संपर्क : 7454046894
आंतरिक्ष में ये हरा रंग क्या है?
![आंतरिक्ष में ये हरा रंग क्या है? आंतरिक्ष में ये हरा रंग क्या है?](https://in.hayatbar.com/sites/in.hayatbar.com/files/%E0%A4%86%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7.jpg)
अमरीकी अंतरिक्ष केंद्र नासा अंतरिक्ष की तस्वीरें लेता रहता है. इसका उद्देश्य अंतरिक्ष के रहस्यों की पड़ताल करना है.
नासा ने हाल ही में अंतरिक्ष में हरे रंग के चमकीले आकाशीय पिंडों की तस्वीर ली है. इन तस्वीरों के बारे में अनुमान लगाया जा रह है कि ये हरे फ़िलामेंट गैसीय पिंड की लंबी पूंछ की तरह हैं और ये ख़ुद में दसियों हज़ार प्रकाश वर्ष लंबी हैं.
एक प्रकाश वर्ष वो फ़ासला है जो प्रकाश की एक किरण (अपनी गति से) 365 दिनों में तय करता है.
ये सब के सब, अलग अलग गैलेक्सी के मिलने से पैदा हुए गुरुत्वाकर्षण के कारण, अलग-अलग दिशाओं में खिंचे जा रहे हैं.
हालांकि अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का अनुमान ये भी है कि ये आकाशीय पिंड कैसर हो सकते हैं. कैसर दरअसल वो आकाशीय पिंड हैं जो वजनी होतें और हमारे वायुमंडल से काफी दूरी पर स्थिति हैं.
इनमें बहुत ज़्यादा एनर्जी भरी होती है. टेलीस्कोप से देखने पर ये तारे की भांति दिखाई देते हैं. ये भी माना जाता है कि कैसर अपने अंदर भारी भरकम ब्लैक होल को छिपा कर रखते हैं और कई बार इसे कई गैलेक्सियां उत्पन्न होती हैं.
ये कैसर काफी ज्यादा एनर्जी से भरे, और इसीलिए गर्म भी होते हैं. इससे एनर्जी बाहर निकलती है और विकिरण के चलते ये दूर से चमकते हैं.
कैसर में होने वाली रेडिएशन के चलते ही ये अजीब तरह के हरे रंग में दिखाई देती हैं.
ज़ाहिर है कि अंतरिक्ष अजीब रहस्यों से भरा हुआ है और आए दिन इसके बारे में दिलचस्प बातें पता चलती हैं.
इन तस्वीरों के नासा के हब्बल स्पेस टेलीस्कोप से लिया गया.