हार्टफेल से बचाएगा एरोबिक एक्‍सरसाइज

एरोबिक एक्‍सरसाइज

हार्ट फेल हो जाना, एक गंभीर बीमारी है और इसका इलाज होना असंभव है। यह सिंड्रोम, कार्डिक आउटपुट की कमी के द्वारा सामने आती है जिससे रोगी को मरीज को सांस लेने में समस्‍या होने लगती है और दिल रूक जाता है व मृत्‍यु हो जाती है। 

हाल ही में चूहों पर किए गए एक अध्‍ययन के मुताबिक, एरोबिक एक्‍सरसाइज; जैसे - ब्रिस्‍क वॉकिंग, रनिंग, जॉगिंग या स्‍वीमिंग, हार्ट फेल में कार्डिक प्रोटीन क्‍वालिटी कंट्रोल सिस्‍टम को रिस्‍टोर करने के लिए संभावित है। 

अध्‍ययनकर्ताओं के अनुसार, हार्ट फेल हो जाने के बावजूद, यह मल्‍टी-फैक्‍टोरियल सिंड्रोम की तरह दिखता है, कई अध्‍ययनों के द्वारा एक कॉमन प्‍वाइंट को हार्ट फेल होने वाले इंसानों और जानवरों दोनों ही में कार्डिक सेल्‍स में पाया गया है कि उनमें ''बैड प्रोटीन'' का संचय था। 

प्रोटीन, कार्यकर्ताओं की तरह होते हैं जो कि शरीर में कई रासायनिक प्रक्रियाओं के लिए जिम्‍मेदार होते हैं और इनकी आवश्‍यकता शरीर की कोशिकाओं को स्‍वस्‍थ रखने में होती है। प्रोटीन, अमीनो एसिड के क्रम के द्वारा गठित होती हैं जो कि गठन के बाद प्रोटीन बन जाती है और शरीर के लिए कार्य करना शुरू कर देती हैं। विकास प्रक्रिया के दौरान, हमारी कोशिकाएं, एक प्रोटीन क्‍वालिटी कंट्रोल सिस्‍टम का विकास करती हैं जो कि शरीर में सिर्फ अच्‍छे प्रोटीन को ही रहने देता है और बुरे प्रोटीन को खत्‍म कर देती है। 

ब्राजील में साओ पाओलो विश्वविद्यालय से लुइज़ एच एम बोज़ी ने इस पूरे अध्‍ययन को किया और पाया कि जिन चूहों की मृत्‍यु, हार्ट फेल होने से हुई है उनमें बैड प्रोटीन पाया गया यानि कहीं न कहीं उनके प्रोटीन क्‍वालिटी कंट्रोल सिस्‍टम में कमी आ गई थी। कोई भी फार्मालॉजिकल थेरेपी, प्रोटीन क्‍वालिटी कंट्रोल सिस्‍टम को टारगेट नहीं करेगा। इसके अलावा, एरोबिक एक्‍सरसाइज ट्रेनिंग को कार्डिक प्रोटीन क्‍वालिटी कंट्रोल को रिस्‍टोर करने के लिए पाया गया, जो कि शरीर में संचित बेकार की प्रोटीन में कमी करने से सम्‍बंधित था।

एरोबिक एक्‍सरसाइज ट्रेनिंग, हार्ट फेल जानवरों में कार्डिक फंक्‍शन को सुधारने में भी सक्षम है जिसका उल्‍लेख, जर्नल ऑफ सेलुलर एंड मॉलिक्‍यूलर मेडीसिन में किया गया। 

इसके अलावा, पूरी दुनिया में कुल 20 मिलियन लोगों को अनुमानत: हार्ट फेल की समस्‍या होती है और दिनों-दिन यह स्थिति गंभीर ही होती जाती है। जनसंख्‍या के साथ-साथ इस समस्‍या का बढ़ना भी लाज़मी है क्‍योंकि लोग, अपने स्‍वास्‍थ्‍य के बजाय प्रतिस्‍पर्धा पर ध्‍यान देंगे। बेहतर है कि एरोबिक व्‍यायाम से अपने स्‍वास्‍थ्‍य और दिल को बेहतर बनाया जाएं।

