यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Urinary tract infection) या यू.टी.आई एक बहुत ही आम समस्या है। ये समस्या पुरुषों और महिलाओं दोनों में ही देखी जाती है लेकिन महिलाओं में इसका असर ज्यादा देखा जाता है। यूटीआई होने पर सबसे आम समस्या पेशाब करने में होती है। अधिकांशत यूटीआई संक्रमण ई कोलाई बैक्टीरिया के कारण होता है।

 

यूटीआई क्या होता है? (What is Urinary Tract Infection?)

यू.टी.आई तब होता है जब मूत्राशय और इसकी नली बैक्टीरिया से संक्रमित हो जाती है। ई कोलाई बैक्टिरीया का संक्रमण इसका मूल कारण होता है। इस समस्या के कुछ कारण है जैसे, सेक्स, लम्बे समय तक पेशाब रोके रखना, गर्भावस्था, रजोनिवृत्ति और शुगर। मूत्र पथ के संक्रमण, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक आम है। आधी महिलाओं को उनके जीवन में कम से कम एक बार संक्रमण होता है।

मूत्र मार्ग संक्रमण मूत्र तंत्र के किसी भी हिस्से में होने वाला संक्रमण है।

मूत्राशय का संक्रमण (Cystitis or Bladder infection) यह मूत्राशय के भीतर होने वाला बैक्टीरिया संक्रमण है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में यीस्ट भी मूत्राशय के संक्रमण का कारण है।

मूत्रमार्ग संक्रमण (Urethritis or Urethra infection) इसमें मूत्रमार्ग में सूजन होने की वजह से मूत्र त्यागने में दर्द की अनुभूति होती है।

गुर्दा संक्रमण (Pyelonephritis or Kidney infection) यह किडनी में होने वाला संक्रमण जिससे किडनी में गंभीर रूप से इन्फेक्शन हो जाता है। इस स्थिति में अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता पड़ सकती है। इसमें बुखार, पेशाब में खून और श्रोणि में दर्द होता है। गर्भवती महिलाओं को यह संक्रमण होने की सम्भावना अधिक होती है।

 

यूटीआई क्यों होता है? (Causes of UTI)

वैसे तो यूटीआई का संक्रमण ई कोलाई बैक्टीरिया के कारण होता है, लेकिन इसके अलावा और भी लक्षण होते हैं जो इस बीमारी के होने की वजह होते हैं

  1. विशेषकर यदि संभोग अधिक बार, तीव्र और कई या बहुत लोगों के साथ किया जाये तो यू.टी.आई हो सकता है।
  2. शुगर के रोगियों को यू.टी.आई होने का खतरा अधिक होता है।
  3. अस्वच्छ रहने की आदत।
  4. मूत्राशय को पूरी तरह से खाली न करना।
  5. दस्त आना। 
  6. मूत्र करने में बाधा उत्पन्न होने पर।
  7. पथरी होने के कारण।
  8. गर्भनिरोधक का अत्यधिक उपयोग करने से।
  9. रजोनिवृत्ति काल में।
  10. कमजोर प्रतिरोधक प्रणाली होने से।
  11. एंटीबायोटिक दवाओं का अधिक उपयोग करने से।

यूटीआई होने के लक्षण (Symptoms of UTI)

वैसे तो यूटीआई की समस्या होने से सबसे पहले मूत्र संबंधी समस्याएं होती है,लेकिन इसके अलावा और भी लक्षण होते हैं।

  1. मूत्राशय में संक्रमण होने पर मूत्रमार्ग और मूत्राशय की परत में सूजन आ जाना।
  2. पेशाब त्याग करते समय दर्द या जलन महसूस होना।
  3. बार बार पेशाब करने के लिए उठना और बहुत कम मात्रा में मूत्र त्याग होना।
  4. एकदम पेशाब हो जाने का डर लगना।
  5. पेशाब से बदबू आना।
  6. पेशाब से खून आना।
  7. पेट के निचले हिस्से में दर्द होना।
  8. हल्का बुखार आना।
  9. ठण्ड लगना या कभी कभी ठण्ड के साथ कंपकंपी लगना।
  10. जी मिचलाना।
  11. छोटे बच्चों में बुखार, पीलिया, उल्टी, दस्त और चिड़चिड़ापन आदि लक्षण नजर आते हैं।
  12. बुजुर्गो में बुखार, भूख न लगना, सुस्ती और मूड बदलना आदि लक्षण नजर आते हैं। 

