पीरियड्स में महिलाओं का दिमाग तेज़ हो जाता है?

औरतों में माहवारी एक बुनियादी अमल है. यही क़ुदरती अमल उसे समाज में औरत का दर्जा दिलाता है. कहना ग़लत नहीं होगा कि इंसानी कायनात का दारोमदार इसी पर टिका है.

माहवारी से पहले और उसके दौरान महिला की अपने शरीर और ख़ुद से लड़ाई चलती रहती है. उसके मिज़ाज में बहुत से बदलाव नज़र आने लगते हैं. प्राचीन काल में इसे औरत को पड़ने वाले दौरे के तौर पर देखा जाता था.

यहां तक कि मिस्र से लेकर ग्रीस के दार्शनिकों का मानना था कि हर महीने औरत के मन में सेक्सुअल डिज़ायर का उफ़ान उठता है. जब ये डिज़ायर पूरी नहीं होती तो उसके शरीर से ख़ून का रिसाव शुरू हो जाता है.

ये सही बात है कि माहवारी शुरू होने से पहले औरत के मूड में बदवाल आता है. उसका मिज़ाज चिड़चिड़ा हो जाता है. शरीर के किसी ना किसी हिस्से में अजीब खिंचाव या दर्द होने लगता है. ये कैफ़ियत इशारा करती है कि अब बस कुछ ही वक़्त में ब्लीडिंग शुरू होने वाली है.

लेकिन ऐसी कैफ़ियत सभी औरतों की हो ये ज़रूरी नहीं है. कुछ महिलाओं को दर्द बहुत ज़्यादा होता है, कुछ को कम. जबकि कुछ को नाक़ाबिल-ए-बर्दाश्त दर्द होता है. आज भी बहुत से लोग मानते हैं कि औरत की ये कैफ़ियत सेक्स से महरूमी के सबब होती है.

यही वजह है कि आज भी कम पढ़े-लिखे लोग लड़कियों को समझाते हैं कि शादी के बाद दर्द की ये शिकायत दूर हो जाएगी. लेकिन मॉडर्न साइंस और रिसर्च माहवारी के दौरान महिलाओं में होने वाले इस बदलाव के कई पॉज़िटिव पहलू देखती है.

पीरियड में महिलाओं का दिमाग तेज़ क्यों करता हैइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

दिमाग की थ्योरी

नई रिसर्च के मुताबिक़, माहवारी पूरी होने के बाद औरतों में ख़ास तरह की जागरूकता बढ़ जाती है. माहवारी के तीन हफ़्ते बाद उनके कम्युनिकेशन स्किल बेहतर हो जाते हैं. जिन बातों को दूसरे लोग कहने में डरते हैं, उन्हें वो खुलकर कह देती हैं. जैसे ही माहवारी का नया चक्र शुरू होता है, उनका ज़हन तेज़ी से काम करना शुरू कर देता है.

पुराने दौर में लोग मानते थे कि औरत के मिज़ाज में ये बदलाव पेट में चल रही उथल-पुथल की वजह से होते हैं. जबकि इन बदलावों का सोर्स अंडाशय है, जहां ओएस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन नाम के दो हार्मोन पूरे महीने अलग-अलग मात्रा में निकलते रहते हैं और पेट की दीवार के चारों तरफ़ एक चादर बनाते हैं. यही हार्मोन फ़ैसला करते हैं कि अंडा कब तैयार करना है. इसी हार्मोन की वजह से औरत की सेहत और मिज़ाज दोनों पर असर पड़ता है.

माहवारी चक्र पर 1930 के दशक से रिसर्च की जा रही है. वैज्ञानिकों के लिए भी ये रिसर्च का दिलचस्प विषय है. इसकी प्रेरणा उन्हें सिर्फ़ महिलाओं की बायोलॉजी समझने से नहीं मिली है. बल्कि इस बात से मिली की औरतें, मर्दों से किन मायनों में और कितना अलग हैं. इन दोनों के बीच फ़र्क़ की बुनियादी मिसाल हमारे दिमाग़ में है.

