ब्रिटेन में पलकों का प्रत्यारोपण

ब्रिटेन में पलकों का प्रत्यारोपण

ब्रिटेन के शहर ग्रेटर मैनचेस्टर में एक महिला की आँखों की पलकों का सफल प्रत्यारोपण किया गया है. सर्जरी करने वाली टीम का दावा है कि ब्रिटेन में अपनी तरह का यह पहला प्रत्यारोपण है.

19 वर्षीया लुईस थॉमस को ऐसा इसलिए कराना पड़ा क्योंकि पलकों के बाल अधिक खींचने से उन्हें ट्राइकोटीलोमैनिया नामक बीमारी हो गई थी.

प्रत्यारोपण के दौरान लुईस के सर के बाल को उनकी आँखों की ऊपरी और निचली पलकों पर लगाया गया.

डॉक्टरों का कहना है कि प्रत्यारोपण के चार से छह महीने के बीच पलकों के बाल घने होना शुरू हो जाएँगे.

 

मामला

लुईस थॉमस ने बताया, "17 वर्ष की उम्र में मुझे ट्राइकोटीलोमैनिया नामक बीमारी हो गई थी जिसके बाद हमने यह स्वीकार कर लिया था कि अब मेरी पलकें कभी वापस नहीं आएंगी, जो एक युवती के लिए बड़ा मामला था."

17 वर्ष की उम्र में मुझे ट्राइकोटीलोमैनिया नामक बीमारी हो गई थी जिसके बाद हमने यह स्वीकार कर लिया था कि अब मेरी पलकें कभी वापस नहीं आएंगी, जो एक युवती के लिए बड़ा मामला था

लुईस थॉमस

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इसके इलाज के बारे में सुना तो काफ़ी अच्छा लगा, क्योंकि इसके परिणाम आश्चर्यजनक हैं."

 

अमरीका इस तरह की सर्जरी का संस्थापक माना जाता है.

प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टर शामी थॉमस का कहना है कि अमरीका कॉस्मेटिक उद्योग में अग्रणी है इसलिए लोग वहाँ इलाज कराने को अधिक वरीयता देते हैं लेकिन वहाँ होने वाली तमाम सर्जरी सफ़ल और सुरक्षित नहीं होती.

 
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
पीरियड्स में महिलाओं का दिमाग तेज़ हो जाता है? 1,522 3
भारत का अभियान : चंद्रयान-2 चला चाँद की ओर 2,430 3
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,789 3
विक्रम साराभाई: जिन्होंने भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाया 1,616 2
सबसे कारगर दवा पर भी भारी मच्छर 2,199 2
इंटरनेट की जान कहाँ बसती है? 12,101 2
'भारतीय पेंट्स हैं ख़तरनाक' 1,847 2
आकार में है सफलता की कुंजी 1,883 2
नासा ने बनाया नया अंतरिक्ष इंजन 3,471 2
आपके घर में ये स्मेल आती हैं तो सतर्क हो जाएं 1,538 2
स्मार्टफोन, टैबलेट को बनाएं अपना दफ़्तर 4,125 2
विज्ञान के क्षेत्र 9,156 2
वाई-फाई के माध्यम से लोगों की सटीक गिनती 3,258 2
LG वॉलपेपर टीवी जिसे आप दीवार पर चिपका सकेंगे 8,262 2
गोली खाइए, और शुक्राणुओं को 'नजरबंद' कीजिए 1,345 2
टिकटॉक वाली कंपनी जल्दी बनाएगी स्मार्टफोन 1,202 2
अल्ज़ाइमर की नई दवा को कंपनी ने क्यों छिपाए रखा? 1,244 2
चिकनगुनिया वाले मच्छर की कहानी 3,755 2
गैलेक्सी के रंगों में छिपा है उसकी उत्पत्ति का रहस्य 3,611 2
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,354 1
अब फेसबुक फ्रेंड्स दिलाएंगे लोन 2,841 1
सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी 2,858 1
TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़ 2,697 1
ब्रिटेन में पलकों का प्रत्यारोपण 1,777 1
ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता 1,356 1