पथरी के लक्षण और पथरी का इलाज

पथरी के लक्षण और पथरी का इलाज

पथरी के लक्षण और पथरी का इलाज

पथरी होना आजकल एक आम समस्या बन गयी है अगर किसी को पथरी हो जाये तो उसको बहुत तकलीफ झेलनी पढ़ती है इसीलिए आज हम आपको इस पोस्ट में पथरी के इलाज के बारे में बताएँगे जो एकदम सरल और प्रभावी भी है पथरी औरतों की अपेक्षा मर्दों में तीन गुना अधिक पाई जाते है और ज़्यादातर पथरी 20 से लेकर 30 साल तक के लोगों में देखने को मिलते है अगर आप जानना चाहते हैं के पथरी के लक्षण क्या होते हैं और इसका इलाज कैसे संभव है 

पथरी के लक्षण 

पेट के निचले हिस्से में आपको पथरी के लक्षण देखने को मिलते हैं मतलब टुंडी से नीचे और गुप्तांग के ठीक ऊपर के हिस्से में इसका दर्द होता है और ये दर्द कभी बहुत तेज़ होता है तो कभी धीरे धीरे और ये दर्द कभी कुछ देर के लिए होता है और कभी कभी बहुत लम्बे समय तक लगातार बन रहता है बीच बीच में इस दर्द में थोड़ी रहत भी रोगी को मिलती रहती है. पथरी के लक्षण का एक और रूप देखने को मिलता है जिसमे रोगी को उल्टी होनेकी शिकायत या जी मचलाने लगता है.

सामान्य तोर पर पथरी के लक्षण शुरुआती तोर पर ही पहचान लिए जाते हैं इसमें शामिल हैं बार बार पेशाब आना, पेशाब करते वक़्त दर्द का होने, या रुक रुक कर पेशाब आना, एकदम से बहुत तेज़ी से पेशाब आना और पेशाब करने पर बूँद बूँद, या थोड़ा थोड़ा पेशाब निकलना. कुछ लोगों को अंडकोषों में दर्द होने की शिकायत होती है और पेशाब का रंग असामान्य हो जाता है ये पथरी के प्रमुख लक्षण होते हैं.

पथरी होने के प्रमुख कारण

वैसे तो सामान्यतः पथरी किसी को भी हो सकती है लेकिन अधिकतर इसका एक मुख्य कारण ये देखा गया है की जब किसी खान पान की वजह से मूत्र गाढ़ा हो जाता है तो पथरी बनना चालू हो जाती है और ये गाढ़े पेशाब के कण धीरे धीरे जमा होने लगते हैं और कुछ दिनों में वो पथरी का रूप ले लेते हैं. और जब ये मूत्र मार्ग में रुकावट डालते हैं मतलब के पेशाब करने पर दर्द महसूस होने लगता है तब रोगी को इसका एहसास होता है के उसको पथरी हो गयी है.

रोज़ खाना खाते वक़्त या हमारे शरीर में पाचन क्रिया के ठीक से न होने के कारण जो केल्शियम और फास्फेट के कण रह जाते हैं वो धीरे धीरे हमारे गुर्दे में जमा होने लगते हैं  कैल्शियम, फॉस्फेट के छोटे छोटे सूक्ष्म कण तो पेशाब के ज़रिये बाहर निकलते रहते हैं और जो नहीं निकल पाते वो धीरे धीरे एक दुसरे से मिलकर जमा होते रहते हैं और एक दिन ये गुर्दे की पथरी के रूप में नज़र आते हैं. पथरी होने का मुख्य कारण आपके शरीर मे ज़रूरत से ज़्यादा मात्रा मे कैलशियम का होना है इसका सीधा ये मतलब है के जिनको पथरी हुई है उसके शरीर मे जरुरत से ज़्यादा मात्रा मे कैलशियम है लेकिन वो किसी वजह से शरीर मे पच नहीं रहा है और जिनको किसी भी तरह की पथरी हो उन्हें कभी भी केल्शियम यानि के चूना नहीं खाना चाहिए. वो तत्काल चूना खाना बंद कर दें तो ज़्यादा अच्छा रहेगा.

पथरी का इलाज –

आपने सुना हो शायद कभी पखानबेद नाम का एक छोटा सा पौधा होता है ! कुछ लोग उसे स्थानीय भाषा में पत्थरचट्टा भी बोलते है ! जिनको पथरी है वो इस पखानबेद पौधे (पत्थरचट्टा पौधा) के पत्तों को पानी मे अच्छी तरह से उबाल कर के काढ़ा बना लें और ठंडा करके पिएं इससे मात्र 10 से 15 दिन मे पूरी पथरी पेशाब के रस्ते गलकर बाहर निकल जाती है. और कई बार तो इससे भी जल्दी खत्म हो जाती है.

