टेक्नोलॉजी के मिथ

टेक्नोलॉजी  के मिथ

कई लोग ये मानते हैं कि तकनीक समाज में स्थायी बदलाव ला सकती है.

फिर, वो चाहे इंटरनेट हो या अत्याधुनिक फ़ोन. लेकिन तकनीक और मनुष्य का रिश्ता इससे कहीं ज़्यादा जटिल है?

1968 में अमरीकी समाजशास्त्री हार्वे सैक्स ने तकनीकी सपने की सबसे बड़ी नाकामी की ओर इशारा किया था.

सैक्स ने कहा था, "हमने हमेशा उम्मीद की है कि अगर हम संवाद करने वाली कोई बेहतरीन मशीन ले आएँ, तो दुनिया बदल जाएगी."

सैक्स ने तभी कहा था कि ऐसा तभी होगा जब आधुनिकतम तकनीकी यंत्र मौजूदा समाज में आसानी से घुल-मिल जाने वाले, यानी वर्तमान व्यवस्था में आसानी से इस्तेमाल होेने वाले हों.

फ़ोन का चमत्कार

उदाहरण के लिए, सैक्स ने टेलीफ़ोन का जिक्र किया था. 19वीं शताब्दी के आख़िरी सालों में अमरीकी घरों में टेलीफ़ोन की शुरुआत हुई थी. तब सैकड़ों और हज़ारों मील की दूरी के बावजूद लोगों के बीच बातचीत हो पाना किसी चमत्कार जैसा ही था.

साइंटिफ़िक अमरीकी नाम की पत्रिका ने 1880 के अपने संपादकीय में लिखा था, "यह समाज में किसी नर्ई संस्था की तरह है- जिसमें दूर से दूर बैठा शख्स भी दूसरे शख्स को फ़ोन कर सकता है. इससे कई सामाजिक और कारोबारी उलझनों से निजात मिल जाएगी."

लेकिन जो हुआ, वो ये कि लोगों का वर्तमान बर्ताव ही समाज में नए तरीके से सामने आया.

इस नए प्रयोग को मशहूर होने में वक्त लगा क्योंकि कोई भी नई तकनीक रातों रात क्रांति में तब्दील नहीं हो सकती.

टेलीफ़ोन को लेकर शुरुआती दौर में लोग आपस में अजीब बातें करते थे.

उदाहरण के लिए, बहस इससे संभव सामाजिक क्रांति पर नहीं हुई, बल्कि शालीनता और धोखाधड़ी पर होने लगी. पूछा जाने लगा कि इसका असर घर के सदस्यों - महिलाओं और नौकरों पर क्या होगा.

ऐसे सवाल भी उठे कि क्या उचित कपड़े न पहने हुए फ़ोन पर बात करना शर्मनाक है?

यहाँ तक कि लोगों ने इसे अपने घर पर नज़र रखने वाली मशीन जैसा मान लिया. और, टेलीफ़ोन कंपनियां उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाती नज़र आईं कि इसके इस्तेमाल से कोई समस्या नहीं होगी.

तकनीक की दुनिया में क्रांति

मैंने देखा कि पिछले दो सालों में आधुनिक तकनीक की दुनिया काफी बढ़ी है. साल 2014 के अंत तक, दुनिया भर में आम लोगों से ज़्यादा मोबाइल फ़ोन की संख्या हो चुकी है. 2011 के मध्य में आधुनिक टैबलेट आया और 2014 तक दुनिया भर के कंप्यूटर बाज़ार का आधा हिस्सा टैबलेट का हो चुका है.

आपको शायद न पता हो कि दुनिया भर के डाटा का 90 फ़ीसदी डाटा केवल पिछले दो साल में ही तैयार हुआ है. आज का मोबाइल फ़ोन बीते समय के सुपर कंप्यूटर से ज्यादा शक्तिशाली हो चुका है.

आज का सॉफ़्टवेयर - हर काम में मनुष्य को पछाड़ चुका है फिर वो शतरंज का खेल हो या क्विज़ शो...

