TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़

TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़

फेसबुक सर्विस को ट्राई ने आड़े हाथों लिया है और फटकार लगाई कि वे लोगों का प्रवक्ता न बने। वहीं फेसबुक ने भी ट्राई पर आरोप लगाया है कि हम फेसबुक के जरिए जो मेल भेज रहे हैं उसे ट्राई ने ब्लॉक कर दिया है। फेसबुक के मुताबिक फ्री बेसिक्स पर फेसबुक के जरिए लोग मेल भेज रहे हैं। ट्राई ने इस बारे में 18 जनवरी को फेसबुक को पत्र भेजा है।

फेसबुक ने जो जवाब ट्राई को भेजा उसके मुताबिक, ट्राई ने ही फेसबुक से लोगों से दोबारा जवाब मांगने को कहा। गौरतलब है कि फेसबुक ने फ्री बेसिक्स को लांच किया था और इसके तहत चुनिंदा साइट्स फ्री दी जा रही थी। फ्री बेसिक्स के लिए फेसबुक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ करार किया था। लेकिन फ्री बेसिक्स के नेट न्यूट्रैलिटी के खिलाफ होने के कारण इसका भारी विरोध हुआ था। हालांकि ट्राई ने फिलहाल फ्री बेसिक्स पर रोक लगा रखी है।

उधर, टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के आरोप पर एक बार फिर से कहा है कि वो अभी ट्राई की सिफारिशों का इंतजार कर रहे हैं उसके बाद ही फ्री बेसिक्स पर कोई फैसला लेंगे।

क्या है फ्री बेसिक्स? आपसे क्या 'छिपा' रहा फेसबुक?

फेसबुक के साथ रिलायंस कम्युनिकेशंस एक ऐप्लिकेशन के जरिए 'फ्री बेसिक्स इंटरनेट सर्विस' दे रही थी। इस सर्विस को रिलायंस ने इसी साल अक्टूबर में लांच किया था। ट्राई के आदेश के बाद फिलहाल रिलायंस ने इसे होल्ड पर रख दिया है। फेसबुक ने पहले इस सर्विस को 'इंटरनेट डॉट ओआरजी' के नाम से लांच किया था, जिसे अब 'फ्री बेसिक्स' नाम से पेश किया जा रहा है।

 

 

 

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,354 1
सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी 2,858 1
अब फेसबुक फ्रेंड्स दिलाएंगे लोन 2,841 1
ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता 1,356 1
World Blood Donor Day: रक्तदान और उससे जुड़े मिथकों का सच 2,405 1
क्या फ्री टॉक टाइम या डेटा की तलाश में हैं आप 2,707 1
दक्षिण अफ़्रीका: मानव जैसी प्रजाति की खोज 4,592 1
सबसे कारगर दवा पर भी भारी मच्छर 2,198 1
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,078 1
भारत में मिला घोंसले बनाने वाला मेंढक 1,988 1
नासा ने बनाया नया अंतरिक्ष इंजन 3,470 1
वेबसाइट पर कैमरे से लॉग इन करें 2,756 1
गुदगुदी करने पर आदमी की तरह क्यों हंसते हैं चिम्पैंज़ी? 2,061 1
'भारतीय पेंट्स हैं ख़तरनाक' 1,846 1
आकार में है सफलता की कुंजी 1,882 1
स्मार्टफोन, टैबलेट को बनाएं अपना दफ़्तर 4,124 1
आपके घर में ये स्मेल आती हैं तो सतर्क हो जाएं 1,537 1
क्या जूस पीने से सेहत ठीक रहती है? 1,538 1
चंद्रयान 2: लॉन्चिंग से लेकर अब तक की पूरी कहानी। दी लल्लनटॉप शो 842 1
वाई-फाई के माध्यम से लोगों की सटीक गिनती 3,257 1
टिकटॉक वाली कंपनी जल्दी बनाएगी स्मार्टफोन 1,201 1
सांस लेने के आकृति को शाब्दिक रूप देने की डिवाइस 3,001 1
LG वॉलपेपर टीवी जिसे आप दीवार पर चिपका सकेंगे 8,261 1
गोली खाइए, और शुक्राणुओं को 'नजरबंद' कीजिए 1,344 1
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,568 0