Medical Lab Technician में अपना करियर कैसे बनाए |

Medical Lab Technician में अपना करियर कैसे बनाए |

आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में क्लिनिकल प्रयोगशाला एक महत्वपूर्ण रोल अदा करती है | छोटी सी छोटी बीमारी के लिए डॉक्टर मरीजो को विभिन्न तरह की जांचे कराते है ताकि असली मर्ज और उसकी स्तिथि का पता चल सके | ऐसे में सही इलाज और दवा के लिए क्लिनिकल प्रयोगशाला की भूमिका अहम हो जाती है | ऐसी प्रयोगशालाओ पर काम करने के लिए प्रशिक्षित Technician की जरूरत होती है | इन प्रशिक्षित Technician को चिकित्सा के क्षेत्र में Medical Lab Technician (M.L.T.) कहते है | Medical Lab Technician (M.L.T.) शरीर में खून , खून के प्रकार ,सैल और अन्य अवस्थाओ का विश्लेष्ण करता है |

 

Medical Lab Technician का कार्यक्षेत्र
Medical Lab Technician डॉक्टरो के निर्देशों पर काम करते है | उपकरणों की रख रखाव और कई तरह के काम इनके जिम्मे होता है | Lab में नमूनों की जांच और विश्लेष्ण में काम आने वाला घोल Lab Technician ही बनाते है | इन्हें Medical Science के साथ साथ लैब सुरक्षा नियमो और जरुरतो के बारे में पूरा ज्ञान होता है |  Lab Technician नमूनों की जांच का काम करते है लेकिन वे इसके परिणामो के विश्लेषण Pathologist या Lab Technologist ही कर सकता है | जांच के दौरान  Medical Lab Technician कुछ सैंपलों को आगे की की जांच या फिर जरूरत के अनुसार उन्हें सुरक्षित भी रख लेता है | Medical Lab Technician का काम बहुत ही जिम्मेदारी और चुनौती भरा होता है | इसमें धैर्य और निपुणता की बड़ी आवश्कता होती है | जमा किये गये डाटा की सुरक्षा और गोपनीयता की भी जिम्मेदारी उसकी होती है |

एम.एल.टी का कोर्स Courses in M.L.T.
भारत में Medical Laboratory Technology के लिए तीन प्रकार के कोर्स किये जाते है

Certificate कोर्स
डिप्लोमा
डिग्री

Medical Lab Technologist में Certificate Diploma ,  डिग्री एवं मास्टर्स के दौरान Basic Physiology , Basic Biochemistry and Blood Testing , Anatomy and Physiology, Microbiology , Pathology , Environment and Biomedical Waste Management , Medical Lab Technology एवं अस्पताल प्रशिक्ष्ण दिया जाता है |

 

योग्यता Eligibility criteria for Medical Lab Technology
Certificate in Medical Lab Technology (C.M.L.T.) छह महीने का कोर्स है जिसके लिए योग्यता है 10 वी पास | वही Diploma in Medical Lab Technology (D.M.L.T.) के लिए 12वी पास होना जरुरी है | इस कोर्स की अवधि है एक वर्ष | 12वी प्रमुख विषय के रूप में PCB अथवा PCM के साथ पास होना अनिवार्य है | B.Sc. in Medical Laboratory Technology (B.Sc. MLT) के लिए 12 वी विज्ञान विषयों के साथ पास होना अनिवार्य है | Bsc in M.L.T. की अवधि तीन वर्ष है | MSc. in Medical Lab Technologist प्रोग्राम के में प्रवेश करने के लिए अभ्यर्थी के पास पहले हाई स्कूल डिप्लोमा होना चाहिए ,इसके बाद 2 साल का एसोसिएट प्रोग्राम करना होते है | यह प्रोग्राम कम्युनिटी कॉलेज , टेक्निकल स्कूल ,वोकेशनल स्कूल या विश्वविद्यालय द्वारा कराया जाता है | इनमे से किसी भी कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा हो भी सकती है या नही भी , ये संस्थान पर निर्भर करता है | जाने माने कॉलेज में तो प्रवेश परीक्षा होती है बाकि सामान्यत: बिना प्रवेश परीक्षा के मेरिट के आधार पर ही चयन हो जाता है |

अवसर Job opportunity for Medical Lab Technician
Medical Lab Technician को काम की निपुणता और जरूरत के अनुसार प्रशिक्ष्ण की जरूरत पडती है | छात्र इस तरह के प्रशिक्ष्ण लबोरट्री कार्यो के दौरान ही साथ साथ प्राप्त कर सकते है | अधिकतर प्रान्तों में Medical Lab Technician के लिए कोई प्रमाण पत्र की जरूरत नही होती है लेकिन कुछ राज्यों ने इन  Medical Lab Technician के पास काम करने के लिए प्रमाण पत्र होना जरुरी है | प्रमाण पत्र वाले Medical Lab Technician के लिए इस क्षेत्र में बेहतर सम्भावनाये है | आप किसी भी Medical Lab ,Hospital , Pathologist के साथ काम कर सकते है | Blood Bank में इनकी खासी मांग रहती है | आप बतौर Researcher एवं consultant के अलावा खुद का क्लिनिक भी खोल सकते है |

आय Salary of Medical Lab Technician
सामान्य तौर पर MLT  का वेतन 8000 से शुरू होता है जबकि पैथोलोजिस्ट को तीस से चालीस हजार रूपये तक सैलरी मिल जाती है | साथ हे योग्यता और अनुभव के आधार पर उनके वेतन में इजाफा होता चला जाता है | देश के साथ साथ विदेशो में भी इनके खासी मांग है |

 
अगर आप भी Medical Lab Technician को अपना करियर बनाना चाहते है तो आप हमसे अपने सवाल पूछ सकते है हम आपकी हर सम्भव प्रयास करने की कोशिश करेंगे |

साभार : 
http://gajabkhabar.com/medical-lab-technician-career-details-in-hindi/