अब बात उस कहानी की, जिसमें मशीन और उसकी क्षमता अपने सबसे बेहतरीन स्तर पर पहुंच जाती है.

ऐसे में, वो दौर आ जाता है, जिसको लेकर हमारे दौर में एक मिथक भी चला आ रहा है.

वह दौर जब मशीन की बुद्धिमता इंसानों की बुद्धिमता से बढ़ जाती है.

क्या है सबसे बड़ा मिथक?

हालांकि इस पर काफ़ी लोग यकीन नहीं करते हैं, लेकिन इसको लेकर लोगों में दिलचस्पी भी खूब है. यह भी माना जाता है, यह वक्त की बात है, आने वाले समय में ऐसा होगा. या हो सकता है कि फिर ऐसा न हो.

हालांकि, तकनीक और वैज्ञानिक खोज विस्मयकारी ढंग से प्रगति की राह पर हैं. इसका इंसानों के विकास के साथ रिश्ता ज्यादा चाहत से जुड़ा मसला है. दरअसल हमें पसंद हो या नहीं, लेकिन विकास की रफ्तार अनंतकाल तक जारी नहीं रह सकती है.

हमें अभी काफी दूरी तय करनी है और इसमें निश्चित तौर पर नई तकनीकों के आने का सिलसिला जारी रहेगा. तकनीक को लेकर जुड़े सपने वास्तविकता में भी तब्दील होंगे.

यही वजह है कि मैं बीते दो सालों के दौरान अपने कॉलम में तकनीक और जीवन पर उसके पड़ने वाले असर के बीच के संघर्ष का जिक्र करता रहा हूं. इसी दौरान मैंने डिजिटल हिस्ट्री का ग़ायब हो जाना या फिर 'स्मार्ट' तकनीक की डंबनेस और ईमेल डर्टी सीक्रेट्स या फिर इंपौर्टेंस ऑफ़ फॉरगेटफुलनेस जैसे विषयों पर लिखा है.

डिजिटल उपकरण और इंसान के बीच इस संघर्ष के विश्लेषण का अपना आनंद है, इसलिए नहीं कि एक दिन तकनीक की दुनिया ग़ायब हो जाएगी बल्कि यह इतिहास, राजनीति और इंसानी दोषों के साथ हमेशा मिली हुए नजर आएगी.

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
अब BSNL की न्‍यूनतम स्‍पीड होगी 2 mbps 4,372 2
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,657 1
फ़ाइजर की नज़र भारतीय कंपनी पर 1,083 1
केंद्र -जम्मू-कश्मीर में खुलेंगे 2 एम्स 3,723 1
ठंडक देने वाला एसी कब बन जाता है जानलेवा? 1,985 1
झूठ बोले कौआ काटे.. 2,811 1
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,335 0
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,439 0
चूहे बनेंगे सुपर जासूस, पहचानेंगे विस्फोटक 4,177 0
सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ 3,986 0
बिना ऑक्सीजन के जीने वाले जीव 1,281 0
तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर 1,730 0
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,362 0
झील जहाँ 'दुनिया ख़त्म हो' जाती है ! 9,747 0
ख़तरनाक सुपरबग की सूची जारी 7,262 0
ब्रह्मांड की चौड़ाई - 93 अरब प्रकाशवर्ष 6,775 0
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,583 0
वे पक्षी जिन्हें भोजन नहीं साथी चाहिए 2,243 0
Secret World of Primeval Rivers Lies Beneath Greenland Glacier 3,900 0
दुनिया का पहला डुएल फ्रंट कैमरा युक्‍त स्मार्टफोन 3,072 0
मीठे पेय पदार्थ पीते हैं तो आपको हो सकता है कैंसर? 1,479 0
'भारतीय एशिया के सबसे बड़े भुलक्कड़, कैब में टीवी तक भूल जाते हैं लोग' 997 0
बारिश के लिए है आपका स्मार्टफोन? 3,951 0
हिंदी भाषा के लिए गूगल बनाएगा सर्च आसान 3,950 0
जब ख़त्म हुए डायनासोर, कैसा था पृथ्वी पर वो आख़िरी दिन? 2,358 0