3 सूर्योदय, सूर्यास्त वाले बड़े ग्रहो की खोज

3 सूर्योदय, सूर्यास्त वाले बड़े ग्रहो की खोज

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से 340 प्रकाशवर्ष दूर और बृहस्पति ग्रह के द्रव्यमान से चार गुना वजनी एक नये ग्रह की खोज की है जो तीन तारों की परिक्रमा लगाता है और मौसमों के अनुरूप हर दिन तीन बार सूर्योदय और सूर्यास्त का दीदार करता है।

तारामंडल सेंटोरस में स्थित और पृथ्वी से करीब 340 प्रकाशवर्ष दूर स्थित एचडी 131399एबी ग्रह करीब 1.6 करोड़ साल पुराना है। इस तरह यह आज तक खोजे गये सबसे नये ग्रहों में से एक है। अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ अरिजोना में सहायक प्रो. डेनियल अपाई ने कहा, ‘एचडी 131399एबी उन एक्सोप्लेनेट्स में से एक है जिसकी सीधी तस्वीर ली गयी और यह इस तरह के रोचक गतिशील विन्यास में पहला है।’

एचडी 131399एबी की खोज करने वाले अपाई के अनुसंधान समूह में पीएचडी के प्रथम वर्ष के छात्र केविन वाग्नेर ने कहा, ‘550 पृथ्वी-वर्ष तक कायम रहने वाले ग्रह की कक्षा के करीब आधे हिस्से के लिए आसमान में तीन तारे दृष्टिगोचर हैं, दो धुंधले तारे हमेशा बहुत करीब होते हैं और सबसे चमकदार तारे से पूरे साल अलग होते हुए बदलते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘ग्रह के वर्ष के अधिकतम हिस्से के लिए तारे एक दूसरे के करीब दिखाई देते हैं जिससे हर दिन अनोखे तिहरे सूर्यास्त और सूर्योदय के साथ उसे रात और दिन प्रदान करते हैं।’ अनुसंधान का प्रकाशन ‘साइंस’ पत्रिका में किया गया है।

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,037 8
सेल्‍फी का एंगल खोलता है पर्सनालिटी के राज 4,043 6
बंदर जैसे चेहरे के साथ पैदा हुआ बेबी पिग 3,773 4
ओज़ोन परत का छेद 40 लाख वर्ग किलोमीटर हुआ छोटा हुआ 4,756 4
इसरो निजी क्षेत्र से जुड़ने को तैयार 4,745 4
अलग-अलग ग्रहों से आए हैं पुरुष और महिलाएं? 3,797 4
Secret World of Primeval Rivers Lies Beneath Greenland Glacier 3,856 3
मीठे पेय पदार्थ पीते हैं तो आपको हो सकता है कैंसर? 1,459 3
भारतवर्ष का नाम “भारतवर्ष” कैसे पड़ा? 12,712 3
लापता बच्चों को खोजने के लिए स्मार्टफोन लांच 3,958 3
अब 50 और 20 रुपए के नए नोट 6,647 3
वे पक्षी जिन्हें भोजन नहीं साथी चाहिए 2,223 2
स्मार्टफोन के लिए एन्क्रिप्शन क्यों ज़रूरी है 3,499 2
प्रकाश से भी तेज़ गति से होगी बात? 3,823 2
एक अरब साल पुरानी गुरुत्‍व तरंगों की कहानी 3,588 2
महिला नागा साधुओं से जुड़ी ये रोचक बातें 10,137 2
गुदगुदी करने पर आदमी की तरह क्यों हंसते हैं चिम्पैंज़ी? 2,030 2
भारतीय वैज्ञानिकों ने ढूंढी भूकंप की भविष्यवाणी की तकनीक 4,008 2
क्‍या होगा यदि ब्‍लैक होल में गिर गई धरती 5,020 2
चीन के लिए बनाया सेंसरशिप टूल फ़ेसबुक ने 3,025 2
कौन है धरती की 'जुड़वां' बहन? 1,965 2
निकोला टेस्ला की पांच भविष्यवाणियां जो सही साबित हुईं 1,441 2
पत्रिका में वीडियो विज्ञापन 1,582 2
प्लूटो से छिन गया ग्रह का दर्जा 19,038 2
वायरस न होता तो इंसान बच्चे को जन्म देने के बजाय अंडा देता 772 2