पथरी का होमियोपेथी इलाज

पथरी के लिए होमियोपेथी की एक दवा है ये आपको किसी भी होमियोपेथी की दुकान पर मिल जाएगी इस दवा का नाम हे वलवेरिस वलगेरिस “BERBERIS VULGARIS” आपको ये दवा के आगे लिखना है MOTHER TINCHER मतलब इस तरह से “berberis vulgaris mother tincture” ये उसकी पोटेंसी है और आप इस नाम से यह दवा मांगेंगे और दुकानदार से बोलना के “मदर टिंचर” में दो तो वो दुकान वाला समझ जायेगा यह दवा आप होमियोपेथी की दुकान से ले आइये और अब इस दवा की 10-15 बूंदों को एक चौथाई (1/ 4) कप में गुन गुने पानी मे मिलाके रोज़ाना दिन मे चार टाइम लेना है (सुबह,दोपहर,शाम और रात) को! इस दवा को आप लगातार एक से डेढ़ महीने तक इसी तरह से लेना है कभी कभी आराम पढ़ने में दो महीने भी लग सकते हैं !

आपकी जानकारी के लिए यहाँ बता दें के ये जो दवा है वो पत्थरचट्टा पौधे से ही बानी हुयी है यहाँ फर्क बस इतना है ये Dilutions Form में पत्थरचट्टा पौधे का Botanical नाम “BERBERIS VULGARIS” वलवेरिस वलगेरिस ही है इस दवा को लेने के बाद जितने भी Stones हैं वो चाहे गॉलब्लेडर (Gall Bladder) में हो या किडनी मे हो,या युनिद्रा के आसपास हो,या फिर मुत्रपिंड मे हो| वो सभी पथरी के Stones को गलाकरबहार निकाल देती है !

ज़्यादातर 80% केस मे डेढ़ से दो महीने मे ही सब स्टोन टूट टूट के बहार निकल जाते हैं कभी कभी हो सकता हे तीन महीने भी लग जाएँ आप 45 दिन के बाद सोनोग्राफी करवा लें जिससे यह पता चल जायेगा के कितना स्टोन टूट गया है और कितना बाकी रह गया है. अगर कुछ स्टोन रह गया हो तो इस दवा को कुछ दिन और ले सकते हैं इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

पथरी के निकल जाने के बाद आप क्या करें?

एक बार जब सारी पथरी गलकर बहार निकल जाय Stone फिरसे दोबारा आपके शरीर में भविष्य मे ना बने उसके लिए आप एक और होमियोपेथी की दवा ले लें यह दवा का नाम है CHINA 1000 प्रवाही स्वरुप की इस दवा को आप एक ही दिन सुबह-दोपहर-शाम मे दो-दो बूंद करके सीधे जीभ पर डाल लीजिए फिर कभी भी भविष्य मे आपको स्टोन नहीं बनेगा. ये दवा इसीलिए ज़रूरी है क्योंकि कुछ लोगों को बार बार पथरी की शिकायत होती है.

Vote: 
3
Average: 3 (1 vote)

