पेनिल कैंसर के उपचार

पेनिल (लिंग) कैंसर (penile cancer) के प्रकार और चरणों के आधार पर कैंसर की इलाज प्रक्रिया प्रारंभ की जाती है। मुख्य रूप से नॉन इनवेसिव पेनिस कैंसर (Non-invasive penile cancer) और इनवेसिव पेनिस कैंसर (invasive penile cancer) के लिए अलग-अलग उपचार प्रक्रिया अपनाई जा सकती हैं।

नॉन इनवेसिव पेनिस कैंसर (Noninvasive penile cancer) के लिए निम्न उपचार अपनाई जा सकते हैं:

डॉक्टर इलाज के लिए दवा का प्रयोग करने की सलाह दे सकता है, जिसे सीधे तौर पर त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

लेजर थेरेपी (Laser therapy) – उच्च तीव्र प्रकाश विकरण का प्रयोग कर ट्यूमर और कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए लेसर थेरेपी (Laser therapy) का प्रयोग किया जाता है।

कीमोथेरेपी (Chemotherapy) – कैंसर के लक्षणों को कम करने के लिए, कीमोथेरेपी (Chemotherapy) कैंसर के उपचार की एक प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के दौरान एंटी-कैंसर दवाओं का प्रयोग शरीर में कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है।

विकिरण थेरेपी (Radiation therapy) – इस थेरेपी में उच्च ऊर्जा विकिरण का उपयोग कर ट्यूमर को कम किया जाता है। इस प्रक्रिया से कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने में भी सहायता मिलती है।

क्रायोसर्जरी (Cryosurgery) – यह एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें बेहद ठंडे तरल पदार्थ जैसे द्रव नाइट्रोजन का उपयोग कैंसर युक्त ऊतक की वृद्धि को रोकने और उनको नष्ट करने के लिए किया जाता है।

इनवेसिव पेनिस कैंसर (invasive penile cancer) का उपचार करने के लिए प्रमुख सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है। क्योंकि यह कैंसर के चरण 3 और चरण 4 को प्रदर्शित करता है। सर्जरी में ट्यूमर (Tumor), पूरा लिंग (entire penis) या लिम्फ नोड्स (lymph nodes) को हटाना शामिल किया जा सकता है। इनवेसिव पेनिस कैंसर (invasive penile cancer) का उपचार करने के लिए निम्न सर्जरी को शामिल किया जा सकता हैं:

एक्सीजनल सर्जरी – Excisional surgery
लिंग से ट्यूमर को हटाने के लिए एक्सीजनल सर्जरी (Excisional surgery) की जा सकती है। इस सर्जरी के दौरान प्रभावित व्यक्ति के लिए निश्चेतक दिया जाता है, जिससे सर्जरी करते समय कोई दर्द न हो। इस प्रक्रिया में सर्जन (surgeon) चीरा लगाकर ट्यूमर और प्रभावित क्षेत्र को हटा देता है।

मोहस सर्जरी – Mohs surgery
मोहस सर्जरी (Mohs surgery) का उपयोग सभी कैंसर कोशिकाओं से छुटकारा पाने के लिए कम से कम ऊतक को हटाने के लिए किया जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान, सर्जन (surgeon) ट्यूमर प्रभावित क्षेत्र की पतली परत को हटा देता है और फिर एक माइक्रोस्कोप (microscope) की मदद से जांच कर अन्य कैंसर कोशिकाओं का पता लगता है। यह प्रक्रिया तब तक दोहराई जाती है, जब तक कि सम्पूर्ण कैंसर प्रभावित ऊतकों को न हटा दिया जाए।

पार्शियल पेनेक्टोमी – Partial penectomy
पार्शियल पेनेक्टोमी (Partial penectomy) लिंग के हिस्से या सम्पूर्ण लिंग को हटाने की एक सर्जरी है। ट्यूमर छोटा होने पर यह सर्जरी काफी उपयोगी सिद्ध होती है। बड़े ट्यूमर का इलाज करने के लिए कभी-कभी, पूरा लिंग हटाने की जरूरत पड़ सकती है। लिंग को पूर्ण रूप से हटाने की सर्जरी को सम्पूर्ण पेनेक्टोमी (total penectomy) कहा जाता है।

Vote: 
No votes yet
Pro: 

