किस रंग की कार दुनिया में सबसे ज़्यादा बिकती है?

किस रंग की कार दुनिया में सबसे ज़्यादा बिकती है?

अमरीका स्थित कोटिंग मैन्यूफ़ैक्चरिंग कंपनी अक्सालटा ने हाल ही में ऑटोमोटिव ट्रेंड पर एक सर्वे कराया, जिसमें ये जानने की कोशिश की गई है कि दुनिया भर में किस रंग की कार सबसे ज़्यादा बिकती है.

इस सर्वे के मुताबिक सफ़ेद कारें दुनिया भर में सबसे ज़्यादा बिकती हैं. ग्लोबल कार मार्केट में साल 2013 में जितनी नई कारें बिकीं थीं, उनमें 29 फ़ीसदी कारें सफ़ेद रंग की थीं.

दुनिया भर में बिक्री के लिहाज से कौन सी 10 रंगों की कारे सबसे ज़्यादा लोकप्रिय हैं?

इस पर एक नज़र डालने के साथ ये जानना बेहद दिलचस्प है कि कौन सी कार के मॉडल और डिज़ाइन ने ख़ास रंग की कार को लोकप्रिय बनाया.

तो एक नज़र अलग-अलग रंगों की कारों पर और उस रंग विशेष की कार के ख़ास एंबैसेडर पर.

सफ़ेद कार दुनिया भर में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है. सफ़ेद कारों को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने में लोटस स्प्री एस 1 का अहम योगदान रहा है.

सफ़ेद रंग की इस दिलकश कार को पहली बार 1972 के ट्यूरिन मोटर शो में पेश किया गया था.

Image copyrightWhite 1976 Lotus Esprit S1. Newspress

बाद में जब इस कार का इस्तेमाल प्रोड्यूसर अलबर्ट आर ब्रोकली ने जेम्स बांड सिरीज़़ की फ़िल्म 'द स्पाई हू लव्ड मी' में किया, तब इस कार की लोकप्रियता काफ़ी बढ़ गई थी.

दुनिया भर में काले रंग की कारों को भी लोग खूब पसंद करते हैं. इस रंग की कार की सांकेतिक वैल्यू भी है.

विद्रोही, त्याग करने वाले, अकेले रहने वाले और कुटिल गुण वालों को इस रंग की कार खूब पसंद आती रही हैं.

काले रंग की जो कारें शुरुआती दिनों में सबसे ज़्यादा मशहूर हुईं उनमें जनरल मोटर्स के जीएनएक्स सिरीज़़ की कारें थी.

Image copyrightBlack 1987 Buick GNX. General Motors

कंपनी साल में इस मॉडल की केवल 547 कारें तैयार कर रही थी लेकिन इसका जादू लंबे समय तक लोगों के दिलों पर रहा.

सिल्वर पेंट वाली कारों को बाज़ार में जर्मन कारों ने स्थापित किया. सिल्वर पेंटेड कारों का इतिहास जर्मन कारों जितना ही पुराना है.

Image copyrightMercedesBenz 300 SL Transaxle Prototype Daimler

लेकिन इस रंग को सबसे ज़्यादा लोकप्रिय मर्सिडीज़ ने बनाया. मर्सिडीज बेंज ने अपनी 300 एसएल कूपे को 1954 में बाज़ार में उतरा था.

गनमेटल-ग्रे रंग की कारें भी दुनिया भर में लोगों को खूब पसंद आती हैं. उपर की तस्वीर में 1964 की एस्टन मार्टिन कार नज़र आ रही है.

Image copyrightAston Martin DB5..Newspress

ऐसी एक कार 2010 में जब नीलामी के लिए आई तो उसकी बोली 46 लाख डॉलर तक पहुंच गई.

खूबसूरती का इतालवी समाज से ख़ास रिश्ता है. फ़रारी की अल्फ़ारोमियो 8सी ने लाल रंग की कारों को लोकप्रिय बनाया.

Image copyrightAlfa Romeo 8C Competizione Fiat Group

8सी सिरीज़़ की कारों को बेस्ट लुकिंग कारों में शुमार किया जाता है जबकि ये कार 1960 के दशक में आई थी.

अल्पाइन ए110 सिरीज़ की कार ब्लू दिख रही है लेकिन ये केवल ब्लू नहीं है. बल्कि इसे ब्लू द फ्रांस कहते हैं, क्योंकि फ्रांस की रेसिंग कारों का रंग ऐसा ही होता है.

Image copyrightRenault Alpine A110..Renault

12वीं शताब्दी से ये रंग फ़्रांसीसी सम्राट और फ़्रांस की स्पोर्ट्स टीमें इस्तेमाल करती रही हैं. रेनॉ की ये कार 1960 और 1970 के दशक में काफ़ी लोकप्रिय हुई थी.

