ये अपने बच्चों की जान क्यों ले रहे हैं?

ये अपने बच्चों की जान क्यों ले रहे हैं?

कोलंबिया, इक्वेडोर और बेलीज़ में पाया गया है कि एक ख़ास नस्ल के बांदर- स्पाइडर मंकी अपने ही नर बच्चों की हत्या कर रहे हैं.

एक नए अध्ययन के मुताबिक स्पाइडर मंकी के नर बच्चों की हत्या की वजह यौन प्रतिस्पर्धा को रोकना है.

स्पाइडर मंकी इन्हें इसलिए कहा जाता है कि ये बंदर कभी-कभार ही ज़मीन पर अपने पैर रखते हों. एक डाली से दूसरी डाली और एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर यह घंटों टंगे रहते हैं.

इस कूदने-फांदने और टहनियों से लटकने में इनकी पूंछ भी इनकी मदद करती है.

स्तनधारियों में 35 वानर प्रजातियों समेत 119 प्रजातियों में शिशुहत्या सामान्य बात है.

स्पाइडर मंकीइमेज कॉपीरइटALAMY

स्पाइडर बंदरों में शिशु हत्या इससे पहले सिर्फ़ पांच बार दर्ज की गई थी.

शोधकर्ताओं ने अब स्पाइडर बंदरों के व्यवहार की तीन अलग संदिग्ध घटनाओं को रिकॉर्ड किया है. शोधकर्ताओं का मानना है कि स्पाइडर बंदरों में नर शिशुओं की हत्या आम है. हालाँकि पहले ऐसा नहीं माना जाता था.

प्राइमेट जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार समूह में नर स्पाइडर बंदरों के बीच यौन प्रतिस्पर्धा को देखते हुए शिशु नर स्पाइडर बंदरों की हत्या हो रही हैं. अगर बहुत अधिक नर बंदर होंगे तो प्रतिस्पर्धा अधिक ख़तरनाक हो जाएगी.

स्पाइडर मंकीइमेज कॉपीरइटALAMY

अध्ययन में यह भी बताया गया है कि इससे ये भी साबित होता है कि क्यों स्पाइडर वानरों में मादाओं की संख्या नर बंदरों से अधिक है.

स्पाडर बंदरों के नर शिशुओं की हत्या की घटनाओं को दर्ज करना बहुत मुश्किल था. शोधकर्ताओं को यह जानने की ज़रूरत थी कि हर बंदर का समूह से क्या संबंध है और यह किस परिवार से संबंधित है.

तीन प्रजातियों पर शोध

मैड्रिड की कॉम्प्लूटेंस यूनिवर्सिटी की सारा अल्वारेज़ और उनके सहयोगियों ने इक्वाडोर, कोलंबिया और बेलीज़ में स्पाइडर बंदरों की तीन विभिन्न प्रजातियों पर अध्ययन किया.

स्पाइडर बंदरों के ये समूह शोधकर्ताओं की मौजूदगी के आदी थे और सभी शोधकर्ताओं से वाकिफ़ थे.

स्पाइडर मंकीइमेज कॉपीरइटALAMY

एक मामले में, कुआओ नाम का एक नर स्पाइडर बंदर एक छोटे बच्चे के साथ अपनी मां के प्रति हिंसक हो गया.

हालाँकि उस समय बच्चे की ओर किसी तरह की हिंसक गतिविधि नहीं दिखी, लेकिन सात दिन बाद वह जंगल के एक हिस्से में बुरी तरह घायल अवस्था में रोता हुआ मिला. एक दिन बाद उन चोटों से उसकी मौत हो गई. उसकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई.

नौ महीने बाद, कुआओ एक नए शिशु के साथ पाई गई, जिससे शोधकर्ताओं को पता चला कि वह उस शिशु की मौत के तुरंत बाद ही गर्भवती हो गई होगी.

नर बंदरों का संघर्ष

एक अन्य घटना में, एक हिंसक हमले के बाद एक शिशु स्पाइडर बंदर को मरा हुआ समझकर छोड़ दिया गया. मां और एक अन्य नर बंदर के घायल होने से पता चला कि बंदरों के बीच संघर्ष हुआ था.

स्पाइडर मंकीइमेज कॉपीरइटTHINKSTOCK

एक अन्य वयस्क मादा बंदर को बिना मां के इस बच्चे को दुलारते हुए देखा गया.

शोधकर्ताओं के दल ने इस शिशु को बचाया और फिर उसकी मां से मिलाया. शोधकर्ताओं का कहना है कि शिशु की चोटें इतनी गंभीर थी कि उसे मुश्किल से ही बचाया जा सका.

आमतौर पर एक मादा स्पाइडर बंदर हर तीसरे साल बच्चे को जन्म देती है, लेकिन अगर उसका बच्चा मर जाए तो गर्भधारण करने का समय घटकर 9-10 महीने हो जाता है.

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
ये अपने बच्चों की जान क्यों ले रहे हैं? 1,164 3
क्या फ्री टॉक टाइम या डेटा की तलाश में हैं आप 2,719 2
क्या इंसान सोचने से ज़्यादा हंसता है? 2,344 2
भारत का अभियान : चंद्रयान-2 चला चाँद की ओर 2,445 2
ब्रह्मांड की चौड़ाई - 93 अरब प्रकाशवर्ष 6,763 1
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,424 1
रक्तचाप को संतुलित रखने में शिक्षा की भूमिका अहम है. 942 1
भारत में वैज्ञानिकों ने डायनासोर के सैकड़ों अंडों को ढूँढ निकाला है 1,491 1
नासा ने अंतरिक्ष में उगाई बंद गोभी! 3,732 1
World Blood Donor Day: रक्तदान और उससे जुड़े मिथकों का सच 2,418 1
दक्षिण अफ़्रीका: मानव जैसी प्रजाति की खोज 4,604 1
TRAI ने कहा, फोन की घंटी कितनी देर बजे, इसपर फैसला होना चाहिए 1,481 1
धरती पर सबसे पहले आया ये जीव! 16,870 1
महिला नागा साधुओं से जुड़ी ये रोचक बातें 10,194 1
गूगल पर भूल कर भी न करें ये सर्च 4,050 1
क्‍या जीवनसीमा का पूण विकास हो चुका है 4,236 1
क्या आपके नाखून कीटाणु रहित हैं ? 3,891 1
चीन के लिए बनाया सेंसरशिप टूल फ़ेसबुक ने 3,040 1
किस देश के लोग करते हैं दफ्तर में सबसे ज़्यादा काम? 1,137 1
नये मीडिया से जुड़ा एक जोखिम सामाजिक क़िस्म का 3,858 1
ऑनलाइन गुमनाम रहने की तरकीब 5,953 1
एलईडी ने बचाई ढ़ाई करोड़ की बिजली! 4,824 1
तेज़ टाइपिंग करने वाले लोगों में ऐसा क्या जादू होता है 1,557 1
घर पर बनायें SPY डिवाइस, दूर बैठे सुने किसी की भी बात 6,198 1
वायरस न होता तो इंसान बच्चे को जन्म देने के बजाय अंडा देता 799 1