आंतरिक्ष में ये हरा रंग क्या है?

आंतरिक्ष में ये हरा रंग क्या है?

अमरीकी अंतरिक्ष केंद्र नासा अंतरिक्ष की तस्वीरें लेता रहता है. इसका उद्देश्य अंतरिक्ष के रहस्यों की पड़ताल करना है.

नासा ने हाल ही में अंतरिक्ष में हरे रंग के चमकीले आकाशीय पिंडों की तस्वीर ली है. इन तस्वीरों के बारे में अनुमान लगाया जा रह है कि ये हरे फ़िलामेंट गैसीय पिंड की लंबी पूंछ की तरह हैं और ये ख़ुद में दसियों हज़ार प्रकाश वर्ष लंबी हैं.

एक प्रकाश वर्ष वो फ़ासला है जो प्रकाश की एक किरण (अपनी गति से) 365 दिनों में तय करता है.

ये सब के सब, अलग अलग गैलेक्सी के मिलने से पैदा हुए गुरुत्वाकर्षण के कारण, अलग-अलग दिशाओं में खिंचे जा रहे हैं.

हालांकि अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का अनुमान ये भी है कि ये आकाशीय पिंड कैसर हो सकते हैं. कैसर दरअसल वो आकाशीय पिंड हैं जो वजनी होतें और हमारे वायुमंडल से काफी दूरी पर स्थिति हैं.

इनमें बहुत ज़्यादा एनर्जी भरी होती है. टेलीस्कोप से देखने पर ये तारे की भांति दिखाई देते हैं. ये भी माना जाता है कि कैसर अपने अंदर भारी भरकम ब्लैक होल को छिपा कर रखते हैं और कई बार इसे कई गैलेक्सियां उत्पन्न होती हैं.

ये कैसर काफी ज्यादा एनर्जी से भरे, और इसीलिए गर्म भी होते हैं. इससे एनर्जी बाहर निकलती है और विकिरण के चलते ये दूर से चमकते हैं.

कैसर में होने वाली रेडिएशन के चलते ही ये अजीब तरह के हरे रंग में दिखाई देती हैं.

ज़ाहिर है कि अंतरिक्ष अजीब रहस्यों से भरा हुआ है और आए दिन इसके बारे में दिलचस्प बातें पता चलती हैं.

इन तस्वीरों के नासा के हब्बल स्पेस टेलीस्कोप से लिया गया.

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
फ़ेसऐप इस्तेमाल करने वाले इसलिए रहिए सावधान 2,247 14
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,808 13
भारत का अभियान : चंद्रयान-2 चला चाँद की ओर 2,443 12
अब BSNL की न्‍यूनतम स्‍पीड होगी 2 mbps 4,354 10
पहिया आख़िर किसने बनाया और इसके आविष्कार में देर क्यों लगी? 1,553 10
किस देश के लोग करते हैं दफ्तर में सबसे ज़्यादा काम? 1,136 9
फेसबुक पर लागू हुए अब ये कड़े नियम 2,608 9
चीन का वो स्कूल जहां डेटिंग सिखाई जाती है 1,440 9
रक्तचाप को संतुलित रखने में शिक्षा की भूमिका अहम है. 941 8
नक़्शों में उत्तर दिशा ऊपर क्यों? जबकी दुनिया गोल 12,790 8
विक्रम साराभाई: जिन्होंने भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाया 1,629 8
शरीर के अंदर देखने वाला कैमरा तैयार 4,883 8
ऑनलाइन गुमनाम रहने की तरकीब 5,951 8
कार्बन डाईऑक्साइड ऊर्जा का स्रोत हो सकता है 4,130 8
मरने से ठीक पहले दिमाग क्या सोचता है | 4,898 8
डायनासोर का सबसे प्राचीन बिल 2,180 8
हिंदी भाषा के लिए गूगल बनाएगा सर्च आसान 3,942 7
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,325 7
शव क़ब्रों से क्यों निकाल रहे हैं लोग? 4,481 7
हवाख़ोर योगी विज्ञान के लिए अबूझ पहेली 5,223 7
सबसे ज़हरीला सांप, बिच्छू या घोंघा? 4,291 7
TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़ 2,707 7
ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता 1,369 7
भारतीय भाषा कहेगा माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना 3,432 7
क्या फ्री टॉक टाइम या डेटा की तलाश में हैं आप 2,717 7