चेहरे की झाइयाँ दूर करने के घरेलू उपचार

चेहरे की झाइयाँ दूर करने के  घरेलू उपचार

त्वचा चिकित्सक के अनुसार, झाई त्वचा मे हाइपर पिगमेंटेशन के कारण होती है| हाइपरपिगमेंटेशन मेलेनिन के बढ़ने से होती है| आनुवंशिक, धूप से सीधा संपर्क , हार्मोनल गड़बड़ यह सब इसके आम कारण हो सकते है|

इसके बहुत से उपचार मौजूद है| यह उपचार बहुत ही महँगे हो सकते है और त्वचा को नुकसान पहुँचा सकते है और दूसरे दुष्प्रभाव भी हो सकते है| झाई के दागों को प्रकृति की मदद से हटाना प्राचीन काल से चला आ रहा है| सामग्रियाँ आसानी से मिल जाती है इन उपचारों से दुष्प्रभाव नही होता | कामयाबी निश्चित है|

विभिन्न औषधियों से उपचार

1. जायफल :

* जायफल को पीसकर कच्चे दूध में मिलाकर इसके अन्दर 10 कालीमिर्च मिलाकर चेहरे पर लेप कर लें। लेप करने के लगभग 2 घंटे के बाद चेहरा धोने से कुछ ही समय में मुहांसे समाप्त हो जाते हैं।

* जायफल या मसूर की दाल को पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे की झांईयां या छाया पर लगाने से कुछ ही समय में चेहरे पर चमक आ जाती हैं।

* जायफल को बिल्कुल बारीक पीसकर कपड़े में छान लें। इसे गाय के कच्चे दूध में मिलाकर गाढ़ा सा मिश्रण बनाकर दिन में कम से कम 4 बार चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग और धब्बे(jhaiya) दूर हो जाते हैं।

2. टमाटर :

* रोजाना सुबह 1 गिलास टमाटर के रस मे नमक, जीरा, कालीमिर्च मिलाकर पीने से चेहरे की झाईयों में लाभ होता है।

* अगर चेहरे पर काले दाग या धब्बे हो तो टमाटर के रस में रूई भिगोकर लगाने से चेहरे के काले दाग-धब्बे (jhaiya)साफ हो जाते हैं।

3. नींबू :

* त्वचा पर जहां कहीं भी चकते (धब्बे) हो वहां पर नींबू का टुकडा रगड़ लें या नीबू में फिटकरी भरकर रगड़ लें। इससे चकते कुछ ही दिनों में (धब्बे) बिल्कुल हल्के पड़ जायेंगे और चेहरे मे निखार भी आ जायेगा।

* समुद्रफल के झाग को पीसकर नींबू के रस में मिला लें। रात को चेहरे पर जहां धब्बे हो वहां पर इसे लगाने से थोड़े ही समय में धब्बे साफ हो जायेंगे। अगर समुद्रफल का झाग न मिले तो नींबू का रस ही चेहरे पर लगायें।

* नींबू के रस और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा का रंग निखर जाता है।

* नींबू के रस में थोड़ा सा बेसन और मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा चमक उठता है और चेहरे की खुश्की दूर होती है।

* नींबू के छिलके को गर्दन पर रगड़ने से गर्दन का कालापन दूर हो जाता है।

* 1 चम्मच नींबू के रस में 1 चम्मच दूध मिला लें। रोजाना रात को सोने से पहले इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 15 मिनट के बाद इसे मौसम के अनुसार ठंड़े या गर्म पानी से धो लें। इस तरह चेहरे की सफाई के साथ-साथ यह त्वचा को नर्म और मुलायम भी रखता है। 2 चम्मच नींबू का रस, थोड़ी सी दूध की मलाई और थोड़ा सा बेसन या मैदा को मिलाकर उबटन बना लें और चेहरे पर मलें। इससे चेहरे की खुश्की दूर होती है और चेहरे में चमक आती है।

4. संतरा :

* संतरे के और नींबू के छिलके को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर निखार आ जाता है।