 

यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से बचाव (Prevention Tips for UTI)

यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होने पर जीवनशैली और आहार में कुछ बदलाव लाने पर इस बीमारी से कुछ हद तक बचा जा सकता है।

  1. अधिक से अधिक पानी पीने और मूत्र त्याग करने की आदत डालनी चाहिए।
  2. शराब और कैफीन के सेवन से दूर रहे, ये मूत्राशय में संक्रमण पैदा कर सकते हैं।
  3. सम्भोग के पश्चात् तुरन्त बाद मूत्र त्याग करिये।
  4. जननांगो को साफ रखें।
  5. नहाने के लिए बाथ टब का उपयोग करने से बचे।
  6. माहवारी के दौरान, टेम्पॉन की जगह सेनेटरी पैड का उपयोग करें।
  7. जन्म नियंत्रण बनाए रखने के लिए शुक्राणु नाशकों का उपयोग न करें।
  8. जननांगों में किसी भी प्रकार के सुगन्धित उत्पादों का उपयोग करने से बचें।
  9. कॉटन के अंडरवियर पहनें।

यूटीआई को नियंत्रित करने में योगासन लाभकारी होते हैं, क्योंकि ये पेल्विक क्षेत्र की मांसपेशियों को मजबूत करते हैं और मूत्र को न रोक सकने की समस्या को कम करते हैं। निम्नलिखित आसनों से मूत्र मार्ग के संक्रमणों को रोकने और ठीक करने में सहायता मिलती है पद्यासन,वज्रासन,भुजंगासन,मत्स्यासन। प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट का व्यायाम हर दिन करें। इसमें कोई भी एरोबिक व्यायाम जैसे पैदल चलना, दौड़ना आदि हो सकता है।

आहार

  1. बादाम, ताजा नारियल, स्प्राउट्स, अलसी के बीज, बिना नमक का मक्खन, दूध, अंडा, मटर, आलू, लहसुन, सादा दही, भूरा चावल, फल और सब्जियों के रस का सेवन करें।
  2. कच्ची सब्जियां जैसे गाजर, नींबू, ककड़ी और पालक का रस। 
  3. उच्च रेशे वाला आहार आधिक लें, जैसे फलियां, जई, जड़ वाली सब्जियां।
  4. टमाटर और टमाटर से बने उत्पाद जैसे टोमेटो सॉस और पिज्जा सॉस आदि।
  5. चॉकलेट इत्यादि का अधिक सेवन न करें।
  6. चॉय, कॉफी या कैफीन युक्त आहार।
  7. मसालेदार आहार और पेय न लें।

 

यूटीआई के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies for Urinary Tract Infection)

सामान्यतः यूटीआई की समस्या से निजात पाने के लिए सबसे पहले घरेलू नुस्ख़ों को ही अपनाया जाता है। यहां हम पतंजली के विशेषज्ञों द्वारा पारित कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बात करेंगे जिनके प्रयोग से यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की समस्या से राहत पाया जा सकता है

सेब का सिरका यूटीआई से निजात दिलाने में फायदेमंद (Apple Cider Vinegar Beneficial for UTI in Hindi)

 

सेब का सिरका पोटेशियम और अन्य फायदेमंद खनिजों से समृद्ध होता है जो बैक्टीरिया से बचाता है, जिसकी वजह से यूरीन ट्रैक्ट इन्फेक्शन पनपने लगता है। जो लोग यूरिन इन्फेक्शन से पीड़ित होते हैं वह दो चम्मच सेब के सिरके को एक गिलास पानी में मिला कर इसका सेवन करने से लाभ मिलता है। इस मिश्रण में आप नींबू का जूस और शहद भी मिला सकते हैं।

