ऑनलाइन गुमनाम रहने की तरकीब

ऑनलाइन गुमनाम रहने की तरकीब

इंटरनेट पर अगर कई कंपनियों की नज़रों से बच कर ब्राउज करना है तो वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क या वीपीएन का सहारा लें.
इन पर अगर अपने नाम से लॉग-इन नहीं किया जाए तो वाकई आपकी पहचान करना आसान नहीं होगा.
ऐसे समय में जब हर वक्त आपकी ऑनलाइन आदतों पर कंपनियां नज़र रख रही हैं, वीपीएन आपका सहारा बन सकते हैं.
आपके लिए बढ़िया वीपीएन वो है जो आपके ब्राउज़िंग का रिकॉर्ड अपने पास नहीं रखता है. आइये आपको कुछ ऐसे वीपीएन सर्विस के बारे में बताते हैं.
प्राइवेट इंटरनेट एक्सेस आपके लिए बहुत बढ़िया एन्क्रिप्शन का विकल्प देता है. अगर आप चाहें तो बिना एन्क्रिप्शन के भी काम कर सकते हैं.
अगर वीपीएन काम करना बंद कर दे तो स्क्रीन पर एक बटन को प्रेस करते ही आपका कनेक्शन बंद हो जाएगा.
ऐसे में आप किसी भी समय बिना एन्क्रिप्शन के सर्फ नहीं करेंगे. इस सर्विस के लिए आपको हर महीने करीब 450 रुपये खर्च करने होंगे.
वीपीएन सर्विस को अगर आजमाना है तो एक्सप्रेस वीपीएन पर आप काम कर सकते हैं.
30 दिन के लिए इसकी सर्विस को इस्तेमाल करके ये देख सकते हैं कि आपके काम के लायक है कि नहीं.
आपकी ब्राउज़िंग के बारे में कोई भी रिकॉर्ड नहीं होगा और आपके लिए 256-बिट एन्क्रिप्शन होगा.
इस्तेमाल करने वाले एक्सप्रेस वीपीएन की रफ़्तार को सबसे तेज़ मानते हैं.
लेकिन हर महीने के करीब 900 रुपये की खर्च के कारण जेब पर ये भारी पड़ेगा.
700 रुपये महीने खर्च करके टोरगार्ड पर भी आपको बहुत बढ़िया एन्क्रिप्शन मिलेगा.
जब आप इसकी सर्विस इस्तेमाल करेंगे तो आपको टोरगार्ड के सर्वर या गूगल के सर्वर इस्तेमाल करने का विकल्प है.
क्रिप्टोस्टॉर्म नाम का वीपीएन एन्क्रिप्शन, बढ़िया स्पीड जैसे फीचर देता है.
लेकिन जब आप उसकी सर्विस इस्तेमाल करना चाहेंगे तो आपको ऑनलाइन एक टोकन खरीदना होगा.
उस टोकन का इस्तेमाल करके आप क्रिप्टोस्टॉर्म के सिस्टम पर लॉग इन करके इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं.
450 रुपये से कुछ ज़्यादा हर महीने खर्च करके आपको इस सर्विस का फायदा मिल सकता है.
इन सभी वीपीएन सर्विस के लिए आपको हर महीने पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
हर महीने पैसे खर्च करके आप ऐसी कंपनियों से सुरक्षा की गारंटी लेते हैं.

नेटये सभी कंपनियां एन्क्रिप्टेड सर्विस ही आपको देती हैं और आपकी ब्राउज़िंग और पर्सनल जानकारी किसी की भी नज़र से दूर रखती हैं.
अगर पैसे खर्च किये बिना आप वीपीएन सर्विस चाहते हैं तो उसके लिए ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.
लेकिन उसके लिए आपको अपनी जानकारी की सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

 

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
Secret World of Primeval Rivers Lies Beneath Greenland Glacier 3,930 6
एन्टीबायटिक प्रतिरोधक एन्ज़ाइम मिला 2,699 6
अब BSNL की न्‍यूनतम स्‍पीड होगी 2 mbps 4,408 6
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,911 6
तो, ज़िंदगी का बड़ा फ़ैसला कब लिया जाना चाहिए? 1,674 5
RJio is choking our networks: telcos 5,199 5
लैपटॉप की बैटरी व मेमोरी बढ़ाएगा गूगल क्रोम 4,311 5
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,396 4
प्रकाश से भी तेज़ गति से होगी बात? 3,861 4
#Chandrayaan2: चांद पर जब चंद्रयान-2 उतरेगा तो क्या होगा 1,562 4
चंद्रयान 2: लॉन्चिंग से लेकर अब तक की पूरी कहानी। दी लल्लनटॉप शो 874 4
पूरे चेहरे का 'सफल' ट्रांसप्लांट 1,589 4
दुनिया का पहला डुएल फ्रंट कैमरा युक्‍त स्मार्टफोन 3,083 3
बारिश के लिए है आपका स्मार्टफोन? 3,969 3
हिंदी भाषा के लिए गूगल बनाएगा सर्च आसान 3,963 3
जब ख़त्म हुए डायनासोर, कैसा था पृथ्वी पर वो आख़िरी दिन? 2,377 3
घर जो खुद करेगा ढेरों काम 6,043 3
जब पृथ्वी पर अधिकतर प्रजातियां नष्ट हो गईं... 4,784 3
'अलग-अलग सोएं खुश रहें' 1,105 3
क्या ये इंसानों की नई प्रजाति है? 1,610 3
TRAI ने कहा, फोन की घंटी कितनी देर बजे, इसपर फैसला होना चाहिए 1,602 3
झूठ कैसे दिमाग में पनपता है 5,846 3
कृत्रिम समुद्री लहर बनाने वाली मशीन 5,497 3
नगालैंड में सिर काटने वाला क़बीला 1,197 3
पहला थ्रीडी प्रिंटेड ऑफिस 5,606 3