* 10-10 ग्राम संतरे का सूखा छिलका, अण्डे का छिलका, कतीरा, जौ, चना, मसूर, निसास्ता गंदन, बादाम की गिरी और खरबूजे की गिरी को पीसकर और छानकर इसे 2 चम्मच दूध या पानी में मिलाकर सोते समय चेहरे पर लगाएं। सुबह उठकर हल्के गर्म पानी से चेहरे को धोकर बादाम रोगन या चमेली का तेल लगाने से चेहरा सुंदर हो जाता है।

* संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें। फिर इसमें नारियल का तेल और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा बिल्कुल कोमल बनी रहती है।

5. मेथी :

* मेथी को बारीक पीसकर मक्खन में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झाईयां दूर होती है और चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है।

* मेथी के पत्तों को पीसकर चेहरे पर लेप करने से चेहरे के दाग-धब्बे समाप्त हो जाते हैं, त्वचा का सूखापन दूर होता है और चेहरे की झुर्रियां भी दूर हो जाती है। इससे चेहरे पर ताजगी बनी रहती है। पत्तों की जगह मेथी के दानो को भी दूध में मिलाकर लेप बना सकते हैं।

6. सुहागा : 25 ग्राम चमेली के तेल या बादाम रोगन में 1 ग्राम पिसा हुआ भुना सुहागा मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झाईयां(jhaiya) और दाग-धब्बे साफ हो जाते हैं।

7. मसूर की दाल : 3-3 चम्मच सोयाबीन और मसूर की दाल को रात को पानी में भिगों दें। सुबह दोनों को साथ में पीसकर कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा चमक उठता है।

8. पपीता : पपीते से मिलने वाला रासायनिक तत्व चेहरे पर जमी हुई तेलीय परत को हटाने में बहुत लाभकारी रहता है। एक पूरी तरह से पके हुए पपीते के अन्दर का गूदा लेकर अच्छी तरह उसका लेप बना लें। फिर 15 मिनट तक पपीते के गूदे के लेप को चेहरे पर रगड़ कर कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें। अगर त्वचा रूखी हो तो पपीते के गूदे में गुलाबजल, चंदन का बुरादा और हल्दी को मिलाकर उबटन बनाकर लगा लें और बाद में ठंड़े पानी से धो लें।

9. गाजर : गाजर को पीसकर उसका रस निचोड़ लें या उसका रस निकालकर उसमें चंदन का बुरादा, गुलाबजल और बेसन को मिलाकर लेप बना लें। इसको चेहरे पर अच्छी तरह रगड़कर लगाने से चेहरे पर चमक आती है।

10. केला : 1 केला लेकर उसका गूदा अच्छी तरह से मसलकर लसलसा बनाकर उसके अन्दर 2 चम्मच गुलाबजल, 2 बूंद इत्र, खस-खस और 4 बूंद ग्लिसरीन की मिलाकर एक साफ शीशी में भरकर रख लें। अगर त्वचा सूखी हो तो मेकअप करने से पहले इसे चेहरे पर क्रीम की तरह लगाकर लेप करें। सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। इस लेप को 7 से 20 दिन तक बनाकर रखा जा सकता है। अगर लेप के खराब होने की आशंका लगे तो उसके अन्दर थोड़ा गुलाबजल और मिलाकर रख देना चाहिए।

11. सेब का उबटन : सेब का थोड़ा सा गूदा लेकर उसमें बेसन, चंदन का पाउड़र और हल्दी मिलाकर लेप बनाकर चेहरे पर हल्के-हल्के हाथों से लगाकर मालिश करनी चाहिए। चेहरे की झुर्रियां, मुंहासे और दाग-धब्बे दूर करने में यह बहुत ही लाभकारी है।

12. चावल : चावल का आटा लेकर उसकी लेप बना लें। इसके अन्दर 1 चुटकी चंदन का चूरा, 1 चुटकी पिसी हुई हल्दी और 2 चम्मच गुलाबजल डालकर बहुत अच्छी तरह मिलाते रहना चाहिए। इसके बाद आधे घंटे के लिए इसे धूप में रख दें। मेकअप करने से आधा घंटा पहले इसे चेहरे पर लगाये और अच्छी तरह से रगड़ते रहे। बाद में हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह धोकर मेकअप कर लें। इससे चेहरे में एक नयी खूबसूरती नजर आयेगी।

13. तुलसी :

