पैसे वाले अकेले क्यों होते हैं?

पैसे वाले अकेले क्यों होते हैं?

लोग अक्सर एक-दूसरे को कहते हैं कि पैसे के पीछे मत भागो, अकेले रह जाओगे. फिर भी पूरी दुनिया में लोग पैसे के पीछे ही दीवानों की तरह भागते नज़र आते हैं.

अक्सर हम देखते हैं कि जिन लोगों के पास बहुत सारा पैसा होता है, वो अकेले हो जाते हैं. सिर्फ़ चापलूस और मतलबी लोग उनके क़रीब रह जाते हैं.

आख़िर ऐसा क्यों होता है?

इस सवाल का जवाब कुछ मिसालों से तलाशने की कोशिश करते हैं.

अमरीका की सैंडी स्टेन को ही लें. बरसों तक तमाम तरह की नौकरियां करने के बाद आख़िर में उन्हें कामयाबी मिली. 53 साल की उम्र में उन्होंने महिलाओं के लिए काफ़ी मददगार एक चीज़ का आविष्कार किया. उन्होंने महिलाओं के पर्स के साथ लगने वाले 'फाइंडर्स की' को बनाया. जिससे महिलाओं को अपने पर्स में से चाभियां निकालने में वक़्त बर्बाद करने की ज़रूरत नहीं रही.

इस आविष्कार से सैंडी, रातों-रात करोड़पति बन गईं. नया घर, नई गाड़ी ख़रीद डाली. लेकिन अभी सैंडी इस कामयाबी का जश्न भी ठीक से नहीं मना सकी थीं कि उनकी ज़िंदगी में सूनापन आ गया. पति से तलाक़ हो गया. क्योंकि पति को अपनी बीवी की कामयाबी से जलन हो गई थी. कई दोस्त भी सैंडी से दूर हो गए. सैंडी कहती है कि आपकी कामयाबी से लोग जल उठते हैं. ये आम बात है.

अकेलापनइमेज कॉपीरइटISTOCK

लेकिन कामयाबी के साथ अकेलापन आने के बावजूद लोग पैसे का मोह तो छोड़ नहीं सकते. हां, इससे तकलीफ़ ज़रूर होती है. भले ही कामयाब इंसान की ज़िंदगी आपको दिलकश लगे.

ब्रिटिश एक्सपर्ट स्टीफ़न गोलबर्ट कहते हैं कि शोहरत और कामयाबी का इंसान की ज़िंदगी पर गहरा असर पड़ता है. कई लोगों के लिए ये तकलीफ़देह तजुर्बा भी हो सकता है. कामयाबी के साथ आने वाला अकेलापन आपका किरदार बदल सकता है.

बहुत से लोग अमीर होने, कामयाब होने के ख़्वाब देखते हैं. मगर उन्हें कामयाबी के साथ आने वाले अकेलेपन से निपटने का तरीक़ा नहीं मालूम होता.

आपके पास पैसे आने पर जब दोस्त दूरी बनाना शुरू करते हैं, या कुछ बनावटी दोस्त आपको घेर लेते हैं. घरवाले आपके पैसों को अपना समझकर मशविरे देने शुरू कर देते हैं. हक़ जताने लगते हैं. ऐसे हालात से कैसे निपटें, बहुत से लोगों को ये मालूम नहीं होता.

अकेलापनइमेज कॉपीरइटALAMY

पैसे आने पर बहुत से लोगों का बर्ताव बदल जाता है. वे बेहिसाब पैसे ख़र्च करने शुरू कर देते हैं. जिन चीज़ों में उनकी पहले दिलचस्पी होती थी, वो उसके बजाय कुछ और काम अच्छा मानने लगते हैं. इससे लोगों के पुराने साथी किनारा कर लेते हैं. वहीं कुछ नए चापलूस और मतलबी लोग आपके क़रीब आने की, आपसे फ़ायदा लेने की कोशिश में जुट जाते हैं.

