संपर्क : 7454046894
रक्तदान से होने वाले फायदे
Submitted by hayatbar on 16 July 2019 - 12:56pm

- यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से रक्तदान करता है तो उसको काफी हद तक हार्ट सम्बंधी बीमारी होने का खतरा बहुत कम हो जाता है। डॉक्टर्स के मुताबिक रक्तदान से खून पतला होता है, जोकि हृदय के लिए अच्छी बात होती है।
- यदि किसी के शरीर में आयरन की अतिरिक्त मात्रा है तो वह उसके लीवर और किडनी में जमा होता रहता है। यदि ऐसे व्यक्ति नियमित रूप से रक्तदान करते हैं तो उसके शरीर में आयरन का लेवल कंट्रोल में रहता है और वह व्यक्ति विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होने से बच जाता है।
- रक्तदान करने से शरीर से मौजूद बहुत से विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। साथ ही शरीर में नई रेड सेल्स की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिसके कारण उस व्यक्ति को कैंसर होने का खतरा नहीं होता और अन्य बीमारियां होने की संभावाना भी कम रहती हैं।
- यदि कोई मोटापे से परेशान है, तो रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि मोटे व्यक्ति का रक्तदान करने से उसके शरीर के उच्च रक्तचाप को कम करता है और नए रक्त का निर्माण करता है, जिससे ज्यादा वजन वालो का वेट लाॅस होता है और वजन मेंटन रहता है।
- रक्तदान करने से आपकी खूबसूरती में भी इजाफा होता है। जी हां जब रक्तदान करते हैं तो नया रक्त और नयी सेल्स बनती है, जिससे स्किन साफ और सुंदर बनती है, ये चेहरे के मुंहासों, उनके दाग को कम कर चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाता है।
- स्वेच्छा से रक्तदान करने पर सबसे बड़ा फायदा कहे या खुशी जो मिलती है वो है अपने रक्त की बूंद से किसी को नया जीवन उपहार स्वरूप देना। रक्तदान से आपको अंदर से जो शांति व सुकून मिलेगा वो आपको किसी तीर्थ-स्थान पर जाकर भी नहीं मिल सकता है।
Vote: