संपर्क : 7454046894
जेनाइटल वार्ट्स या जननांगों के आस-पास मस्से

जननांगों के आस-पास मस्से की यह बीमारी ह्यूमन पैपीलोमा वायरस के कारण होती है। शुरूआत में इस बीमारी का कोई भी लक्षण दिखायी नहीं देता है लेकिन वायरस के संपर्क में आने के तीन से चार महीनों बाद यह बीमारी उभरती है। इस वायरस के कारण महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर होता है इसलिए समय पर इलाज कराना बेहद जरूरी है। ह्यूमन पैपीलोमा वायरस 70 प्रकार का होता है जिनमें से 35 वायरस जननांगों को बहुत बुरी तरीके से प्रभावित करते हैं।