ब्रिटेन की डरहम यूनिवर्सिटी के न्यूरोसाइंटिस्ट मार्कस हसमैन के मुताबिक़, वर्षों तक यही माना जाता रहा कि मर्द और औरत दोनों अपने हार्मोन की वजह से हर महीने इस तरह के चक्र से गुज़रते हैं. औरतों में माहवारी होती है और मर्दों में टेस्टोस्टोरोन का स्तर बढ़ता घटता है. जबकि औरतों का दिमाग़ मर्दों से अलग काम करता है. उनके दिमाग़ की थ्योरी मर्दों से बेहतर होती है. यही वजह है कि उनके कम्युनिकेशन और सोशल स्किल मर्दों से बेहतर होते हैं.

Presentational grey line

 

पीरियड में महिलाओं का दिमाग तेज़ क्यों करता हैइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

मर्दों के मुक़ाबले नए शब्द तेज़ी से याद करती हैं महिलाएं

शिकागो यूनिवर्सिटी की मनोवैज्ञानिक पाउलिन मकी का कहना है कि औरतों का ज़हन किसी भी शब्द की हिज्जे मर्दों के मुक़ाबले तेज़ी से याद रखता है. यही नहीं औरतें मर्दों के मुक़ाबले तेज़ी से बोलती हैं और उनके ज़हन में दर्ज लफ़्ज़ों की तादाद, मर्दों से ज़्यादा होती है.

माना जाता है कि हज़ारों वर्ष पहले औरतें अपने बच्चों को अच्छे-बुरे के बीच फ़र्क़ करने के उपदेश देती रही हैं, शायद इसलिए भी लड़कियों को बोलने की प्रैक्टिस अच्छी होती है. लेकिन क्या इस वजह के पीछे भी हार्मोन ज़िम्मेदार हैं, ये बड़ा सवाल है.

इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए मनोवैज्ञानिक पाउलिन मकी ने बाल्टीमोर के जेरोन्टॉलजी रिसर्च सेंटर के कुछ रिसर्चर के साथ मिलकर एक तजुर्बा किया. उन्होंने ये पता लगाने की कोशिश की कि औरतों में ओएस्ट्रोजन का बढ़ता-घटता स्तर हर महीने उन पर कैसा और कितना असर डालता है. इसके लिए उन्होंने दो स्तर पर तजुर्बा शुरू किया. हालांकि इस तजुर्बे का सैंपल साइज़ छोटा था. केवल 16 महिलाएं ही प्रतिभागी थीं. इन सभी का पीरियड शुरू होने से पहले और पीरियड ख़त्म होने के बाद का बर्ताव देखा गया.

रिसर्च के नतीजे हैरान करने वाले थे. सभी प्रतिभागी महिलाओं में जिस वक़्त फ़ीमेल हार्मोन का स्तर ज़्यादा था, तो वो मर्दों के मुक़ाबले चीज़ें याद रखने में कमज़ोर थीं. लेकिन जब फ़ीमेल हार्मोन का स्तर कम हुआ तो उनकी ये कमज़ोरी दूर हो गई. वो मर्दों के मुक़ाबले नए शब्द तेज़ी से याद रखने लगीं.

जिन शब्दों की अदायगी को लेकर संशय बना रहता है, उन्हें महिलाएं तेज़ी से और बिल्कुल सही समझ लेती हैं. बेहतर कम्युनिकेशन के लिए इसे ख़ूबी माना जाता है. अपनी रिसर्च के बुनियाद पर मनोवैज्ञानिक मकी मानती हैं कि औरतों में हर महीने होने वाले इस बदलाव की वजह ओएस्ट्रोजन हार्मोन है.

Presentational grey line

 

पीरियड में महिलाओं का दिमाग तेज़ क्यों करता हैइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

दिमाग़ का दोनों हिस्सा तेज़ी से काम करता है

फ़ीमेल हार्मोन दिमाग़ के दो हिस्सों पर अपना गहरा असर डालते हैं. पहला हिस्सा है हिप्पोकेम्पस जहां तमाम तरह की यादें जमा रहती हैं. हर महीने जब फ़ीमेल हार्मोन रिलीज़ होते हैं, तो दिमाग़ का ये हिस्सा बड़ा हो जाता है.

दूसरा असरअंदाज़ होने वाला हिस्सा है एमिग्डाला. दिमाग़ के इस हिस्से का संबंध जज़्बातों और फ़ैसला करने की ताक़त से होता है. हर महीने फ़ीमेल हार्मोन रिलीज़ होने से महिलाएं दिमाग़ के इस हिस्से का इस्तेमाल करते हुए किसी भी परिस्थिति को दूसरों के मुक़ाबले बेहतर तरीक़े से देखती हैं. हर महीने बढ़ने वाले ओएस्ट्रोजन हार्मोन की वजह से ही महिलाएं किसी भी तरह के डर को पहले से भांप लेती हैं.