स्टीव मैकक्वीन जितने मशहूर एक्टर थे, उतने ही लोकप्रिय कार रेसर भी. उन्होंने फ़रारी की दो कारों को बेहद लोकप्रिय बनाया.

Image copyrightFerrari 250 GT Lusso. Christies

250 जीटी लूसो 2011 में छह लाख डॉलर में नीलामी हुई. महोगनी कलर वाले मॉडल की नीलामी 23 लाख डॉलर में हुई थी.

उपर तस्वीर में दिख रही कार टोयोटा की पीले रंग की कार है.

2013 में इसकी नीलामी 11.5 लाख डॉलर में हुई थी.

यामहा और टोयोटा की 2000जीटी वाली इस कार को जगुआर ई-टाइप की कार का दर्जा हासिल है.

Image copyrightToyota 2000GT. RM Auctions

150 हार्स पावर की इस कार में 6सिलिंडर का इंजन लगा था और इसकी अधिकतम स्पीड 135 मील प्रति घंटे तक आंकी गई.

हरे रंग की कारें भी ख़ूब लोकप्रिय हुईं. 1970 के देशक में प्लेमाउथ सुपरबर्ड मशहूर हुई. इसके बाद पॉर्श ने 73 के दशक में वाइपर ग्रीन रंग की कार उतारी. लेकिन हरे रंग की जो कार सबसे ज़्यादा मशहूर हुई वो जगुआर की एक्सजे 13 थी.

Image copyright1966 Jaguar XJ13 Jaguar Cars

इस कार का डिजाइन मैलकॉम सायर ने तैयार किया था, जो पहले ही जगुआर की सी, डी, ई टाइप की कारों को तैयार कर चुके थे.

तो ये वो 10 रंग की कारें हैं जो दुनिया भर में सबसे ज़्यादा बिकती हैं. अक्सालटा के मुताबिक दुनिया भर में 2013 में जितनी कारें बिकीं, उनमें महज तीन फ़ीसदी कारें वैसी थीं जो उपर बताए गए रंग से अलग थीं.

वैसे इन दिनों मल्टीकलर कारों का जमाना भी चल निकला है. बीएमडब्ल्यू की आर्ट कार सिरीज़ के तहत एम3 जीटी2 रेसिंग कार तैयार की गई, जिसे अमरीकी पॉप आर्टिस्ट जैफ कूंस ने पेंट किया.

Image copyrightBMW M3 GT2 by Jeff Koons. BMW Group

नवंबर, 2013 में इस कार की नीलामी 5.84 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड मूल्य में हुई.

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
सबसे कारगर दवा पर भी भारी मच्छर 2,199 2
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,354 1
सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी 2,858 1
अब फेसबुक फ्रेंड्स दिलाएंगे लोन 2,841 1
ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता 1,356 1
TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़ 2,697 1
क्या फ्री टॉक टाइम या डेटा की तलाश में हैं आप 2,707 1
घर जो खुद करेगा ढेरों काम 6,010 1
World Blood Donor Day: रक्तदान और उससे जुड़े मिथकों का सच 2,405 1
दक्षिण अफ़्रीका: मानव जैसी प्रजाति की खोज 4,592 1
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,078 1
भारत में मिला घोंसले बनाने वाला मेंढक 1,988 1
आकार में है सफलता की कुंजी 1,882 1
नासा ने बनाया नया अंतरिक्ष इंजन 3,470 1
वेबसाइट पर कैमरे से लॉग इन करें 2,756 1
गुदगुदी करने पर आदमी की तरह क्यों हंसते हैं चिम्पैंज़ी? 2,061 1
'भारतीय पेंट्स हैं ख़तरनाक' 1,846 1
स्मार्टफोन, टैबलेट को बनाएं अपना दफ़्तर 4,124 1
आपके घर में ये स्मेल आती हैं तो सतर्क हो जाएं 1,537 1
क्या जूस पीने से सेहत ठीक रहती है? 1,538 1
चंद्रयान 2: लॉन्चिंग से लेकर अब तक की पूरी कहानी। दी लल्लनटॉप शो 842 1
वाई-फाई के माध्यम से लोगों की सटीक गिनती 3,257 1
टिकटॉक वाली कंपनी जल्दी बनाएगी स्मार्टफोन 1,201 1
सांस लेने के आकृति को शाब्दिक रूप देने की डिवाइस 3,001 1
LG वॉलपेपर टीवी जिसे आप दीवार पर चिपका सकेंगे 8,261 1