 

आँवला यूटीआई से राहत दिलाने में फायदेमंद (Amla Beneficial for UTI in Hindi)

आँवला विटामिन सी से समृद्ध होता है और ये बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है। एक चम्मच आँवला पाउडर और हल्दी पाउडर को मिला लें। अब इस मिश्रण को एक कप पानी में उबालने को रख दें और तब तक उबालें जब तक मिश्रण आधा न हो जाए। इस मिश्रण को दिन में चार से पाँच बार पिएँ।

क्रैनबेरी यूटीआई से राहत दिलाने में फायदेमंद (Cranberry Beneficial for UTI in Hindi)

रोजाना आधा गिलास क्रैनबेरी जूस पीने से यूरिन इन्फेक्शन से राहत मिलने और बैक्टिरीया को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है।

बेकिंग सोडा यूटीआई से राहत दिलाने में फायदेमंद (Baking Soda Beneficial for UTI in Hindi)

बेकिंग सोडा एसिडिक यूरिन के एसिड को संतुलित करता है और दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है। इससे यूरिन में एसिड न्यूट्रिलाइज होता है और इलाज में तेजी लाने में मदद करता है।

टी ट्री ऑयल यूटीआई से राहत दिलाने में फायदेमंद (Tea Tree Oil Beneficial for UTI in Hindi)

टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं। सबसे पहले टी ट्री ऑयल की दस बूंदों को नहाने के पानी में मिला दें और इसे मूत्र स्थान पर उपयोग करें।

ब्लूबेरी यूटीआई से राहत दिलाने में फायदेमंद (Blueberry  Beneficial for UTI in Hindi)

ब्लूबेरी में बैक्टीरिया को कम करने के गुण मौजूद होते हैं जो यू.टी.आई के इलाज के लिए बेहद फायदेमंद है। आप अपने ब्रेकफास्ट में ताजी ब्लूबेरी को मिलाकर खा सकते हैं।

अनानास यूटीआई से राहत दिलाने में फायदेमंद (Pineapple  Beneficial for UTI in Hindi)

अनानास में एन्जाइम होते हैं जिन्हें जिसमें सूजतरो धी गुण होते हैं। जिसके कारण यूटीआई के लक्षणों को दूर किया जा सकता है। प्रतिदिन एक कप अनानास खाने से यूटीआई से बचा जा सकता है। इसके अलावा आप इसका ताजा जूस भी पी सकते हैं।

गर्म सेंक यूटीआई से राहत दिलाने में फायदेमंद (Hot Compress Beneficial for UTI in Hindi)

रोजाना गर्म पानी के सेक से मूत्राशय का प्रेशर कम होता है और संक्रमण से होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है। गर्म सेंक सूजन को कम करता है और बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है।

पानी पीने से यूटीआई से राहत दिलाने में फायदेमंद (Water Intake Beneficial for UTI in Hindi)

यदि आप यूरिन इन्फेक्शन से पीड़ित हैं तो रोजाना ज्यादा से ज्यादा पानी पिये इससे राहत मिलने से आसानी होती है।

 

डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए ? (When to See a Doctor?)

यूटीआई होने पर डॉक्टर से मिलने में देर नहीं करनी चाहिए। यदि किसी भी व्यक्ति को यू.टी.आई होता है तो उसको मूत्र परीक्षण कराने की सलाह देते है। अगर किसी व्यक्ति को बार बार यू.टी.आई होता है तो डॉक्टर उसे निम्न जाँच कराने को कहता है

इमेजिंग इसमें अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एम.आर.आई स्कैन या एक्स रे तकनीक का उपयोग करके मूत्र पथ का मूल्यांकन किया जाता है।

यूरोडायनामिक्स

सिस्टोस्कोपी

इंट्रावेनस पयलोग्राम

Vote: 
No votes yet
Pro: 

