नए डायनासोर

नए डायनासोर

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में खुदाई के दौरान वैज्ञानिकों को डायनासोर की तीन नई प्रजातियों के जीवाश्म मिले हैं.

पीएलओएस वन पत्रिका में वैज्ञानिकों ने लिखा है कि इन तीनों में से एक ज़बर्दस्त शिकारी हुआ करता था जिसके दोनों पंजों में बड़े बड़े नाखून हुआ करते थे.

बाकी दोनों डायनासोर शाकाहारी हैं जिसमें से एक ज़िराफ़ जैसा ऊंचा था जबकि तीसरा दरियाई घोड़े के आकार का हुआ करता था.

ये तीनों ही जीवाश्म क़रीब दस करोड़ वर्ष पहले के हैं और पत्थरों के बीच दबे हुए मिले हैं. इन तीनों का नाम ऑस्ट्रेलिया के लोकप्रिय गीत वाल्टजिंग माटिल्डा के चरित्रों पर रखे हैं.

इनमें से मांसाहारी डायनासोर को बैंजो नाम दिया गया है जिसकी फुर्ती चीते जैसी हुआ करती थी. जबकि बाकी दोनों डायनासोर टिटैनोसोर प्रजाति के बड़े जानवर माने गे हैं.

ज़िराफ़ जैसी ऊंची आकृति वाले डायनासोर को क्लैंसी नाम दिया गया है जबकि मोटे डायनासोर को माटिल्डा.

डायनासोरों के बारे में यह जानकारियां पीएलओएस वन पत्रिका में छपी हैं.

इनके बारे में घोषणा करते हुए ऑस्ट्रेलियन एज़ ऑफ डायनोसॉर्स म्यूज़ियम ऑफ नैचुरल हिस्ट्री की अन्ना ब्लिग ने कहा कि ये खोज ऑस्ट्रेलिया की प्रीहिस्ट्री की जानकारी में बेहद अहम भूमिका निभाने वाली हैं.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने ब्लिग के हवाले से कहा है कि इस खोज ने 1981 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को दुनिया भर के डायनासोर मानचित्र पर ला दिया है.

 
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
अंतरिक्ष में सबसे ज़्यादा कचरा किसने फैलाया 2,099 4
तो, ज़िंदगी का बड़ा फ़ैसला कब लिया जाना चाहिए? 1,651 3
महिला नागा साधुओं से जुड़ी ये रोचक बातें 10,239 3
TRAI ने कहा, फोन की घंटी कितनी देर बजे, इसपर फैसला होना चाहिए 1,496 2
किस रंग की कार दुनिया में सबसे ज़्यादा बिकती है? 3,678 2
पीरियड्स में महिलाओं का दिमाग तेज़ हो जाता है? 1,539 2
Secret World of Primeval Rivers Lies Beneath Greenland Glacier 3,898 1
नेटवर्क स्पीड जाँचिए और शिकायत करिए 4,662 1
हवाख़ोर योगी विज्ञान के लिए अबूझ पहेली 5,238 1
ब्रिटेन में पलकों का प्रत्यारोपण 1,802 1
चंद्रमा पर भी आते हैं भूकंप 6,690 1
'अलग-अलग सोएं खुश रहें' 1,090 1
सनस्क्रीन आपके लिए कितना सुरक्षित है? 1,374 1
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,121 1
'भारतीय पेंट्स हैं ख़तरनाक' 1,877 1
आकार में है सफलता की कुंजी 1,901 1
फेसबुक पर लागू हुए अब ये कड़े नियम 2,623 1
चीन का वो स्कूल जहां डेटिंग सिखाई जाती है 1,462 1
किस देश के लोग करते हैं दफ्तर में सबसे ज़्यादा काम? 1,146 1
फरवरी 2018 के बाद सरकार बंद करेगी ये सिमकार्ड 5,254 1
शरीर के अंदर देखने वाला कैमरा तैयार 4,894 1
ऑनलाइन गुमनाम रहने की तरकीब 5,966 1
अब 'भेजा-टू-भेजा' भेज सकेंगे ईमेल! 1,199 1
IBM ने बनाई 2000 सूर्य की ऊर्जा इकट्ठा करने वाली तकनीक 3,523 1
दिमाग को पढ़ लेगा कंप्यूटर 1,375 1