संपर्क : 7454046894
5 मिनट में याद कराया 100 तक पहाड़ा

गणित के जादूगर बीएन राव ने प्रशिक्षणार्थियों को दी विविध जानकारी
भास्कर न्यूज - बालोद
रविवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बालोद में भारत के विख्यात गणित जादूगर प्रोफेसर बीएन राव का व्याख्यान ११.३० बजे से दोपहर २.३० बजे तक हुआ।
जिसमें गणित के कठिन तथ्य को सरल करके आसान तरीके से छात्रा, अध्यापकों के समक्ष प्रस्तुत किया। समन्वयक एनके गौतम व सहायक समन्वयक डीएस देशमुख ने प्रोफेसर श्री राव का परिचय प्रस्तुत किया। लगातार तीन घंटे के व्याख्यान में श्री राव ने गणित के अलावा कैरियर काउंसिलिंग प्रेरणा व उत्साह कैसे जागृत करें के गुर उदाहरणों के माध्यम से अध्यापकों को बताए।
गणित के पहाड़ा १० से लेकर १०० तक तक पहाड़ा पांच मिनट में याद करने के ट्रिक प्रस्तुत कर स्तब्ध कर दिया। व्याख्यान में प्राचार्य डीके बघेल ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डीएड प्रशिक्षक स्टाफ यूएल देशमुख, अरूण कुमार साहू, सुदीप साहू, आरएन देशमुख, नीरा भोजवानी, श्री वर्मा, नीलम कौर ने भी प्रशिक्षणार्थियों को ज्ञानवर्धक बातें बताई।
गणित जादूगर प्रोफेसर बीएन राव ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को बताए टिप्स
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बालोद में हुए व्याख्यान में शामिल हुए शिक्षक-शिक्षिकाएं।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में गणित जादूगर प्रोफेसर बीएन राव ने व्याख्यान दिया।