* तुलसी के पत्तों को पीसकर और पानी में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झाईयां दूर हो जाती हैं।

* तुलसी के पत्तों को पीसकर उन पर नींबू को निचोड़कर चेहरे पर रोजाना लेप करने से त्वचा मुलायम और सुंदर होती है और चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है।

14. आलू : अगर चेहरे पर चेचक या मुंहासों के कारण दाग या झाईयां हो तो कच्चे आलू को पीसकर 3-3 बूंद ग्लिसरीन, सिरका और गुलाब के रस के साथ मिलाकर फेस पैक बना लें। इसे रोजाना 3 मिनट तक चेहरे पर अच्छी तरह रगड़-रगड़ कर लगाने से चेहरे के दाग और झाईयां बहुत ही जल्दी दूर हो जाते हैं।

15. मसूर की दाल : मसूर की दाल को रात को भिगोकर रख लें और सुबह बारीक पीसकर इसमें 1 छोटा चम्मच दही मिलाकर अच्छी तरह से चेहरे पर लगा लें और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे चेहरे पर चमक आ जायेगी।

16. हल्दी : 10-10 ग्राम हल्दी और तिल को पीसकर पानी में मिलाकर रात को सोते समय चेहरे पर लगाए और सुबह गर्म पानी से धो लें। इससे चेहरा चमक उठता है।

17. मसूर की दाल : धुली हुई मसूर की दाल त्वचा के रोम-रोम में बसी हुई गंदगी को साफ करने में बहुत ही लाभकारी होती है। थोड़ी सी मसूर की दाल, गुलाब की सूखी पंखुड़ियां और चंदन का चुटकी भर चूरा रात को दूध में भिगोकर रख दें। सुबह इसके फूल जाने पर पीसकर चेहरे पर हल्के-हल्के हाथ से लगा लें और बाद में उसे मसल-मसल कर छुड़ा लें। इसके बाद 1 घंटे तक हल्की धूप में बैठे रहें और फिर गुनगुने पानी से धों लें। इससे गर्मी में त्वचा में ठंड़क पहुंचती है।

18. मूली : ताजा मूली के टुकड़ों को पीसकर निचोड़ लें और इसे कपड़े में छानकर रस निकाल लें। इस रस में बराबर मात्रा में मक्खन मिला लें। अब लोशन (लेप) तैयार है। नहाने से पहले इस लेप को रोजाना चेहरे पर लगाने से जल्दी ही त्वचा में निखार आ जाता है।

19. नीम की निंबोली : चेहरे पर मुंहासो के निशान या दाग धब्बे हो तो नीम की निबोंली की मिंगी (बीज) को पीसकर रोजाना चेहरे पर लेप करने से कुछ ही सप्ताह में चेहरा साफ और सुंदर हो जाता है।

20. सरसो : पीली सरसो को दूध में मिलाकर रात को चेहरे पर लगाऐं और सुबह गर्म पानी से धों लें। इससे चेहरे का रंग चमक उठता है।

21. सिरस : रोजाना सिरस के फूलों को पीसकर चेहरे पर कम से कम 1 महीने तक लेप करने से चेहरा निखर उठता है और चेहरे के मुंहासे, दाग, धब्बे सब दूर हो जाते हैं।

22. अजवायन : अजवायन को पीसकर पानी मे मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झाईयां दूर हो जाती है।

23. नारियल : अगर चेहरे पर कील, मुंहासे, चेचक के दाग-धब्बे (chaiyan)काफी समय से हो तो कच्चे नारियल का पानी चेहरे पर लगाने से सब मिट जाते हैं। अगर नारियल का पानी नहीं मिले तो बतासे को पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगा लें और 1 घंटे के बाद धो लें।

24. सरसों : 5-5 ग्राम सरसों, बच, लौंग, लाहौरी नमक और जीरा को पीसकर और छानकर पानी में मिलाकर चेहरे पर लगाने से कील-मुंहासें और चेहरे की छाया दूर हो जाती है।

25. लौकी : लौकी के ताजा छिलके को पीसकर चेहरे पर लेप करने से चेहरा सुंदर हो जाता है।

26. नारंगी : नारंगी के छिलकों को सुखाकर पीस लें और इसमें पानी मिलाकर चेहरे पर लेप करने से त्वचा मुलायम और सुंदर हो जाती है।