Source: hindi.boldsky.com

 

Vote: 
0
No votes yet

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 60,780 32
2 पेनिस पर नारियल तेल लगाने और मालिश करने के फायदे 9,196 7
3 ये इंजेक्शन बाप बनने से रोकेगा 4,495 6
4 हंसने के फायदे 299 6
5 खाने का समय और मोटापा 4,105 6
6 आसान नहीं है सच्चा प्यार मिलना, इन 5 बातों से होती है सच्चे प्यार की पहचान 598 6
7 पुत्र प्राप्ति के लिए हमें क्या करना चाहिए, जानें लड़के का गर्भ धारण करने के लिए क्या करें 331 6
8 आयु 10-12 वर्ष वर्ष के बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन 266 5
9 वीर्य रिसाव से जुड़े मिथक 294 5
10 लड़की या औरत को कैसे गर्म करें घरेलू उपाय 36,717 5
11 फ्रेंडशिप डे क्या है 547 5
12 दूध और डेयरी प्रोडक्ट में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा 269 5
13 आप लिंग को योनि में कैसे डालते हैं? 27,609 5
14 दर्दनाक स्खलन का कारण हो सकती है पुडेंडल न्यूरोपैथी 258 4
15 पैरों में सूजन के लक्षण, कारण और घरेलू नुस्खे 699 4
16 हनीमून वाली जगह पर नेट से रिसर्च कर लें 271 4
17 शीघ्रपतन को दूर करने के आसान घरेलू उपाय 494 4
18 फ्रेंडशिप डे क्या है 242 4
19 सुबह उठ कर कैसा पानी पीना चाहिए 4,602 4
20 निल शुक्राणु से बचाव 261 4
21 ख़ूबसूरती के फायदे ही नहीं नुकसान भी होते है! 6,987 4
22 इसका मेरे लिए क्या अर्थ है? 289 4
23 सही उम्र में सेक्स शिक्षा महत्वपूर्ण क्यों है? 473 4
24 दवाएं जो बन गई थीं दर्द 6,840 4
25 फ्रेंडशिप डे की शुरुआत कब हुई थी 373 4
26 सेक्स क्या होता है, कैसे किया जाता है 2,676 4
27 जानें किन कारणों से फैलता है टीबी रोग और किसे होता है ज्यादा खतरा 135 4
28 शादी में जाइए, थोड़ा खाइए और थो़ड़ा फेंकिए... 3,767 4
29 अगर लड़की आपकी गर्लफ्रेंड तरह काम करे 408 4
30 दिन में सोने के फायदे और नुकसान 290 4
31 आयु 0-2 वर्ष के बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन 261 4
32 नवरात्रि में शारीरिक संबंध बनाना कितना सही और कितना गलत 442 3
33 परिवार के लिए बुरा है मम्मी-पापा का मोबाइल 3,781 3
34 आयु 6-9 वर्ष वर्ष के बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन 289 3
35 लिंग में खुजली के अन्य कारण 194 3
36 फ्रेंडशिप डे क्या है 391 3
37 टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) के लक्षण, कारण, घरेलू इलाज और परहेज 1,664 3
38 रक्तचाप कम होने पर उपाय 2,953 3
39 बच्चा कैसे होता है 668 3
40 पहली नजर में लड़कियां लड़कों की आंखें नोटिस करती हैं 303 3
41 पीलिया कैसा भी हो जड़ से खत्म करेंगे 19,995 3
42 शारीरिक सम्बन्ध के समय ये होती है महिलाओं की प्रबल इच्छाएं 9,371 3
43 अंडकोष में गांठ की जाँच 490 3
44 सिफलिस (उपदंश) के बाद यौन संबंध कब सुरक्षित है – 239 3
45 टीबी से कैसे करें बचाव, क्या हैं लक्षण, जानें सब. 10,427 3
46 खांसी के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज 1,397 3
47 चैटिंग करना है रोमांस करने का तरीका 295 3