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के उपाय 517 14
2 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 62,220 12
3 कैसे पहचाने की आप ज्यादा पानी पी रहे है 328 10
4 क्या है दुनिया का सबसे सेहतमंद खाना 7,702 10
5 पति पत्नी के बीच में लड़ाई होने का कारण 403 8
6 सोने के समय ये करें ये बिल्कुल न करें 4,426 7
7 लड़कों को समझने के तरीके 314 7
8 लड़की के गर्लफ्रेंड बनने के इशारे 637 7
9 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,564 6
10 सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ये पिल काम कैसे करती है? 316 6
11 दांतों में दाग-धब्‍बे और पीलापन आपकी चांद जैसी मुस्‍कान में ग्रहण लगा देते हैं। 4,055 6
12 पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित करने के तरीके 304 6
13 कैसे जाने कि लड़का मुझसे प्यार करता है 467 6
14 हनीमून क्या है? 364 6
15 अगर लड़की आपकी गर्लफ्रेंड तरह काम करे 554 6
16 शरीर में शुगर है तो जान ले ये संकेत 263 5
17 कान दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज 1,277 5
18 किशमिश स्वस्थ के लिए ज़रूरी 5,914 5
19 गूलर के औषधीय गुण, गुप्त रोगों के लिए है चमत्कारी 630 5
20 हस्तमैथुन कितने दिन में करना चाहिए 8,449 5
21 हार्मोनल असंतुलन के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार 1,202 5
22 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 317 5
23 बेटी की बिदाई- मां के लिए बड़ी चुनौती है इस प्रकार 5,561 5
24 पति पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने के लिए शब्दों का वार न करें 292 5
25 शरीर में रक्त की कमी का होना, रक्त की कमी पूरी करने के लिए क्या करें, जानें 10,438 5
26 इसलिए छोटे कद की लड़कियों से सम्बन्ध बनाना ज्यादा पसंद करते है लड़के 31,376 4
27 सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय 989 4
28 लड़के के दिल की बात समझने के तरीके 307 4
29 लड़की दे ये 8 संकेत तो समझ जाएँ वो आपसे प्यार करती हैं 412 4
30 दूध को इस प्रकार पिये 7,781 4
31 बच्चा कैसे होता है 961 4
32 ज्यादा पानी पीने के कुछ शुरूआती लक्षण में शामिल है 226 4
33 गुलाब के औषधीय गुण 7,510 4
34 लिंग को बड़ा लम्बा और मोटा करने के घरेलू उपाय 214,159 4
35 कान के पीछे सूजन लिम्फ नोड्स: उपचार तथा कारण का निवारण इस प्रकार करें 31,393 4
36 पीठ के निचले हिस्से में दर्द से राहत के लिए घरेलू उपाय 1,782 4
37 तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के आसान उपाय 1,350 4
38 कितना पानी पीना बहुत ज्यादा होगा 304 4
39 कैसे जाने कि वो मुझसे प्यार करता है 395 4
40 मसालों से असल में कितना फ़ायदा होता है? 192 4
41 आप लिंग को योनि में कैसे डालते हैं? 28,749 4
42 फिशर के कारण, लक्षण और उपाय 1,154 4
43 कफ और खांसी को जड़ से मिटाता हैये काढ़ा 240 4
44 हनीमून की तैयारी करने के लिए टिप्स 262 4
45 दोस्त बनाने के सबसे आसान तरीके 8,481 4
46 सूरज की रोशनी कितनी कारगर 4,916 4
47 गूलर की छाल के औषधीय गुण से रक्त प्रदर हो जाता है ठीक 251 3
48 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 709 3
49 दिन में कितने घंटे सोना चाहिए 306 3
50 केसर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 4,006 3
51 लड़के के दिल की बात कैसे जाने 320 3
52 योनि से सफेद पानी 248 3
53 आधे सर का दर्द और उसका इलाज 9,939 3
54 लड़कियां लड़कों में क्या देखती है 226 3
55 पुशअप एक्सरसाइज करें 202 3
56 सर दर्द से राहत के लिए करें ये घरेलु उपचार 7,311 3
57 मधुमेह और साइकिल चलाना 225 3
58 दर्द से राहत पाने के लिए हंसी के फायदे 231 3
59 मलेरिया के कारण, लक्षण और उपचार 1,108 3
60 मैसेज के रिप्लाई से लड़के के दिल की बात जाने 401 3
61 गर्भावस्था में होने वाली खांसी के लिए घरेलू उपचार 2,162 3
62 पालक की खेती 5,348 3
63 गूलर के औषधीय गुण दे सफ़ेद पानी/ श्वेत प्रदर में लाभ 204 3
64 पक्का आम खाने के फायदे 3,893 3
65 मेकअप करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप 294 3
66 यौवन अवस्था में होने वाले सामान्य बदलाव 256 3
67 निम्बू है कई बिमारियों का इलाज 5,131 3
68 लड़कियां लड़कों की पर्सनालिटी देखती है 367 3
69 सफेद बालों के लिए घरेलू उपचार 221 3
70 ख़ूबसूरती के फायदे ही नहीं नुकसान भी होते है! 7,075 3
71 फटी एड़ियों के लिए आयुर्वेदिक उपचार 1,431 3
72 शरीर के अंदर देखने वाला कैमरा तैयार 5,293 3
73 आँखों की रोशनी कम होने के लक्षण 190 3
74 पति पत्नी की लड़ाई का उपाय 396 3
75 पुरुषों की यौन इच्‍छा में कमी हो सकती है कुछ दवाओं से 273 3
76 उच्च रक्तचाप की बीमारी ठीक करने के लिए 3,428 3
77 आखें लाल हो तो करें ये उपाय 8,512 3
78 हनीमून को एन्जॉय करने के लिए तैयारी और टिप्स 257 3
79 प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे सही उम्र क्या है? 385 3
80 हनीमून पर एक दूसरे की मालिश करें 328 3
81 क्या मुझे गोली लेने के बाद पीरियड्स आ सकता हैं 242 3
82 जानिये रक्तचाप से कैसे प्रभावित होता है आपका शरीर और कैसे करें इसे कंट्रोल 2,906 3
83 मसालों से असल में कितना फायदा 182 3
84 गर्भवती होने के लिए कब करें सेक्स का उदाहरण 3: 373 3
85 वीर्य की कमी के लक्षण 957 3
86 सेक्स कितने प्रकार से किया जा सकता है 15,613 3
87 गूलर के औषधीय गुण दूर करें कमजोरी, बल, वीर्य की कमी 291 3
88 क्यों जरूरी है विटामिन बी-12? 4,938 3
89 हनीमून के लिए जगह का चुनाव करें 318 3
90 प्रेगनेंसी में किस प्रकार का डांस करना चाहिए? 3,557 3
91 बिस्तर पर पति पत्नी के बीच खत्म हो जाती है लड़ाई 569 3
92 यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण, कारण और घरेलू उपाय 1,427 3
93 पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी होती है? 336 3
94 सिर दर्द में मैग्नीशियम वाला आहार लें 558 3
95 माँ का दूध बढ़ाने के तरीके 14,061 3
96 ये रहा डार्क सर्कल का पर्मनेंट इलाज 211 2
97 बेवफा औरत की पहचान 316 2
98 खासी का काढ़ा 5,928 2
99 सेक्‍स पॉवर बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा 259 2
100 दांतों का क्षय रोकने के लिए घरेलू उपाय 1,440 2