27. सरसो : रात को 4 चम्मच सरसों को पानी में भिगो दें। इसमें पानी इतना ही डालें कि सरसों उसे सोख लें। फिर इसमें इतनी ही चिरौंजी पीसकर दूध में डाल लें। इसको पूरे शरीर पर मलने से शरीर की खूबसूरती बढ़ती है।

28. मसूर की दाल : मसूर की दाल को घी में भूनकर और पीसकर रख लें। सुबह और शाम इस 1 चम्मच दाल को 2 चम्मच दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा थोड़े ही दिनो में सुंदर और कोमल हो जाता है।

29. आंवला : आंवला को पीसकर पानी में भिगोकर चेहरे पर उबटन की तरह मलने से चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है।

30. आम्बाहल्दी : 5-5 ग्राम आंबाहल्दी, सेंधानमक और भुना सुहागा को पीसकर नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाने से लाभ होता है।

31. एरण्ड : एरण्डी के तेल में बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा साफ होकर खूबसूरत बनता है।

32. चने की दाल : 2 बड़े चम्मच चने की दाल को आधा कप दूध में रात को भिगोकर रख दें। सुबह दाल को पीसकर उसी दूध में मिला लें। फिर उसमें 1 चुटकी हल्दी और 6 बूंदे नींबू की मिलाकर चेहरे पर लगाकर रखें। सूखने पर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इस पैक को सप्ताह में 3 बार लगाने से चेहरे की चमक बढ़ जाती है।

33. तेलीय त्वचा के लिये मास्क : 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 3 बड़े चम्मच दही और शहद को मिलाकर लेप बना लें और चेहरे पर लगायें। यह लेप त्वचा की गहरी सफाई करता है और त्वचा के बन्द रोमकूपों को भी खोलता है जिससे त्वचा की खूबसूरती बढ़ती है।

34. खीरा : तेलीय त्वचा को ठीक करने के लिये खीरे की 4 फांकों को पीसकर उसका रस निकाल लें। फिर उसमें आधा चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच गुलाब जल मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाने से मुरझाई हुई तैलीय त्वचा में चमक आ जाती है।

35. बेसन :

* 1 बड़े चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी, 2 चम्मच संतरे के छिलकों का पिसा हुआ पाउडर, 1 चम्मच दूध, 1 चम्मच दही, 1 चम्मच गुलाबजल, नींबू का रस, और 1 चम्मच नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें। लगातार 2 महीने में सप्ताह में कम से कम 3-4 बार तक यह पैक लगाने से चेहरे के हर तरह के दाग-धब्बे दूर होने लगते हैं। 100 ग्राम संतरे के छिलकों को छाया में सुखाकर बारीक पीस लें। इसमें इतनी ही मात्रा में बाजरे का आटा, 10 ग्राम हल्दी और थोड़े से नींबू के रस को एकसाथ मिलाकर पानी में आटे की तरह गूंथ लें और चेहरे पर मलें। इसको चेहरे पर मलने से चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है।
एरण्डी के तेल में बेसन मिलाकर लगाने से चेहरे की झाईयां (chaiyan)दूर होती है और चेहरा साफ हो जाता है।

36. दही :

* दही में बेसन को मिलाकर चेहरे पर लगा लें और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से चेहरे का रंग साफ हो जाता है। सूरज की किरणों से चेहरे पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव भी दही लगाने से दूर हो जाते हैं। चेहरे को साफ करने के लिए दही या नारंगी का रस मिलाकर प्रयोग करें तो यह भी एक अच्छा क्लिंजर (क्लिंजिग मिल्क) की तरह की काम करता है। दही के प्रयोग से त्वचा में रंगत आ जाती है। मुंहासों के लिए दही में चावल का आटा मिलाकर लगाया जाये तो मुंहासे ठीक हो जाते हैं।

* जब त्वचा रूखी और काली हो जाये, जगह-जगह चेहरे पर दाग-धब्बे पड़ जायें और मुंहासों से चेहरा भयानक हो जाये तो चेहरे और पूरे शरीर पर उबटन की तरह दही से मालिश करके 5 मिनट के बाद नहाने से चेहरे पर चमक आ जाती है।

