आंतरिक्ष में ये हरा रंग क्या है?

आंतरिक्ष में ये हरा रंग क्या है?

अमरीकी अंतरिक्ष केंद्र नासा अंतरिक्ष की तस्वीरें लेता रहता है. इसका उद्देश्य अंतरिक्ष के रहस्यों की पड़ताल करना है.

नासा ने हाल ही में अंतरिक्ष में हरे रंग के चमकीले आकाशीय पिंडों की तस्वीर ली है. इन तस्वीरों के बारे में अनुमान लगाया जा रह है कि ये हरे फ़िलामेंट गैसीय पिंड की लंबी पूंछ की तरह हैं और ये ख़ुद में दसियों हज़ार प्रकाश वर्ष लंबी हैं.

एक प्रकाश वर्ष वो फ़ासला है जो प्रकाश की एक किरण (अपनी गति से) 365 दिनों में तय करता है.

ये सब के सब, अलग अलग गैलेक्सी के मिलने से पैदा हुए गुरुत्वाकर्षण के कारण, अलग-अलग दिशाओं में खिंचे जा रहे हैं.

हालांकि अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का अनुमान ये भी है कि ये आकाशीय पिंड कैसर हो सकते हैं. कैसर दरअसल वो आकाशीय पिंड हैं जो वजनी होतें और हमारे वायुमंडल से काफी दूरी पर स्थिति हैं.

इनमें बहुत ज़्यादा एनर्जी भरी होती है. टेलीस्कोप से देखने पर ये तारे की भांति दिखाई देते हैं. ये भी माना जाता है कि कैसर अपने अंदर भारी भरकम ब्लैक होल को छिपा कर रखते हैं और कई बार इसे कई गैलेक्सियां उत्पन्न होती हैं.

ये कैसर काफी ज्यादा एनर्जी से भरे, और इसीलिए गर्म भी होते हैं. इससे एनर्जी बाहर निकलती है और विकिरण के चलते ये दूर से चमकते हैं.

कैसर में होने वाली रेडिएशन के चलते ही ये अजीब तरह के हरे रंग में दिखाई देती हैं.

ज़ाहिर है कि अंतरिक्ष अजीब रहस्यों से भरा हुआ है और आए दिन इसके बारे में दिलचस्प बातें पता चलती हैं.

इन तस्वीरों के नासा के हब्बल स्पेस टेलीस्कोप से लिया गया.

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
हिमालय में आ सकता है एम 8 तीव्रता का भूकंप 3,874 2
बारिश के लिए है आपका स्मार्टफोन? 3,974 1
तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर 1,746 1
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,675 1
चीन का फेसबुक-ट्विटर हैं वीबो 4,888 1
शव क़ब्रों से क्यों निकाल रहे हैं लोग? 4,517 1
लार्ज हेड्रान कोलाईडर 8,054 1
इस ग्रह पर मिला पानी, जीवन भी मिलेगा? 1,785 1
पृथ्वी के थे दो चांद 9,352 1
भूकंप और सुनामी की चेतावनी देने वाला नया उपकरण 4,350 1
महिला के आकार की बनावट वाले इस फूल की वास्तविकता? 4,231 1
अगर हम सब दिमाग़ बढ़ाने वाली गोली लेने लगें तो क्या होगा? 1,503 1
अब 'भेजा-टू-भेजा' भेज सकेंगे ईमेल! 1,232 1
ऑनलाइन एडिक्शन (लत) के लक्षण क्या हैं? 1,230 1
एलईडी ने बचाई ढ़ाई करोड़ की बिजली! 4,886 1
कैमरा युक्त टूथब्रश से जाने मुंह का हाल 3,675 1
कार्बन डाईऑक्साइड ऊर्जा का स्रोत हो सकता है 4,161 1
कौन है धरती की 'जुड़वां' बहन? 2,013 1
टीवी को पीसी में बदल देगा ‘आइबॉल स्‍प्‍लेंडो' 4,065 1
एसी 24 डिग्री पर सेट करने से क्या हो जाएगा 1,961 1
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,925 1
सबसे अधिक चंद्रमा के मामले में शनि ने बृहस्पति को पीछे छोड़ा 1,365 1
आधे मस्तिष्क से भी इन्सान रह सकते हैं ज़िंदा ! 3,811 1
क्या एलीयन पृथ्वी पर आते है? 7,101 1
4जी की 10 बातें जो आपको जाननी चाहिए 3,549 1