पालक की खेती

 पालक की उन्नत खेती कैसे करें

पत्तियों वाली सब्जियों में पालक भी एक भारतीय सब्जी है जिसकी खेती अधिक क्षेत्र में की जाती है । यह हरी सब्जी के रूप में प्रयोग किया जाता है । इसकी पत्तियां स्वास्थ्य के लिये बहुत ही लाभकारी हैं । इसकी खेती सम्पूर्ण भारतवर्ष में की जाती है । यह सब्जी विलायती पालक की तरह पैदा की जाती है ।

पालक एक खनिज पदार्थ युक्त एवं विटामिन्स युक्त वाली फसल है जिसका कि प्रत्येक मनुष्य को साधारण प्रयोग करना चाहिए । यहां तक कि 100-125 ग्राम पालक रोज दैनिक जीवन के लिये संतुलित आहार के रूप में खाने की सिफारिश की जाती है । अन्यथा पत्ती वाली सब्जी अवश्य प्रतिदिन खानी चाहिए । इसकी पत्तियों का प्रयोग सब्जी के अतिरिक्त नमकीन पकौड़े, आलू मिलाकर तथा भूजी बनाकर किया जाता है । पालक के सेवन से पोषक तत्वों की प्राप्ति होती है । अधिक मात्रा में प्रोटीन, कैलोरीज, खनिज, कैल्शियम तथा विटामिन्स ए, सी का एक मुख्य साधन है जो कि दैनिक जीवन के लिए अति आवश्यक है ।

 

पालक की खेती के लिये आवश्यक भूमि व जलवायु 

पालक की खेती के लिये ठन्डे मौसम की जलवायु की आवश्यकता होती है । यह फसल जाड़े में होती है । पालक के लिये अधिक तापमान की आवश्यकता नहीं होती लेकिन कुछ जगह पर वसन्त ऋतु के आसपास पैदा करते हैं अर्थात् जायद की फसल के साथ पैदा करते हैं । पालक जनवरी-फरवरी में अधिक वृद्धि करता है ।

 

पालक की खेती के लिये खेत की तैयारी 

 

पालक की खेती लगभग सभी प्रकार की भूमियों में पैदा की जा सकती है लेकिन सबसे उत्तम भूमि बलुई दोमट होती है । पालक का हल्का अम्लीय भूमि में भी उत्पादन किया जा सकता है । उर्वरा शक्ति वाली भूमि में बहुत अधिक उत्पादन किया जा सकता है । पालक के खेत में जल निकास का उचित प्रबन्ध होना चाहिए । भूमि का पी. एच. मान 6.0 से 6.7 के बीच का अच्छा होता है ।

पालक के खेत की 3-4 बार जुताई करके खेत तैयार करना चाहिए । जुताई के समय हरी या सूखी घास को खेत से बाहर निकाल कर जला देना चाहिए । इस प्रकार से खेत को अच्छी तरह तैयार व साफ करके मिट्‌टी को भुरभुरा करना चाहिए तथा बाद में खेत में क्यारियां तैयार कर लेनी चाहिए । खेत में खाद आदि डालकर मिट्‌टी में भली-भांति मिला देना चाहिए ।

इसे भी पढ़ें -> विलायती पालक की खेती कैसे करें

 

गोबर की खाद एवं रासायनिक खादों का प्रयोग 

 

पालक की फसल के लिये 18-20 ट्रौली गोबर की खाद तथा 100 किलो D.A.P. प्रति हेक्टर की दर से बुवाई से पहले खेत तैयार करते समय मिट्‌टी में मिलाना चाहिए तथा पहली कटाई के बाद व अन्य कटाई के बाद 20-25 किलो यूरिया प्रति हेक्टर देने से फसल की पैदावार अधिक मिलती है । इस प्रकार से वृद्धि शीघ्र होती है ।

बगीचे की यह एक मुख्य फसल है । पालक को बोने के लिये खेत को ठीक प्रकार से तैयार करके बोना चाहिए । खेत को तैयार करते समय 4-5 टोकरी गोबर की खाद सड़ी हुई या डाई अमोनियम फास्फेट 500 ग्राम 8-10 वर्ग मी. के लिये लेकर मिट्‌टी में बुवाई से पहले मिला देते हैं । बाद में फसल को बढ़ने के पश्चात् काटते हैं तो प्रत्येक कटाई के बाद 100 ग्राम यूरिया उपरोक्त क्षेत्र में छिड़कना चाहिए जिससे पत्तियों की वृद्धि शीघ्र होती है तथा सब्जी के लिये पत्तियां जल्दी-जल्दी मिलती रहती हैं ।

