आंखों का सूखापन दूर करने के घरेलू उपाय

आंखों का सूखापन दूर करने के घरेलू उपाय

आँखों का सूखापन (Dry Eyes Syndrome) एक ऐसी बीमारी है जिसमें आँसू उचित मात्रा में आँख में नहीं पहुँच पाते और आँखों में नमी कम हो जाती है। यह आँखों की बहुत ही कष्टकारक समस्या है, इस समस्या में जलन, खुजली, किरकिरापन, आँखों को हमेशा मलते रहने की जरुरत महसूस होना, आँखों से पानी निकलना, आँखों का सिकुड़ कर छोटा हो जाना ये सब लक्षण पाए जाते है।

शुरूआत में आँखों का सूखापन सोने या घरेलू उपायों से ठीक हो जाते हैं लेकिन बार-बार ये समस्या होने पर नजरअंदाज करना आँखों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाकर आंखों का इलाज (Dry eye treatment) कराएं।

ड्राई आई सिंड्रोम या आँखों का सूखापन क्या है (What is Dry Eye Syndrome)

आयुर्वेद में ड्राई आई सिंड्रोम को शुष्क अक्षि कहा गया है। आहार में पोषक तत्वों की कमी और अनुचित जीवन-शैली के कारण शुष्क अक्षि की समस्या हो जाती है, इसमें नेत्र रुक्ष, लाल एवं देखने में कठिनाई होती है। शुष्काक्षि रोग यह वात, पित्त एवं रक्त के असंतुलन के कारण होता है जिसमें मुख्यत वात एवं रक्त की वृद्धि देखी जाती है।

ड्राई आई सिंड्रोम होने के कारण (Causes of Dry Eyes Syndrome)

आँखों में सूखापन या आँखों में नमी की कमी होने के पीछे बहुत सारे कारण होते हैं। जैसे-

  • ज्यादा देर तक कम्प्यूटर में काम करना।
  • कॉन्टैक्ट लेंस का दीर्घकालिक प्रयोग।
  • ए.सी. में अधिक देर तक बैठना।
  • प्रदूषण के कारण।
  • दर्द निवारक, उच्च रक्तचाप एवं अवसाद दूर करने वाली दवाओं का सेवन।
  • सूजन या विकिरण से आँसू, ग्रंथियों को पहुँचा किसी प्रकार का नुकसान जिसके चलते आँसूओं के उत्पादन में कमी हो जाती है।
  • विटामिन  की कमी।
  • बुढ़ापे के कारण, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में कई बार आँसूओं का उत्पादन घट जाता है।
  • मुँहासें के इलाज के लिए प्रयोग की जाने वाली आइसोट्रेटीनियोन दवाएं।
  • इंसान की आँखों में अश्रु पर्त (Tear film) होती है। ये टियर फिल्म तीन परतों से मिलकर बनती है। इस फिल्म की सबसे अंदरुनी व महीन परत को म्यूकस लेयर  कहा जाता है। आँसू पानी, सोडियम क्लोराइड, सूसन और प्रोटीन से मिल कर बनते है जिसमें पानी मुख्य रूप से मौजूद होते है।ड्राई आई सिंड्रोम में या तो आँख में आंसू कम बनने लगते है या फिर उनकी गुणवत्ता अच्छी नहीं होती। आँसू आँख के कॉर्निया एवं कन्जंक्टिवा को नम व गीला रख कर उसे शुष्कता से बचाते है।  साथ ही आँसू में संक्रमण से बचाव करने वाले एंटीबैक्टेरियल पदार्थ, जैसे, लाइसोसोम्स, लैक्टोफेरीन भी मौजूद होते है।टियर फिल्म की सबसे बाहरी परत को लिपिड या ऑयली लेयर कहा जाता है। लिपिड लेयर आँसू के उड़ने या सूखने की समस्या से बचाती है और आँख की पलकों को चिकनाई प्रदान करती है, जिससे किसी इंसान को पलक झपकने में आसानी होती है।