Vote: 
0
No votes yet

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 60,801 1
2 लड़के भी चाहते है अपनी फीलिंग्स को शेयर करना 241 1
3 घुटनों की चिकनाई कम होने का रामबाण इलाज 6,824 1
4 आयुर्वेद चिकित्सा में हरीतकी अमृत के समान 6,936 0
5 स्वास्थ्य पर हस्तमैथुन के नुकसान 458 0
6 नवरात्रि ब्रत किस राशि के लिएशुभ किस के लिए अशुभ 3,860 0
7 नीम और उसके फायदे 7,963 0
8 कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए दवा वनीला 217 0
9 स्‍तंभन दोष या इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन क्‍या है 301 0
10 सेक्स करने के तुरंत बाद बाद अपने सेक्स टॉयज को साफ करें 227 0
11 शरीर में शुगर है तो जान ले ये संकेत 183 0
12 प्रोटेक्‍शन के बिना गर्भवती होने से बचने के लिए बर्थ कंट्रोल पैच 270 0
13 दिन में कितने घंटे सोना चाहिए 219 0
14 वीडियो गेम खेल कर दूर हो सकता है डिप्रेशन 7,390 0
15 पेनिस की शुष्क त्वचा का कारण स्नेहक-मुक्त हस्तमैथुन या सेक्स 436 0
16 सुबह उठने के बाद क्‍यों होता है कमर दर्द 3,807 0
17 सुबह उठ के पहले क्या खाना चाहिए ? 477 0
18 सेक्स के फायदे 256 0
19 पैर में ऐंठन के लक्षण 192 0
20 शशांकासन की योग विधि और लाभ 2,412 0
21 यह महत्वपूर्ण क्यों है? 323 0
22 हर्निया परिचय कारण लक्षण भोजन पथ्य अपथ्य उपचार 9,287 0
23 मधूमेह रोग कब और कैसे 3,515 0
24 दांतों का क्षय रोकने के लिए घरेलू उपाय 1,387 0
25 यौन कमजोरी को दूर करने के आसान उपाय लहसुन का सेवन 439 0
26 नवरात्रि में शारीरिक संबंध बनाना कितना सही और कितना गलत 442 0
27 ये इंजेक्शन बाप बनने से रोकेगा 4,495 0
28 गर्भवती होने के लिए कब करना चाहिए सेक्स? 235 0
29 सुबह उठते ही चेहरे पर दिखती है सूजन तो जरूर जानिए इसकी वजह 3,269 0
30 डिब्बाबंद खाना होता है नुकसानदेह 6,582 0
31 सेक्‍स पॉवर बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा 236 0
32 पुरुष बांझपन से बचने के लिए अनार का रस 222 0
33 लड़के के दिल की बात कैसे जाने 235 0
34 कोरोना वायरस और गर्म मौसम को लेकर विशेषज्ञों की राय अलग-अलग 314 0
35 पेनिस एनलार्जमेंट सर्जरी 483 0
36 लहसुन से भी ज्‍यादा ताकतवर है अंकुरित लहसुन 7,978 0
37 जोश बढाने का तरीका भोजन में प्रोटीन लें 218 0
38 बच्चों में खाने की अच्छी आदतें विकसित करें 4,205 0
39 गिलोय के फायदे और अनेक प्रकार से रोगों से छुटकारा 16,843 0
40 प्यूबिक लाइस (जघन जूँ) क्या है 543 0
41 इरेक्टाइल डिसफंक्शन का घरेलू उपाय स्वस्थ आहार 652 0
42 सेक्स क्षमता में कमजोरी के कारण 276 0
43 केसर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 3,936 0
44 कामातुर महिला में दिखते हैं ये लक्षण 4,343 0
45 भीगे हुए चने 175 0
46 हार्ट फेल होने से चली जाती है 23 प्रतिशत लोगों की जान 4,655 0
47 शीघ्र स्खलन से बचने का उपाय अधिक चिंता 239 0
48 अश्वगन्धा के लाभ 5,046 0
49 वीर्य पतला होने के कारण और उपाय 277 0
50 योनि से बदबू आना 283 0
51 सिरदर्द में क्या नहीं खाना चाहिए 205 0