48 आयुर्वेद दोहे 6,220 3
49 व्रत के दौरान कितने अंतराल पर क्या खाएं 4,433 3
50 शिलाजीत के लाभ 4,168 3
51 ऐसे जानें अगर लड़की आपके साथ रिलेशनशिप में सीरियस है 345 3
52 लड़की आपकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती है यदि वह आपकी ओर झुकती है 222 3
53 सेब खाने के फायदे 5,104 3
54 ज़ुकाम में करें चमत्कारी फायदा – घरेलु नुस्खे 464 3
55 ये था आयु का औसत 347 3
56 देवदार के कुछ लाभ 3,903 3
57 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 522 2
58 यौन कमजोरी को दूर करने के आसान उपाय लहसुन का सेवन 439 2
59 थायराइड के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज 1,633 2
60 डेंगू बुखार के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज 1,414 2
61 भीगे हुए चने 175 2
62 चंदन के फायदे 4,670 2
63 नामर्दी से बचने के उपाय 537 2
64 लड़की कब सेक्स करने देती है? 869 2
65 सुबह उठ के पहले क्या खाना चाहिए ? 477 2
66 लिंग वृद्धि की प्रक्रिया 777 2
67 दिन में सोने के फायदे 211 2
68 योनि से सफेद पानी 220 2
69 लड़के का आपको छुप छुप कर देखना 744 2
70 किशमिश 291 2
71 मोच के उपाए 5,035 2
72 डिटॉक्सिफिकेशन कैसे काम करता है 286 2
73 दूध का पाचन होने में कितना समय लगता है? 3,185 2
74 हेल्‍दी सेक्‍स के लिए इतनी देर तक होना चाहिए इंटरकोर्स 440 2
75 किसी दूसरे लड़के से बात करने पर उसका जेलस होना 438 2
76 एंटीबायोटिक दवाएं 186 2
77 रात में बार-बार भूख लगने की आदत, इस गंभीर बीमारी का है संकेत 6,106 2
78 बिना दवा के किडनी को स्वस्थ कैसे रखेंगे 5,343 2
79 शरीर की गांठ के उपचार 358 2
80 मैसेज के रिप्लाई से लड़के के दिल की बात जाने 216 2
81 आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाने के 3 आसान कदम: युगलों के लिए 1,247 2
82 लड़के भी चाहते है अपनी फीलिंग्स को शेयर करना 240 2
83 हनीमून पर एक दूसरे के साथ अधिक समय बिताएं 196 2
84 शुक्राणु की जांच (सीमेन एनालिसिस टेस्ट) स्पर्म टेस्ट क्या है, कीमत, आवश्यकता 346 2
85 कैसे फैलता है ये संक्रमण 192 2
86 कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के पांच सबसे कारगर उपाय 3,490 2
87 आपका रसोई घर बनाम दवाखाना 9,207 2
88 वायरल बुखार के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज 894 2
89 हस्तमैथुन क्या है? 305 2
90 स्खलन में देरी क्या है, लक्षण, कारण, उपचार और बचाव 224 2
91 कैंसर, बीमारी नहीं बिजनेस है, जानें चौंकाने वाला सच 4,575 2
92 रोज संबंध बनाने के फायदे 271 2
93 नींद में चलना 5,337 2
94 सेक्स के दौरान गर्लफ्रेंड को संतुष्ट करने के लिए इशारों को समझना है जरूरी 251 2
95 स्वास्थ्य क्या है जाने और एक प्रकार के विज्ञान की तरह 3,977 2
96 फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है 285 2
97 खाना खाने के बाद भी लग जाती है भूख तो ये गलत आदतें हैंं जिम्‍मेदार 121 2
98 परफ्यूम वैलेंटाइन गिफ्ट फॉर बॉयफ्रेंड 232 2
99 आखों के काले घेरे दूर करिये 7,673 2
100 गिफ्ट देकर रोमांस करे 214 2