आँखों में पलकों के अंदरूनी कोनें में जब निकासी नलिकाओं में प्रवाह होता है, जो नाक के पिछले हिस्से से निकलता है। ड्राई आईस तब होती है जब आँसू का बनना और उसकी बाहर निकलने में संतुलन नहीं हो पाता है। सूखी आँखों वाले लोग या तो पर्याप्त आँसू पैदा नहीं करते या फिर उनके आँसू खराब गुणवत्ता के होते है।

ड्राई आई सिंड्रोम के लक्षण (Symptoms of Eye Dryness) 

ड्राई आई सिंड्रोम में आँखों के सूखेपन के अलावा भी बहुत सारे आम लक्षण होते हैं। चलिये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-

  • आँखों में सूखेपन के साथ जलन एवं खुजली होना।
  • आँखों में किरकिरापन व कुछ गिरा होने का आभास होना।
  • आंखों का धुंधलापन (Aankho ka dhundhlapan)
  • आँखों से पानी निकलना।
  • प्रकाश की असहनीयता।
  • आँखों का सिकुड़ कर छोटा हो जाना।
  • आँखों में थकान व सूजन।

ड्राई आई सिंड्रोम रोकने के उपाय (How to Prevent Dry Eye Syndrome)

आँखें प्रकृति का श्रेष्ठतम उपहार हैं अतः आँखों की देखभाल करनी चाहिये। आँखों को शुष्कता से बचाने के लिये अधिक देर तक कम्प्यूटर के सामने नहीं बैठना चाहिये या स्मार्ट फोन का अधिक प्रयोग, अधिक टी.वी. देखना, इन सबसे बचना चाहिये साथ ही आँखों में सीधी हवा न लगने दें, प्रदूषण एवं धूप में आँखों पर चश्मा लगाये।

आहार में सभी पोषक तत्वों को शामिल करें मुख्यत विटामिन ए जो कि आँखों के लिये बेहद जरूरी है। यदि कम्प्यूटर में अधिक देर तक काम करना भी पड़े तो कुछ समय के अन्तराल में आँखों को कुछ देर के लिये बन्द करके आराम दें और आँखों में गुलाब जल डालें और ठंडे पानी से आँखों को धोएं। इसके अलावा जीवनशैली और आहार मे भी कुछ बदलाव लाकर ड्राई आई सिंड्रोम के लक्षणों (Dry Eye Symptoms) को रोका जा सकता है-

  • ताजा फल, सब्जियाँ, साबुत अनाज और नट्स जिनमें ओमेगा 6 फैटी एसिड होते है। आवश्यक फैटी एसिड और पोषक तत्व आँखों के टियर फिल्म के पानी और तेल युक्त जलीय परतों के उत्पादन के लिए जिम्मेदार होता है।
  • शोध के अनुसार फैटी एसिड्स, विटामिन बी-6, विटामिन सी और डी को बढ़ाने से 10 दिनों के भीतर आँसू उत्पादन में वृद्धि होती है। विटामिन डी मुख्यत नट्स जैसे अखरोट में पाया जाता है।
  • व्यायाम की कमी, अस्वस्थ जीवनशैली कारक तत्व जैसे धूम्रपान, एल्कोहल का सेवन या अत्यधिक तनाव से बचे।
  • शुष्क आँख वाले रोगियों में पोटाशियम बहुत कम होता है। इसलिए गेहूँ के बीज, बादाम, केले, किशमिश, अंजीर और एवोकाडो शामिल है।

ड्राई आई सिंड्रोम से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्ख़े (Home Remedies for Dry Eyes Syndrome)

एलोवेरा जेल ऑंखों को करे मॉश्चराइज (Aloevera gel Benefits for Eye Dryness)

एलोवेरा जेल को पानी में मिलाकर इससे आँखों को धोए। इससे आंखों में सूखेपन के लक्षणों (Dry Eye Symptoms) में कमी आती है

 

आलू के स्लाइस ड्राई आई सिंड्रोम से दिलाये राहत (Potato helps in Treatment of Dry Eye Syndrome in Hindi)