52 स्पर्म लीकेज का कारण स्वप्नदोष 310 0
53 शीघ्रपतन 2,751 0
54 पार्टनर को संतुष्ट करने के लिए स्टॉप-स्टार्ट तकनीक इस्तेमाल करें 472 0
55 अश्वगंधा के फायदे शरीर के लिए उत्तम प्रकार का टॉनिक 5,723 0
56 कब्‍ज, मोटापा और मधुमेह का खात्‍मा करता है कच्‍चा केला खाने का ये तरीका 4,650 0
57 डैंड्रफ या रूसी से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू नुस्खे 2,003 0
58 गूलर की छाल के औषधीय गुण से रक्त प्रदर हो जाता है ठीक 234 0
59 डॉक्‍टर से परामर्श के बाद ही दे दवाएं 276 0
60 स्‍तन बड़ा करने के लिए अंकुरित अल्‍फाल्‍फा 2,749 0
61 प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे फर्टाइल दिन का पता कैसे करें? 188 0
62 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,431 0
63 खासी का काढ़ा 5,910 0
64 अंडकोष (वृषण) में दर्द क्या है 1,206 0
65 अंडकोष में गांठ का घरेलू इलाज 10,920 0
66 पति-पत्नी में गृह कलेश निवारण हेतु समस्या का पहले ही समाधान खोजें 209 0
67 शरीर में जमी गन्दगी कैसे निकाले 259 0
68 पान के पत्ते कामोत्तेजना बढ़ाने में भी सहायक होते हैं। 4,619 0
69 नीचे के बाल हटाने के बाद आता है पसीना 289 0
70 झुर्रियां दूर करने के घरेलू उपाय 5,390 0
71 पानी पीने का मन नहीं होता तो इन भोजन को करें डायट में शामिल 4,413 0
72 योनि यीस्ट संक्रमण से बचाव के तरीके 241 0
73 पुरूषों में एचपीवी 119 0
74 ऐसे में अपने पार्टनर को भरपूर मजा दें 241 0
75 खांसी में तुरंत लाभ के लिए घर पर ही आजमाएं ये नुस्खे 264 0
76 फिजिकल रिलेशनशिप के फायदे ब्लड प्रेशर में कमी 285 0
77 केला और शहद की स्मूदी नवरात्रि व्रत के लिए 300 0
78 कब्‍ज के उपचार के घरेलू उपाय 6,335 0
79 लिंग में खुजली का कारण बनता है बैलेनाइटिस 228 0
80 चंदन के फायदे 4,671 0
81 यौन समस्‍याओं के प्रकार 287 0
82 किडनी में सूजन आना है वीर्य वेग रोकने के नुकसान 878 0
83 अंकुरित अनाज है शाकाहारी लोगों के लिए सर्वोत्तम नाश्ता 232 0
84 बढ़ती उम्र के कारण कम होती है यौन इच्छा 227 0
85 थायराइड के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज 1,633 0
86 पीरियड्स के दौरान योनि में खुजली का कारण ट्राइकोमोनिएसिस 400 0
87 विटामिन डी के फ़ायदे 4,087 0
88 बच्चों को सर्दी जुकाम से राहत दिलाने के घरेलू नुस्ख़े 1,781 0
89 स्तन के आकार में बदलाव 358 0
90 होंठो पर कंसीलर का उपयोग करें 280 0
91 প্রায়শই ঘাড়ে ব্যথা থাকে তাই এই অভ্যাসগুলি পরিবর্তন করুন 3,175 0
92 अपोजिट सेक्स के प्रति अट्रैक्शन का कारण फेरोमोन्स केमिकल 223 0
93 पुदीना खाने के औसधीय फायदे 4,422 0
94 आँखों का लाल होना जानिये हमारी आँखे क्यों लाल होती है कारण और लक्षण तथा समाधान 18,788 0
95 डेंगू बुखार के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज 1,414 0
96 जननांग मस्सों का निदान (जांच) 409 0
97 नामर्दी से बचने के उपाय 538 0
98 बेवफा औरत की पहचान 269 0
99 फ्रिज का ठंडा पानी पीने से फायदा मिले सिरदर्द में आराम 125 0
100 भारतीयों में डायबिटीज़ का बढता ख़तरा 3,340 0