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 पेट की गैस से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू उपाय 1,718 3
2 क्या लोगों का खान-पान बदल गया? 4,073 2
3 मोच के उपाए 5,032 2
4 सर्दी-जुखाम और बुखार के घरेलू नुस्ख़े 975 2
5 आँखों की रोशनी बढ़ाने के घरेलू उपाय 1,083 2
6 कैसे पहचाने की आप ज्यादा पानी पी रहे है 177 2
7 टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) के लक्षण, कारण, घरेलू इलाज और परहेज 1,656 2
8 कई एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर है चक्रफूल, इन रोगों का करता है नाश 132 2
9 आसान नहीं है सच्चा प्यार मिलना, इन 5 बातों से होती है सच्चे प्यार की पहचान 565 2
10 फिस्टुला रोग क्या है , इसको पहचाने के लक्षण इस प्रकार 20,324 2
11 जानें किन कारणों से फैलता है टीबी रोग और किसे होता है ज्यादा खतरा 126 2
12 गुप्तांगो या बगलों के बालों की सफाई का महत्व 43,421 2
13 क्या प्रेग्नेंट होने के लिए कोई बेस्ट सेक्स पोजीशन होती है? 190 2
14 एचपीवी संक्रमण का उपचार 344 2
15 हाथ-पैरो का सुन्न हो जाना और हाथ और पैरो में झनझनाहट होना जानें इस प्रकार 27,980 2
16 प्यूबिक लाइस (जघन जूँ) क्या है 540 1
17 स्तन के आकार में बदलाव 357 1
18 पेनिस पर नारियल तेल लगाने और मालिश करने के फायदे 9,171 1
19 बेवफा औरत की पहचान 269 1
20 योनि पेसरी का उपयोग से होता है योनी कैंसर 182 1
21 रोज सेक्स करने से नजर आते हैं ये बदलाव 508 1
22 व्रत में खाते हैं कुट्टू का आटा, तो ये 5 जरूरी बातें आपके लिए 5,680 1
23 आँखों का लाल होना जानिये हमारी आँखे क्यों लाल होती है कारण और लक्षण तथा समाधान 18,787 1
24 एंटीबायोटिक दवाओं से अधिक गुण है लहसुन में! 4,877 1
25 आयुर्वेद चिकित्सा में हरीतकी अमृत के समान 6,935 1
26 पुरुष बांझपन से बचने के लिए अनार का रस 222 1
27 भीगे हुए चने 168 1
28 *ऊर्जा का स्त्रोत है राजमा* 5,373 1
29 उम्र की लंबी पारी खेलने के लिए, करें योगर्ट का सेवन जरूर 1,672 1
30 स्वाद से भरपूर पोहे खाने के लाभ और फायदे 13,734 1
31 ख़तरनाक है सेक्स एडिक्शन 33,162 1
32 हनीमून वाली जगह पर नेट से रिसर्च कर लें 258 1
33 मलाई खाने के फायदे 139 1
34 स्कूलों में सेक्स शिक्षा क्यों महत्वपूर्ण है? 191 1
35 कान की समस्याएं का करे निदान 247 1
36 महिलाओं में ट्राइकोमोनिएसिस के लक्षण 221 1
37 खराब पेट को सही करते हैं ये घरेलू नुस्खे 1,575 1
38 स्पर्म टेस्ट की जाँच की कीमत 259 1
39 परिवार के लिए बुरा है मम्मी-पापा का मोबाइल 3,760 1
40 क्या योनि को चाटना सुरक्षित है? 4,780 1
41 ओवुलेशन कब होता है? 561 1
42 फेक इशारों को प्रदर्शित न करें 210 1
43 पुरुषों की यौन समस्‍या है स्‍खलन में परेशानी 257 1
44 निम्न रक्तचाप के कारण, लक्षण और घरेलू नुस्ख़े 1,125 1
45 नारियल के तेल से लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए इसे कैसे इस्तेमाल करें? 3,504 1
46 किसी लड़के के साथ फ्लर्ट करने पर उसको बुरा लगना 242 1
47 अपोजिट सेक्स की ओर अट्रैक्शन डाइट से भी होता है 221 1
48 हॉर्मोन्स उत्तेजित करते हैं ब्रेस्ट टिश्यूज और बढ़ाते हैं स्तन का आकार 181 1
