फेसबुक पर लागू हुए अब ये कड़े नियम

फेसबुक पर लागू हुए अब ये कड़े नियम

फेसबुक पर लागू हुए अब ये कड़े नियम, खो सकते हैं अपनी प्रोफाइल … पढ़े पूरी खबर
अब तक तो केवल देश को ही शांतिप्रिय बनाने की कोशिश की जा रही थी पर अब शांति का ये सन्देश सोशल नेटवर्किंग तक भी पहुँच गया है ! जी हा गौरतलब है कि अब आपको फेसबुक और यू ट्यूब कही पर भी कोई भड़काऊ पोस्ट देखने को नहीं मिलेगी ! फिर चाहे वो किसी राजनीती मुद्दे को लेकर हो या फिर किसी राजनेता के बारे में सब पर एक तरह से बैन लगा दिया गया है !
ऐसा माना जा रहा है कि अगर कही भी ऐसे पोस्ट दिखे जो आपत्तिजनक या भड़काऊ हो उन्हें तुरंत ब्लॉक कर दिया जायेगा ! जी हा कंपनी ने ऐसे कंटेंट को हटाने हेतु एक ऐसा ऑटोमैटिक ब्लॉकिंग सिस्टम तैयार किया है जिससे ये सब पूरी तरह से सोशल नेटवर्किंग से गायब हो जायेगा ! इतना ही नहीं इसके आपके फेसबुक अकाउंट्स पर भी खतरा मंडरा सकता है ! वो इसलिए क्यूकि ये सिस्टम उन अकाउंट्स को ब्लॉक और डिसेबल कर देगी जिसके द्वारा ये पोस्ट की जाएगी या कही भी शेयर की जाएगी साथ ही इन सबकी चपेट में यू ट्यूब भी आ चुका है !
मतलब अब सोशल नेटवर्किंग पर पाबन्दी शुरू हो गयी है ! शायद सोशल नेटवर्किंग कंपनियों को भी ऐसा लगा होगा कि लोग फेसबुक और यू ट्यूब का गलत इस्तेमाल कर रहे है ! जिसके चलते उन्होंने ऐसा फैसला लिया ! अब देखते है कि इस सिस्टम के बाद सोशल मीडिया में कितना चेंज आता है क्यूकि इसी से तो चटपटी ख़बरें चलती है ! अब जब इसी पर इतनी बड़ी पाबंदी लग जाएगी तो सोशल नेटवर्किंग के सहारे जीने वालों का क्या होगा ? वैसे इसके इलावा अगर किसी ने उस पोस्ट को रीपोस्ट भी किया तो उसको भी ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया जायेगा !
अब बताइए अगर सोशल नेटवर्क पर इतने नियम लागू होंगे तो बेचारी फेसबुक की जनता कहा जाएगी ! बरहलाल ये देखना दिलचस्प होगा कि इस नियम के साथ फेसबुक नेटवर्किंग कितनी कामयाब रहती है ! और यू ट्यूब देखने वालों की संख्या कितनी कम होती है !

 

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
भारत का अभियान : चंद्रयान-2 चला चाँद की ओर 2,443 12
फ़ेसऐप इस्तेमाल करने वाले इसलिए रहिए सावधान 2,245 12
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,806 11
अब BSNL की न्‍यूनतम स्‍पीड होगी 2 mbps 4,354 10
विक्रम साराभाई: जिन्होंने भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाया 1,629 8
फेसबुक पर लागू हुए अब ये कड़े नियम 2,607 8
चीन का वो स्कूल जहां डेटिंग सिखाई जाती है 1,439 8
किस देश के लोग करते हैं दफ्तर में सबसे ज़्यादा काम? 1,135 8
शरीर के अंदर देखने वाला कैमरा तैयार 4,883 8
मरने से ठीक पहले दिमाग क्या सोचता है | 4,898 8
पहिया आख़िर किसने बनाया और इसके आविष्कार में देर क्यों लगी? 1,551 8
हिंदी भाषा के लिए गूगल बनाएगा सर्च आसान 3,942 7
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,325 7
रक्तचाप को संतुलित रखने में शिक्षा की भूमिका अहम है. 940 7
शव क़ब्रों से क्यों निकाल रहे हैं लोग? 4,481 7
नक़्शों में उत्तर दिशा ऊपर क्यों? जबकी दुनिया गोल 12,789 7
ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता 1,369 7
World Blood Donor Day: रक्तदान और उससे जुड़े मिथकों का सच 2,417 7
TRAI ने कहा, फोन की घंटी कितनी देर बजे, इसपर फैसला होना चाहिए 1,480 7
ब्रिटेन में होम्योपैथी का विरोध 5,142 7
सनस्क्रीन आपके लिए कितना सुरक्षित है? 1,357 7
आकार में है सफलता की कुंजी 1,891 7
नये मीडिया से जुड़ा एक जोखिम सामाजिक क़िस्म का 3,857 7
एलईडी ने बचाई ढ़ाई करोड़ की बिजली! 4,823 7
कैमरा युक्त टूथब्रश से जाने मुंह का हाल 3,649 7