 

पालक की उन्नतशील जातिया

 

पालक की कुछ मुख्य जातियां हैं जिनको भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा बोने की सिफारिश की जाती है, वे निम्नलिखित हैं-

1. पालक ऑल ग्रीन (Palak All Green)– इस किस्म से एक साथ हरी पत्तियां प्राप्त होती हैं । पत्तियां 40 दिन में तैयार हो जाती है । पत्तियां छोटी-बड़ी न होकर एक-सी होती हैं । वृद्धि काल-अन्तिम सितम्बर से जनवरी आरम्भ का समय होता है । इसे 5-6 बार काटा जा सकता है ।

2. पालक पूसा ज्योति (Palak Pusa Jyoti)- यह जाति अधिक पैदावार देती है । पत्तियां समान, मुलायम होती हैं तथा गहरी हरे रंग की होती हैं । पहली कटाई 40-45 दिनों में आरम्भ हो जाती है । सितम्बर से फरवरी के अन्त तक पत्तियों की वृद्धि अधिक होती है । 8-10 बार फसल की कटाई की जाती है । यह फसल 45 हजार किलोग्राम-हेक्टर पैदावार देती है ।

3. पालक पूसा हरित (Palak Pusa Harit)- इस किस्म के पौधे ऊंचे, एक समान तथा वृद्धि वाले होते हैं । अधिक पैदा देने वाली किस्म है जो सितम्बर से मार्च तक अच्छी वृद्धि करती है ।