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 62,214 6
2 गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के उपाय 509 6
3 कैसे पहचाने की आप ज्यादा पानी पी रहे है 323 5
4 गूलर के औषधीय गुण, गुप्त रोगों के लिए है चमत्कारी 630 5
5 दूध को इस प्रकार पिये 7,781 4
6 गुलाब के औषधीय गुण 7,510 4
7 कान के पीछे सूजन लिम्फ नोड्स: उपचार तथा कारण का निवारण इस प्रकार करें 31,393 4
8 तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के आसान उपाय 1,350 4
9 पति पत्नी के बीच में लड़ाई होने का कारण 399 4
10 लड़की के गर्लफ्रेंड बनने के इशारे 634 4
11 लड़कों को समझने के तरीके 311 4
12 आप लिंग को योनि में कैसे डालते हैं? 28,749 4
13 क्या है दुनिया का सबसे सेहतमंद खाना 7,696 4
14 हनीमून की तैयारी करने के लिए टिप्स 262 4
15 फिशर के कारण, लक्षण और उपाय 1,154 4
16 पति पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने के लिए शब्दों का वार न करें 291 4
17 कफ और खांसी को जड़ से मिटाता हैये काढ़ा 240 4
18 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,561 3
19 गूलर की छाल के औषधीय गुण से रक्त प्रदर हो जाता है ठीक 251 3
20 लड़के के दिल की बात समझने के तरीके 306 3
21 लड़कियां लड़कों में क्या देखती है 226 3
22 लड़की दे ये 8 संकेत तो समझ जाएँ वो आपसे प्यार करती हैं 411 3
23 सर दर्द से राहत के लिए करें ये घरेलु उपचार 7,311 3
24 पुशअप एक्सरसाइज करें 202 3
25 दर्द से राहत पाने के लिए हंसी के फायदे 231 3
26 गर्भावस्था में होने वाली खांसी के लिए घरेलू उपचार 2,162 3
27 सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ये पिल काम कैसे करती है? 313 3
28 पक्का आम खाने के फायदे 3,893 3
29 बच्चा कैसे होता है 960 3
30 निम्बू है कई बिमारियों का इलाज 5,131 3
31 लड़कियां लड़कों की पर्सनालिटी देखती है 367 3
32 पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित करने के तरीके 301 3
33 ख़ूबसूरती के फायदे ही नहीं नुकसान भी होते है! 7,075 3
34 पति पत्नी की लड़ाई का उपाय 396 3
35 कितना पानी पीना बहुत ज्यादा होगा 303 3
36 हनीमून को एन्जॉय करने के लिए तैयारी और टिप्स 257 3
37 हनीमून पर एक दूसरे की मालिश करें 328 3
38 उच्च रक्तचाप की बीमारी ठीक करने के लिए 3,428 3
39 हनीमून क्या है? 361 3
40 कैसे जाने कि लड़का मुझसे प्यार करता है 464 3
41 अगर लड़की आपकी गर्लफ्रेंड तरह काम करे 551 3
42 हनीमून के लिए जगह का चुनाव करें 318 3
43 गूलर के औषधीय गुण दूर करें कमजोरी, बल, वीर्य की कमी 291 3
44 सिर दर्द में मैग्नीशियम वाला आहार लें 558 3
45 माँ का दूध बढ़ाने के तरीके 14,061 3
46 सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय 987 2
47 लड़के के दिल की बात कैसे जाने 319 2
48 ओरल सेक्स प्यूबिक लाइस या क्रेब्स का मुख्य कारण 278 2
49 वीडियो गेम खेल कर दूर हो सकता है डिप्रेशन 7,417 2
50 केसर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 4,005 2
51 दांतों का क्षय रोकने के लिए घरेलू उपाय 1,440 2
