संपर्क : 7454046894
पिन, की बेस्ड डिवाइस असुरक्षित
वाशिंगटन। अगर आप ये समझते हैं कि एटीएम की सीक्रेट पिन, इलैक्ट्रानिक दरवाजे और खुफिया की से ऑपरेट होने वाले डिवाइस सुरक्षित हैं तो आप गलत हैं। अमरीका की एक यूनिवर्सिटी की ओर से किए गए रिसर्च में सामने आया है कि स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर्स में लगे सेंसर्स से प्राप्त डेटा के इस्तेमाल से एटीएम पिन और अन्य की-बेस्ड डिवाइसेज को के्रक किया जा सकता है।
अमरीका की बिंगम्टन यूनिवर्सिटी और स्टीवंस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी के अनुसंधानकर्ताओं ने कम्प्यूटर प्रोग्राम से अल्गोरिदम का उपयोग कर कई इलैक्ट्रानिक गैजेट्स का पासवर्ड या कहें पिन को क्रेक करने में सफलता हासिल कर ली है। की ब्रेक करने के लिए किए गए पहले प्रयास में रिसर्चरों को 80 प्रतिशत तक नतीजे सही मिले जबकि तीन और प्रयासों में 90 प्रतिशत तक सफलता मिली।
बिंगम्टन यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर यान वांग का कहना है कि हैकर्स या हमलावर यूजर के हाथ में लगे डिवाइसेज से ट्रजेक्टरीज को रीप्राडयूस कर सकते हैं। ऐसा करने के साथ ही वे की-बेस्ड गैजेट्स के पासवर्ड क्रेक कर सकते हैं। कुल मिलाकर रिसर्चर्स ने 11 महीनों में 5000 की एंट्री प्रयोग किए।