संपर्क : 7454046894
पीरियड्स के दौरान योनि में खुजली के कारण और उपचार

पीरियड्स के दौरान योनि में खुजली होना आम समस्या है, जो टैम्पोन (tampons) या पैड के इर्रिटेशन के कारण हो सकती है। इस तरह की खुजली को कुछ आसान उपाय अपनाकर दूर किया जा सकता है। लेकिन यीस्ट इन्फेक्शन, बैक्टीरियल वेजिनोसिस और यौन संचारित संक्रमण, इन सभी कारणों से भी योनि में खुजली हो सकती है। यदि योनि की खुजली आपको की स्थाई और अधिक परेशान करती हैं तो इस स्थिति में तुरंत स्त्रीरोग विशेषज्ञ (gynecologist) से संपर्क करना चाहिए।