जब आपके आस-पास लोगों का आपको लेकर बर्ताव बदलता है, तो ज़ाहिर है आप उनकी नीयत पर शक करते हैं. परिवार के लोगों के दुलार, दोस्तों के अचानक उमड़ पड़े प्यार के पीछे का मतलब तलाशने लगते हैं. ऐसे में बहुत से कामयाब लोग ख़ुद को एक खोल में जकड़ लेते हैं.

अक्सर, ऐसी सूरत में लोग अपनी तरह के साथी तलाशने लगते हैं. जो कामयाब हों, जिनके पास पैसे हों. फिर उन लोगों के बीच में सच्चे साथी की तलाश करते हैं जो नया-नया प्यार जताने लगते हैं. ऐसे सवालों से निपटना आसान नहीं होता.

असल में अमीरी के साथ आपकी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं. आपको उन लोगों से नज़दीकी बढ़ाने की ज़रूरत होती है, जो काम आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकें. ऐसे में कई बार लोग पुराने साथियों को कम वक़्त दे पाते हैं.

पुराने दोस्तों को लगता है कि उनके पास पैसे आ गए हैं इसीलिए अब वो दोस्त, दोस्त नहीं रहा. अगर उनकी पार्टी में, दूसरे आयोजनों में वक़्त की कमी के चलते नहीं पहुंचे, तो, दोस्ती में पड़ी दरार, खाई में तब्दील हो जाती है. साथ वक़्त बिताना कम होने से दूरियां आनी तय होती हैं.

हालांकि ज़्यादा उम्र में अमीर होने वाले लोगों को इतना अकेलापन नहीं झेलना पड़ता. क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ ये माना जाने लगता है कि आप ज़्यादा पैसे कमाएंगे.

सैंडी स्टीन ने अकेलेपन से निपटने के लिए नए दोस्त बना लिए हैं. सैंडी ने अपनी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ वक़्त बिताना शुरू किया. इससे काम भी बेहतर हुआ और उन्हें नए साथी भी मिल गए.

अभी हाल ही में वे अपने ख़र्च पर सबको उत्तरी ध्रुव की सैर पर ले गईं. सैंडी ने अपने संघर्ष के दिनों के साथियों से भी फिर से दोस्ती गांठ ली है.

शायद ये अमीरी के साथ आने वाले अकेलेपन से निपटने का सबसे अच्छा तरीक़ा है.

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
अब BSNL की न्‍यूनतम स्‍पीड होगी 2 mbps 4,372 2
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,657 1
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,440 1
फ़ाइजर की नज़र भारतीय कंपनी पर 1,083 1
केंद्र -जम्मू-कश्मीर में खुलेंगे 2 एम्स 3,723 1
पृथ्वी पर पानी की कहानी 11,146 1
फ़ेसबुक पर हाहा ने पछाड़ा lol को 6,122 1
अकेलेपन के सन्नाटे को चीरते 5 सच 2,326 1
फ़ेसबुक छोड़ो, सुख से जियो 1,621 1
टिड्डियों के कुछ रोचक तथ्य 566 1
टेक्नोलॉजी के मिथ 7,551 1
ठंडक देने वाला एसी कब बन जाता है जानलेवा? 1,985 1
दुनिया की सबसे गर्म जगह 7,928 1
झूठ बोले कौआ काटे.. 2,811 1
इस साल विज्ञान की सबसे बड़ी खोज 8,724 1
चूहे बनेंगे सुपर जासूस, पहचानेंगे विस्फोटक 4,177 0
सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ 3,986 0
बिना ऑक्सीजन के जीने वाले जीव 1,281 0
तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर 1,730 0
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,362 0
झील जहाँ 'दुनिया ख़त्म हो' जाती है ! 9,747 0
ख़तरनाक सुपरबग की सूची जारी 7,262 0
ब्रह्मांड की चौड़ाई - 93 अरब प्रकाशवर्ष 6,775 0
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,583 0
वे पक्षी जिन्हें भोजन नहीं साथी चाहिए 2,243 0