

हंसीइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

अक्सर लोग ये सोचते हैं कि वो किसी और की बात पर हंसते हैं. यानी किसी की बात सुनकर प्रतिक्रिया में हंसते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. हक़ीक़त ये नहीं है. अक्सर हम अपनी बात कहकर ही हंस लेते हैं. और औसत निकाला जाए, तो इसकी संभावना ज़्यादा होती है कि हम अपनी बात पर हंसें.

ये तजुर्बे बताते हैं कि कई बार किसी से बात करते हुए हम ख़ुद हंस पड़ते हैं. तो, कई बार दूसरों की बात सुनकर हमें हंसी आ जाती है.

हंसीइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

हमारे क़ुदरती रिश्तेदारों में से एक चिंपैंजी पर हुए रिसर्च भी यही कहानी कहते हैं. चिंपैंजी खेल-कूद के दौरान ख़ुद ज़्यादा हंसते हैं. वहीं, जब उन्हें गुदगुदी की जाती है, तो भी वो हंस पड़ते हैं.

अफ़सोस की बात ये है कि इतना गहरा जज़्बात होने और इंसान के सामाजिक प्राणी होने में हंसी के अहम रोल के बावजूद, इस पर ज़्यादा रिसर्च नहीं की गई है. हालांकि अब वैज्ञानिक हंसी को लेकर संजीदा हो गए हैं. कई जगह हंसी पर रिसर्च हो रही है.

हंसीइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

इन रिसर्च से हमें ये पता चल सकता है कि इंसान का ज़बानों से क्या नाता है. हमारी भाषाएं कैसे विकसित हुईं, जब हम अपने जज़्बात बिना कुछ कहे भी बयां कर सकते थे. रिसर्च से हमारी जज़्बाती हालत के बारे में भी काफ़ी कुछ पता चल सकता है.

ख़ैर, ये रिसर्च तो होते रहेंगे. आप तो बस...हंसते रहिए...मुस्कुराते रहिए.

 
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
ये अपने बच्चों की जान क्यों ले रहे हैं? 1,165 4
रक्तचाप को संतुलित रखने में शिक्षा की भूमिका अहम है. 944 3
क्या फ्री टॉक टाइम या डेटा की तलाश में हैं आप 2,719 2
विक्रम साराभाई: जिन्होंने भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाया 1,631 2
महिला नागा साधुओं से जुड़ी ये रोचक बातें 10,195 2
क्या इंसान सोचने से ज़्यादा हंसता है? 2,344 2
कोरोना वैक्सीन आने के बाद क्या सब कुछ सामान्य हो जाएगा? 936 2
किस देश के लोग करते हैं दफ्तर में सबसे ज़्यादा काम? 1,138 2
नये मीडिया से जुड़ा एक जोखिम सामाजिक क़िस्म का 3,859 2
ऑनलाइन गुमनाम रहने की तरकीब 5,954 2
अब BSNL की न्‍यूनतम स्‍पीड होगी 2 mbps 4,356 2
भारत का अभियान : चंद्रयान-2 चला चाँद की ओर 2,445 2
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,810 2
क्या इंसानों जैसे होंगे भविष्य के रोबोट? 1,608 2
ब्रह्मांड की चौड़ाई - 93 अरब प्रकाशवर्ष 6,763 1
हिंदी भाषा के लिए गूगल बनाएगा सर्च आसान 3,943 1
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,326 1
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,424 1
भारत में वैज्ञानिकों ने डायनासोर के सैकड़ों अंडों को ढूँढ निकाला है 1,491 1
शव क़ब्रों से क्यों निकाल रहे हैं लोग? 4,482 1
सबसे ज़हरीला सांप, बिच्छू या घोंघा? 4,292 1
TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़ 2,708 1
ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता 1,370 1
भारतीय भाषा कहेगा माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना 3,433 1
'अलग-अलग सोएं खुश रहें' 1,082 1