संपर्क : 7454046894
अब 50 और 20 रुपए के नए नोट
भारतीय रिज़र्व बैंक ने ऐलान किया है कि जल्द ही 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे.
महात्मा गांधी-2005 सिरीज़ के 50 रुपए के नए नोटों में नंबर पैनल में इंसेट लैटर नहीं होंगे.
इसमें आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तख़त होंगे और नोट के पिछले हिस्से में साल 2016 प्रिंट होगा.
नोट का डिज़ाइन और दूसरे फीचर्स पुराने नोट जैसे ही होंगे. नोट के नंबर के फ़ोंट बढ़ते क्रम में होंगे.
नोट के पिछले (रिवर्स) हिस्से का रंग वही रहेगा लेकिन आब्वर्स यानी अगले हिस्से का रंग थोड़ा हल्का होगा.
50 रुपए का नया नोट तो जारी होगा लेकिन साथ ही पुराने नोट भी मान्य होंगे.
50 रुपए के नए नोट का नमूना कुछ ऐसा होगा.
Image copyrightRBI
वहीं 20 रुपए के भी महात्मा गांधी सिरीज़-2005 के नए नोट जारी होंगे.
इन नए नोट में दोनों नंबर पैनल में इंसेट लैटर L (एल) होगा. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और पिछले हिस्से (रिवर्स साइड) में साल 2016 प्रिंट होगा.
नोट के नंबर का फ़ोंट बढ़ते क्रम में होगा. इंटेग्ल्यो प्रिंट नहीं होगा जिसकी वजह से नोट का अगला हिस्सा (आब्वर्स) थोड़ा हल्के रंग का होगा.
आप 20 रुपए के नए नोट का नमूना यहां देख सकते हैं.
Image copyrightRBI
बीबीसी