संपर्क : 7454046894
योग का चमत्कार

थाईलैंड की गुफाओं में फंसे 12 बच्चे और कोच आखिरकार 17 दिनों के बाद सकुशल बाहर निकल गए। इस रेस्क्यू ऑपेरशन के पीछे थाईलैंड की जनता वहां की सरकार को धन्यवाद दे रही है और थाईलैंड के शाही दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन और मंत्री इस महाअभियान में भारत के सहयोग के लिए भारत का धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।
दरअसल इस टीम से जुड़ने से पहले इनके कोच एक बौद्ध भिक्षु थे और उन्होंने कई वर्षों पूर्व योग सीखा हुआ था। गुफा के अंदर पूरी दुनिया से दूर और पानी से घिरे बच्चों का मनोबल बनाए रखने के लिए कोच ने योग का सहारा लिया। उन्होने इस संकट की घड़ी में उन नन्हे बच्चों को संयम में रहना सिखाया जिसके कारण ही 17 दिनों तक वे अंधेरी गुफा में बिना कुछ खाए पिये बड़े धैर्य व शांति पूर्वक बैठे रहे और जीवित रहे।
यह भारत के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि यहां की योगात्मक जीवन शैली सीख कर लोग अपना जीवन - उत्थान कर रहे हैं और साथ-साथ दूसरों को भी लाभांवित कर रहे हैं