49 खास उपायों से फटे हुए होठों को ठीक करें 1,819 1
50 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 60,471 1
51 गर्लफ्रेंड को शारीरिक रूप से संतुष्ट करने के लिए सेक्स करते समय जल्दबाजी ना करें 249 1
52 लगातार यौन उत्तेजना सिंड्रोम के लिए दवाएं 881 1
53 सच है! लड़का और लड़की सिर्फ दोस्त नही हो सकते 5,612 1
54 आई कॉन्टैक्ट से जानें लड़के की दिल की बात 185 1
55 चेहरे और शरीर की हार्डवेयर की मालिश करवाये इस प्रकार 2,900 1
56 क्या योनि को चूसना सुरक्षित है? 289 1
57 मलेरिया के कारण, लक्षण और उपचार 1,044 1
58 टीकाकरण कराकर बच्‍च्‍ो को इससे बचाएं 227 1
59 दूध को इस प्रकार पिये 7,674 1
60 बेवफा लड़की के लक्षण, आपको अपना मोबाइल न दें 178 1
61 कीमोथेरेपी से योनी के कैंसर का इलाज 252 1
62 ऑव्युलेशन के दौरान भी दिखते हैं ब्रेस्ट्स में बदलाव 244 1
63 यौन संचारित रोगों की रोकथाम और एसटीडी बचने के तरीके 248 1
64 लगातार जननांग उत्तेजना विकार के लिए थेरेपी 228 1
65 स्क्वीज टेक्नीक करने का तरीका 349 1
66 सेक्‍स के दौरान ऐंठन पर डॉक्‍टर से संपर्क कब करें 587 1
67 सभी प्रकार के घावों में कारगर है लेड 8,778 1
68 खुश रहने के लिये खूब खाएं फल और सब्‍जियां 6,278 1
69 अच्छा सेक्स कैसे करें में सेक्स करने की प्रक्रिया को जानें 2,385 1
70 व्यवहार संबंधी तकनीक से शीघ्र स्खलन का इलाज 166 1
71 सेक्सुअल वीकनेस दूर करने के लिए डार्क चॉकलेट 421 1
72 पेनिस कैंसर क्या है 468 1
73 मांसपेशियों के दर्द के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार 690 1
74 'एमपी3 प्लेयर से बहरेपन का ख़तरा' 4,677 1
75 हैल्दी बालों के लिए डाइट 3,355 1
76 ब्रह्मचर्य....स्वस्थ वैवाहिक जीवन का आधार 1,952 1
77 एचपीवी से जुड़े तथ्य और आंकड़ें 219 1
78 कितना विटामिन डी सप्लीमेंट ठीक है? 3,774 1
79 यहाँ के बाल तापमान को रखते हैं सही 196 1
80 फिजिकल रिलेशनशिप के फायदे से नींद में सुधार 236 1
81 रोमांस कैसे करे? रोमांस करने का तरीका 323 1
82 सोशल फोबिया के लक्षण 5,840 1
83 सेक्सुअल एक्टिविटी” क्या है? इसका क्या मतलब है? 193 1
84 त्वचा के कालेपन से निजात पाने के घरेलू उपाय 1,137 1
85 पीरियड्स के दौरान सेक्स करना सही या गलत जाने एक्सपर्ट की राय 421 1
86 स्खलन नियंत्रण के लिए स्क्वीज टेक्नीक का उपयोग करना 301 1
87 डार्क सर्कल के लिए घरेलू नुस्खे 402 1
88 क्या योनि या गुदा सेक्स से मौखिक सेक्स सुरक्षित है? 470 1
89 पक्का आम खाने के फायदे 3,847 1
90 फल खाने के बाद पानी पीना चाहिए या नहीं 234 1
91 चेस्ट में दर्द के होते हैं ये जानलेवा कारण 3,059 1
92 बिमारियों का घर हैं ब्रेड 2,810 1
93 लिंग बढ़ाने की सर्जरी के बाद सावधानियां 271 1
94 क्यों पसंद करते हैं लोग कार में सेक्स करना 652 1
95 विटामिन डी की कितनी मात्रा ज़रूरी 4,612 1
96 आपका रसोई घर बनाम दवाखाना 9,200 1
97 फिजिकल रिलेशन के फायदे सिरदर्द में मिलती है राहत 226 1
98 हरी सब्ज़ियों से दिल की हिफ़ाज़त 3,034 1
99 पुरुषों में फंगल इन्फेक्शन के लक्षण 228 1
100 योनी कैंसर से होने वाली जटिलतायें 333 1