आलू के दो टुकड़े काटकर इन्हें फ्रिज में रख दें। ठंडे हो जाने पर निकाल लें और अपनी आँखों पर 15-20 मिनट के लिए रखें। आंखों के सूखेपन के इलाज का यह सबसे कारगर घरेलू नुस्खा है।

महात्रिफलादि घृत ड्राई आई सिंड्रोम में लाभकारी (Mahatriphaladi Ghrit Beneficial in Eye Dryness in Hindi)

आयुर्वेद में वर्णित महात्रिफलादि घृत का दूध के साथ सेवन करें।

आँवले का रस पीने से ड्राई आई सिंड्रोम में फायदेमंद (Honey and Amla juice help to get rid from Dry Eye Symptoms in Hindi)

एक चम्मच शहद में आँवले का रस मिलाए और इसको पिए, इसे पीने से आंखों का सूखापन दूर होता है तथा यह नेत्र को अन्य संक्रामक रोगों से भी बचाता है।

गुलाब जल आँखों को नम रखने में करता है मदद (Rose water help to moisturize Eye in Hindi)

गुलाब जल आँखों को ठंडक  पहुँचाता है और आँखों में नमी बनाए रखता है। दिन में 3-4 बार आँखों में गुलाब जल डालें। गुलाबजल आंखों से जुड़ी कई समस्याओं के इलाज में फायदेमंद है।

खीरे का स्लाइस ड्राई आई सिंड्रोम में दिलाता है आराम (Cucumber helps in Treatment of Eye Dryness in Hindi)

खीरे के दो छोटे टुक़ड़ों को आँखों पर 10-15 मिनट के लिए रखें, इससे आँखों को ठंडक मिलती है।  

आँखों की गर्म सिकाई से ड्राई आई सिंड्रोम में मिलता है आराम (Hot compression in the eyes provide relief from Dry Eye Symptoms in Hindi)

आँखों में हल्का गर्म सेंक करने से भी आँखों के सूखेपन में राहत मिलती है।

अरंडी के तेल से दूर करें आंखों का सूखापन (Castor Oil Benefits for Dry Eye Syndrome in Hindi)

अरंडी का तेल आँखों के रूखेपन को दूर करने में में मदद करता है क्योंकि अरंडी का तेल आँखों में नमी को लाकर रूखेपन को कम करता है अरंडी का तेल को आभ्यन्तर उपयोग करने से भी आँखों के रूखेपन में आराम देता है।

आंखों का सूखापन दूर करने में सहायक है नारियल तेल (Coconut Oil Benefits for Eye Dryness in Hindi)

 नारियल का तेल एक नेचुरल लुब्रीकेंट का काम करता है जिससे इसका उपयोग करने से आंखों का रूखापन दूर करने में मदद मिलती है। अगर आप भी आंखों के सूखेपन से परेशान हैं तो नारियल तेल का उपयोग करें. उपयोग सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क करें।

 

डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए (When to see a Doctor)

आँखों के सूखेपन की वजह से जलन, खुजली और धुंधला दिखाई देने जैसे लक्षण (dry eye symptoms) नजर आते हैं जिससे किसी भी कार्य को करने में परेशानी होती है। प्रकाश के प्रति असहनीयता एवं आँखों में किरकिरापन व्यक्ति की सामान्य दिनचर्या में बाधा पहुँचाता है। यदि घरेलू उपचार करने से 4-5 दिन के भीतर आराम नहीं मिलता तो डॉक्टर के पास जाकर आंखों के सूखेपन का इलाज (dry eye treatment ) कराएं।

 
Vote: 
No votes yet
Pro: 

