डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अमरीकी अंतरिक्ष यान डिस्कवरी को एक नए मिशन पर अंतरिक्ष में स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना किया है.

इसमें सात अंतरिक्ष यात्रियों के अलावा प्रयोगशाला के लिए आठ चूहे और सात टन उपकरण, खाद्य सामग्री और कल-पुर्ज़े भी भेजे गए हैं. डिस्कवरी को कैनेडी स्पेस सेंटर से शनिवार तड़के रवाना किया गया. इससे पहले ख़राब मौसम और अन्य तकनीकी कारणों से इसे भेजने की कोशिशों को दो बार स्थगित करना पड़ा था. डिस्कवरी का यह प्रक्षेपण आईएसएस के रख-रखाव और शोध सामग्री भेजने लिए 30वीं उड़ान है. वैज्ञानिक उपकरणों के अलावा इक फ़्रीज़र भी इसके साथ रवाना किया गया है. वैज्ञानिकों के स्वास्थ को क़ायम रखने के लिए इसमें एक सोने वाला कंपार्टमेंट, एक हवा साफ़ करने वाला उपकरण और एक ट्रेडमिल भी शामिल हैं. पृथ्वी से 355 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह स्पेस स्टेशन 10 वर्ष की मेहनत के बाद लगभग तैयार है. जब ये स्पेस स्टेशन अगले वर्ष के अंत तक या वर्ष 2011 के शुरू में तैयार हो जाएगा उस वक़्त तक अमरीका, रूस, यूरोप, कनाडा और जापान इस पर 100 अरब डालर ख़र्च कर चुके होंगे

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,560 8
'भारतीय एशिया के सबसे बड़े भुलक्कड़, कैब में टीवी तक भूल जाते हैं लोग' 950 7
इस ग्रह पर मिला पानी, जीवन भी मिलेगा? 1,711 6
जब पृथ्वी पर अधिकतर प्रजातियां नष्ट हो गईं... 4,702 6
सेक्स रॉफ्टः जब 101 दिनों तक नाव पर कैद रहे 11 लोग 2,434 6
नदी में बसे सहस्त्रलिंगो का रहस्य 5,048 6
जीमेल ने शुरू की ब्लॉक व अनसब्सक्राइब सेवा 4,086 6
फेसबुक के लिए फ्री इंटरनेट ऐप लाया रिलायंस 3,079 6
क्या शुक्र ग्रह में कभी इंसान रहते थे ? जानिए शुक्र ग्रह के इतिहास को 2,571 6
बढती ऊम्र की महिलाएं क्यों भाती है पुरूषों को- कारण 3,506 6
क्या हुवा जब Nasa ने एक बंदर को Space मे भेजा ? 1,740 6
नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले सभी लोग एलियन्स के वंशज है? 4,578 6
अब आसान नहीं झूठ बोलना ! 1,822 6
ख़तरनाक सुपरबग की सूची जारी 7,242 2
दुनिया का पहला डुएल फ्रंट कैमरा युक्‍त स्मार्टफोन 3,053 2
बारिश के लिए है आपका स्मार्टफोन? 3,923 2
तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर 1,693 2
शव क़ब्रों से क्यों निकाल रहे हैं लोग? 4,456 2
कपड़े बन जाएंगे कैमरा 1,383 2
लार्ज हेड्रान कोलाईडर 8,002 2
व्हाट्सऐप बना सिर दर्द मोबाइल कंपनियों के लिए 4,192 2
रक्तचाप को संतुलित रखने में शिक्षा की भूमिका अहम है. 921 2
स्मार्टफ़ोन है तो लिखने की ज़रुरत नहीं 3,931 2
मंगल ग्रह पर बहते पानी के सबूत: नासा 4,692 2
यदि आपका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है, तो .... 5,099 2