Presentational grey line

 

पीरियड में महिलाओं का दिमाग तेज़ क्यों करता हैइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

मनोवैज्ञानिक मकी का मानना है कि औरतों की माहवारी का उनके दिमाग़ पर असर पड़ना इत्तिफ़ाक़िया है. वर्षों तक रिसर्चर यही मानते रहे कि जब महिलाओं में ओव्यूलेशन होता है तो उन्हें सेहतमंद मर्द के साथ सेक्स की ख़्वाहिश होती है. लेकिन हालिया रिसर्च इसे नकारती हैं.

मर्दों और औरतों के दिमाग़ के काम करने के तरीक़े में एक और बड़ा फ़र्क़ है. कोई भी काम करने में मर्दों के दिमाग़ का एक हिस्सा काम करता है. जबकि औरतों के दिमाग़ के दोनों हिस्से काम करते हैं. दिमाग़ के दाएं या बांए हिस्से के काम करने के तरीक़े का संबंध हाथ से है. मिसाल के लिए अगर कोई अपने दाएं हाथ का इस्तेमाल करता है तो भाषा का ज्ञान उसके दिमाग़ के बाएं हिस्से में होता है. लेकिन औरतों के दिमाग़ की संरचना इससे भी अलग होती है. अब ऐसा क्यों है, ये अभी तक रहस्य है.

2002 में की गई रिसर्च के मुताबिक़ जब औरतों में ओएस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन रिलीज़ होते हैं तभी उनके दिमाग़ के दोनों हिस्से ज़्यादा तेज़ी से काम करते हैं. इससे महिलाओं की सोचने की क्षमता में लचीलापन आता है. और दिमाग़ का दायां हिस्सा तेज़ गति से काम करने लगता है. देखा गया है कि जिन लोगों के दिमाग़ का दायां हिस्सा ज़्यादा काम करता है वो गणित के प्रश्न तेज़ी से हल कर लेते हैं. शरीर में हर महीने होने वाले बदलाव से दिमाग़ के काम करने के तरीक़े पर असर पड़ता है. महिलाओं में ये बदलाव पॉज़िटिव होते हैं.

 
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
सबसे कारगर दवा पर भी भारी मच्छर 2,199 2
आकार में है सफलता की कुंजी 1,883 2
नासा ने बनाया नया अंतरिक्ष इंजन 3,471 2
'भारतीय पेंट्स हैं ख़तरनाक' 1,847 2
स्मार्टफोन, टैबलेट को बनाएं अपना दफ़्तर 4,125 2
आपके घर में ये स्मेल आती हैं तो सतर्क हो जाएं 1,538 2
पीरियड्स में महिलाओं का दिमाग तेज़ हो जाता है? 1,521 2
वाई-फाई के माध्यम से लोगों की सटीक गिनती 3,258 2
टिकटॉक वाली कंपनी जल्दी बनाएगी स्मार्टफोन 1,202 2
LG वॉलपेपर टीवी जिसे आप दीवार पर चिपका सकेंगे 8,262 2
गोली खाइए, और शुक्राणुओं को 'नजरबंद' कीजिए 1,345 2
चिकनगुनिया वाले मच्छर की कहानी 3,755 2
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,354 1
सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी 2,858 1
अब फेसबुक फ्रेंड्स दिलाएंगे लोन 2,841 1
TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़ 2,697 1
ब्रिटेन में पलकों का प्रत्यारोपण 1,777 1
ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता 1,356 1
घोंघे के दिमाग से समझदार बनेगा रोबोट 3,312 1
क्या फ्री टॉक टाइम या डेटा की तलाश में हैं आप 2,707 1
घर जो खुद करेगा ढेरों काम 6,010 1
World Blood Donor Day: रक्तदान और उससे जुड़े मिथकों का सच 2,405 1
'अलग-अलग सोएं खुश रहें' 1,072 1
दक्षिण अफ़्रीका: मानव जैसी प्रजाति की खोज 4,592 1
विक्रम साराभाई: जिन्होंने भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाया 1,615 1