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 आप लिंग को योनि में कैसे डालते हैं? 28,832 21
2 गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के उपाय 544 8
3 पति पत्नी के बीच में लड़ाई होने का कारण 414 7
4 लड़की के गर्लफ्रेंड बनने के इशारे 654 7
5 शरीर में शुगर है तो जान ले ये संकेत 271 6
6 नारियल के तेल से लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए इसे कैसे इस्तेमाल करें? 3,825 6
7 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 62,269 6
8 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,586 5
9 मूंग की खेती इस प्रकार करें 8,426 5
10 रात में दूध पीने के फायदे 7,632 5
11 चुंबक चिकित्सा क्या है इसके लाभ ,सावधानियां और दुष्प्रभाव 8,195 5
12 लिंग से बदबू आने के कारण और इलाज 1,253 5
13 दुनिया का सबसे मीठा फल अंजीर है। 6,625 5
14 मोगरे के फूलों से कैंसर से बच सकते है 5,667 4
15 हनीमून पर अच्छे कपड़े पहने 1,254 4
16 कान दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज 1,281 4
17 बर्फ वाला पानी गर्मी में क्यों नहीं पीना चाहिए 252 4
18 कैसे जाने कि लड़का मुझसे प्यार करता है 482 4
19 दोस्त बनाने के सबसे आसान तरीके 8,493 4
20 अगर लड़की आपकी गर्लफ्रेंड तरह काम करे 567 4
21 अगर लड़की आपको निकनेम दे तो वह गर्लफ्रेंड बनना चाहती है 283 4
22 मौसमी को खाने और मौसमी के जूस को पीने के फायदे और नुकसान 13,995 4
23 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 714 3
24 लड़की दे ये 8 संकेत तो समझ जाएँ वो आपसे प्यार करती हैं 422 3
25 संभोग के बाद दर्द का कारण यौन संक्रमण 281 3
26 अगर लड़की को हुआ है आपसे प्‍यार तो करेगी ये सब चीज़ें 294 3
27 लड़कियां इन इशारों से जाहिर करती हैं सेक्स की इच्छा 4,820 3
28 मुंहासे दूर करने में बहुत फायदेमंद है ये घरेलू उपाय 1,172 3
29 फाउंडेशन लगायें जो फुल कवरेज देता है 279 3
30 आयुर्वेद में गाय के घी को अमृत समान बताया गया है 12,637 3
31 पथरी के लक्षण और पथरी का इलाज 16,239 3
32 खांसी के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज 1,478 3
33 गूलर के औषधीय गुण 384 3
34 हनीमून क्या है? 369 3
35 खटमल भगाने के घरेलू तरीके 2,746 3
36 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 323 3
37 गाजर खाने के फायदे 4,137 3
38 लिंग से बदबू आने के कारण क्या है? 872 3
39 पेनिस पर नारियल तेल लगाने और मालिश करने के फायदे 9,351 2
40 इसलिए छोटे कद की लड़कियों से सम्बन्ध बनाना ज्यादा पसंद करते है लड़के 31,378 2
41 सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय 991 2
42 स्वाद से भरपूर पोहे खाने के लाभ और फायदे 13,762 2
43 सर दर्द से राहत के लिए करें ये घरेलु उपचार 7,315 2
44 कैसे पहचाने की आप ज्यादा पानी पी रहे है 337 2
45 मैसेज के रिप्लाई से लड़के के दिल की बात जाने 403 2
46 पक्का आम खाने के फायदे 3,896 2
47 मेकअप करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप 300 2
48 पेट साफ करने का घरेलू उपाय 246 2
49 लिंग को बड़ा लम्बा और मोटा करने के घरेलू उपाय 214,169 2
50 लड़की लड़का में स्किन कलर को देखती है 806 2
51 करेला स्वस्थ के लिए किस प्रकार लाभदायक 7,013 2