52 ये रहा डार्क सर्कल का पर्मनेंट इलाज 211 2
53 बेवफा औरत की पहचान 316 2
54 खासी का काढ़ा 5,928 2
55 गिलोय इतनी गुणकारी है कि इसका नाम अमृता रखा गया है। 4,498 2
56 सुबह का नाश्ता राजा की तरह, दोपहर का भोजन राजकुमार की तरह और रात का भोजन भिखारी की तरह करना चाहिए।’ 28,071 2
57 संकेत जो बताते है कि एक इंडियन गर्ल आपको प्यार करती है 286 2
58 किडनी रोग का आयुर्वेदिक उपचार 4,881 2
59 हनीमून की तैयारी में करें शॉपिंग 248 2
60 लड़कियां लड़कों में सबसे पहले क्या देखती हैं 361 2
61 सेहत को रखना है फिट तो इस तरह से लें प्रोटीन... 8,734 2
62 ओवरहाइड्रेशन क्या है? 331 2
63 माइग्रेन का इलाज 4,692 2
64 पालक की खेती 5,347 2
65 पानी पीने के सही समय 225 2
66 लड़के भी चाहते है अपनी फीलिंग्स को शेयर करना 301 2
67 अगर चाहिए सर्वगुण सम्पन्न पति तो पहले जानें ये बातें 5,972 2
68 त्वचा के कालेपन से निजात पाने के घरेलू उपाय 1,202 2
69 पहली नजर में लड़कियां लड़कों की आंखें नोटिस करती हैं 401 2
70 कोविड 19 का नया वेरिएन्ट जानिए कितना ख़तरनाक है 1,912 2
71 शारीरिक संबंध बनाने का सही समय 290 2
72 गूलर के औषधीय गुण दे सफ़ेद पानी/ श्वेत प्रदर में लाभ 203 2
73 फ्रेंडशिप डे क्या है 450 2
74 खून की गंदगी को साफ करे 163 2
75 ट्राइकोमोनिएसिस से बचाव 600 2
76 प्रेग्नेंट होने,पर दूर रहें माइक्रोवेव और मोबाइल से 5,275 2
77 बारिश के मौसम में सेक्‍स करने के कारण 441 2
78 वह ज्यादा बार करना चाहती है 291 2
79 पेनिस की खुजली की अन्य स्थितियों में निम्न प्रकार के लक्षण रोग की गंभीरता को प्रगट कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं: 870 2
80 आँखों की रोशनी कम होने के लक्षण 189 2
81 बारिश में सेक्स के लिए गर्ल ऑन टॉप पोजीशन 1,509 2
82 फाउंडेशन लगायें जो फुल कवरेज देता है 272 2
83 सफेद बालों के लिए घरेलू उपचार 220 2
84 सर्दी-जुकाम से राहत पाने के घरेलू उपचार 492 2
85 कमर पतली बनाने के लिए करें अतिसरल सुझाव और जाने इसको बनाने के तरीके 15,111 2
86 ब्लड प्रेशर में राहत के लिए कच्ची प्याज खाएं 318 2
87 सेक्स ड्राइव बढ़ाने के लिए मसाले 310 2
88 पुरुष सम्भोग शक्ति में कमी टेस्‍टोस्‍टेरोन कम होने के कारण 275 2
89 आर्टिकल जो आपकी जान बचा सकता है 3,977 2
90 आखें लाल हो तो करें ये उपाय 8,511 2
91 कैसे जाने कि वो मुझसे प्यार करता है 393 2
92 टॉन्सिल को ठीक करने के 100% प्रभावी घरेलु नुस्खे 471 2
93 मसालों से असल में कितना फ़ायदा होता है? 190 2
94 गूलर के औषधीय गुण 377 2
95 लड़कों की ऑंखें सबसे ज्यादा पसंद करती है लड़कियां 366 2
96 प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे सही उम्र क्या है? 384 2
97 यौन इच्छा में कमी के कारण 186 2
98 जुकाम और खांसी के लिए रामबाण है ये 3,420 2
99 लड़की आपकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती है यदि वह आपकी ओर झुकती है 281 2
100 जानिये रक्तचाप से कैसे प्रभावित होता है आपका शरीर और कैसे करें इसे कंट्रोल 2,905 2