52 यौन संचारित बीमारी(एसटीडी) से बचने के लिए कंडोम का सही इस्तेमाल करें 200 2
53 जिस पेड़ के नीचे बैठने से शोक नहीं होता, उसे अशोक कहते हैं, 5,442 2
54 लड़की को हुआ है आपसे प्‍यार तो आपके साथ ज्‍यादा समय बिताना चाहेगी 218 2
55 पेट की ख़राबी से निजात पाने के घरेलू उपाय 864 2
56 अपने शरीर के बारे में सहज महसूस न करना 381 2
57 सच्चे प्यार की क्या पहचान है? 435 2
58 SSRIs (चयनात्मक सेरोटोनिन रीपटेक इनहिबिटर्स) और ट्राईसाइक्लिक एंटीडिपेंटेंट्स 518 2
59 इंडियन गर्ल का आपको देख कर बालों को सवारना है लाइक करने के संकेत 332 2
60 पेट की गैस से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू उपाय 1,827 2
61 पति पत्नी की लड़ाई का उपाय 401 2
62 बालों को झड़ने से रोकने के लिए तेल 201 2
63 गूलर के पेड़ की पहचान 747 2
64 कब्ज और पेट साफ रखने के आसान घरेलू उपाय 11,042 2
65 प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे सही उम्र क्या है? 391 2
66 कैसे जाने कि वो मुझसे प्यार करता है 409 2
67 लड़कों की ऑंखें सबसे ज्यादा पसंद करती है लड़कियां 372 2
68 खून की कमी होने पर करें उपाय 6,540 2
69 पुत्र प्राप्ति के लिए हमें क्या करना चाहिए, जानें लड़के का गर्भ धारण करने के लिए क्या करें 460 2
70 कील-मुँहासों के दाग से छुटकारा पाने के घरेलू उपचार 1,011 2
71 महिला कामोत्तेजना के शारीरिक लक्षण स्टेप 3: कामोत्तेजना का चरम सुख 759 2
72 हैंड सैनिटाइजर और हैंडवाशिंग में से कौन बेहतर हैं? आइये पता लगते हैं 158 2
73 मोटपा घटाने के लिए अनेक घरेलू उपाय 581 2
74 गर्भवती होने के लिए कब करें सेक्स का उदाहरण 3: 376 2
75 मौसमी का जूस पीने के फायदे 14,438 2
76 बिस्तर पर पति पत्नी के बीच खत्म हो जाती है लड़ाई 573 2
77 हाथ-पैरो का सुन्न हो जाना और हाथ और पैरो में झनझनाहट होना जानें इस प्रकार 28,002 2
78 पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी होती है? 341 2
79 यौन रोगों के लक्षण 299 2
80 साबुन और पानी से हैंडवाशिंग करना हैंड सैनिटाइजर से बेहतर क्यों है? 172 2
81 मुंह के छाले दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय. 2,494 2
82 गुड हसबैंड क्वालिटीज़ 227 2
83 व्रत में खाते हैं कुट्टू का आटा, तो ये 5 जरूरी बातें आपके लिए 5,715 1
84 दूध की मलाई खाने के फायदे और नुकसान 266 1
85 डैंड्रफ या रूसी से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू नुस्खे 2,019 1
86 दिन में कितने घंटे सोना चाहिए 311 1
87 शुक्राणु की जाँच के तहत अच्छा नमूना कैसे प्राप्त करे 342 1
88 लड़के के दिल की बात कैसे जाने 323 1
89 स्मेग्मा (Smegma) 1,305 1
90 स्‍तन बड़ा करने के लिए अंकुरित अल्‍फाल्‍फा 2,764 1
91 सेक्स क्षमता में कमजोरी के कारण 309 1
92 शीघ्र स्खलन से बचने का उपाय अधिक चिंता 252 1
93 पानी न होने पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल अच्छा है 189 1
94 लगातार जननांग उत्तेजना विकार का निदान 390 1
95 लड़कियों को 'इन दिनों' यौन संबंध बनाने में आता है सबसे अधिक आनंद 29,830 1
96 बेवफा औरत की पहचान 319 1
97 बढ़ती उम्र के कारण कम होती है यौन इच्छा 254 1
98 अंडकोष क्या है 342 1
99 पालक खाने से हिमोग्लोबिन बढ़ता है 2,632 1
100 सुबह उठ के पहले क्या खाना चाहिए ? 514 1