Vote: 
No votes yet

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के उपाय 517 14
2 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 62,220 12
3 कैसे पहचाने की आप ज्यादा पानी पी रहे है 328 10
4 क्या है दुनिया का सबसे सेहतमंद खाना 7,702 10
5 पति पत्नी के बीच में लड़ाई होने का कारण 403 8
6 सोने के समय ये करें ये बिल्कुल न करें 4,426 7
7 लड़की के गर्लफ्रेंड बनने के इशारे 637 7
8 लड़कों को समझने के तरीके 314 7
9 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,564 6
10 सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ये पिल काम कैसे करती है? 316 6
11 दांतों में दाग-धब्‍बे और पीलापन आपकी चांद जैसी मुस्‍कान में ग्रहण लगा देते हैं। 4,055 6
12 पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित करने के तरीके 304 6
13 कैसे जाने कि लड़का मुझसे प्यार करता है 467 6
14 हनीमून क्या है? 364 6
15 अगर लड़की आपकी गर्लफ्रेंड तरह काम करे 554 6
16 शरीर में शुगर है तो जान ले ये संकेत 263 5
17 कान दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज 1,277 5
18 किशमिश स्वस्थ के लिए ज़रूरी 5,914 5
19 गूलर के औषधीय गुण, गुप्त रोगों के लिए है चमत्कारी 630 5
20 हस्तमैथुन कितने दिन में करना चाहिए 8,449 5
21 हार्मोनल असंतुलन के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार 1,202 5
22 बेटी की बिदाई- मां के लिए बड़ी चुनौती है इस प्रकार 5,561 5
23 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 317 5
24 पति पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने के लिए शब्दों का वार न करें 292 5
25 शरीर में रक्त की कमी का होना, रक्त की कमी पूरी करने के लिए क्या करें, जानें 10,438 5
26 इसलिए छोटे कद की लड़कियों से सम्बन्ध बनाना ज्यादा पसंद करते है लड़के 31,376 4
27 सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय 989 4
28 लड़के के दिल की बात समझने के तरीके 307 4
29 लड़की दे ये 8 संकेत तो समझ जाएँ वो आपसे प्यार करती हैं 412 4
30 दूध को इस प्रकार पिये 7,781 4
31 गुलाब के औषधीय गुण 7,510 4
32 बच्चा कैसे होता है 961 4
33 ज्यादा पानी पीने के कुछ शुरूआती लक्षण में शामिल है 226 4
34 लिंग को बड़ा लम्बा और मोटा करने के घरेलू उपाय 214,159 4
35 कान के पीछे सूजन लिम्फ नोड्स: उपचार तथा कारण का निवारण इस प्रकार करें 31,393 4
36 पीठ के निचले हिस्से में दर्द से राहत के लिए घरेलू उपाय 1,782 4
37 तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के आसान उपाय 1,350 4
38 कितना पानी पीना बहुत ज्यादा होगा 304 4
39 कैसे जाने कि वो मुझसे प्यार करता है 395 4
40 मसालों से असल में कितना फ़ायदा होता है? 192 4
41 आप लिंग को योनि में कैसे डालते हैं? 28,749 4
42 हनीमून की तैयारी करने के लिए टिप्स 262 4
43 कफ और खांसी को जड़ से मिटाता हैये काढ़ा 240 4
44 दोस्त बनाने के सबसे आसान तरीके 8,481 4
45 फिशर के कारण, लक्षण और उपाय 1,154 4
46 सूरज की रोशनी कितनी कारगर 4,916 4
47 दिन में कितने घंटे सोना चाहिए 306 3
48 गूलर की छाल के औषधीय गुण से रक्त प्रदर हो जाता है ठीक 251 3
49 लड़के के दिल की बात कैसे जाने 320 3
50 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 709 3
51 योनि से सफेद पानी 248 3
52 लड़कियां लड़कों में क्या देखती है 226 3
53 आधे सर का दर्द और उसका इलाज 9,939 3
54 मधुमेह और साइकिल चलाना 225 3
55 सर दर्द से राहत के लिए करें ये घरेलु उपचार 7,311 3
56 पुशअप एक्सरसाइज करें 202 3
57 मैसेज के रिप्लाई से लड़के के दिल की बात जाने 401 3
58 मलेरिया के कारण, लक्षण और उपचार 1,108 3
59 गर्भावस्था में होने वाली खांसी के लिए घरेलू उपचार 2,162 3
60 दर्द से राहत पाने के लिए हंसी के फायदे 231 3
61 पक्का आम खाने के फायदे 3,893 3
62 गूलर के औषधीय गुण दे सफ़ेद पानी/ श्वेत प्रदर में लाभ 204 3
63 मेकअप करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप 294 3
64 लड़कियां लड़कों की पर्सनालिटी देखती है 367 3
65 निम्बू है कई बिमारियों का इलाज 5,131 3
66 यौवन अवस्था में होने वाले सामान्य बदलाव 256 3
67 फटी एड़ियों के लिए आयुर्वेदिक उपचार 1,431 3
68 आँखों की रोशनी कम होने के लक्षण 190 3
69 ख़ूबसूरती के फायदे ही नहीं नुकसान भी होते है! 7,075 3
70 सफेद बालों के लिए घरेलू उपचार 221 3
71 शरीर के अंदर देखने वाला कैमरा तैयार 5,293 3
72 पति पत्नी की लड़ाई का उपाय 396 3
73 पुरुषों की यौन इच्‍छा में कमी हो सकती है कुछ दवाओं से 273 3
74 क्या मुझे गोली लेने के बाद पीरियड्स आ सकता हैं 242 3
75 हनीमून को एन्जॉय करने के लिए तैयारी और टिप्स 257 3
76 आखें लाल हो तो करें ये उपाय 8,512 3
77 हनीमून पर एक दूसरे की मालिश करें 328 3
78 प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे सही उम्र क्या है? 385 3
79 उच्च रक्तचाप की बीमारी ठीक करने के लिए 3,428 3
80 मसालों से असल में कितना फायदा 182 3
81 जानिये रक्तचाप से कैसे प्रभावित होता है आपका शरीर और कैसे करें इसे कंट्रोल 2,906 3
82 वीर्य की कमी के लक्षण 957 3
83 सेक्स कितने प्रकार से किया जा सकता है 15,613 3
84 गर्भवती होने के लिए कब करें सेक्स का उदाहरण 3: 373 3
85 गूलर के औषधीय गुण दूर करें कमजोरी, बल, वीर्य की कमी 291 3
86 बिस्तर पर पति पत्नी के बीच खत्म हो जाती है लड़ाई 569 3
87 हनीमून के लिए जगह का चुनाव करें 318 3
88 यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण, कारण और घरेलू उपाय 1,427 3
89 क्यों जरूरी है विटामिन बी-12? 4,938 3
90 प्रेगनेंसी में किस प्रकार का डांस करना चाहिए? 3,557 3
91 सिर दर्द में मैग्नीशियम वाला आहार लें 558 3
92 माँ का दूध बढ़ाने के तरीके 14,061 3
93 पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी होती है? 336 3
94 दांतों का क्षय रोकने के लिए घरेलू उपाय 1,440 2
95 केसर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 4,005 2
96 ओरल सेक्स प्यूबिक लाइस या क्रेब्स का मुख्य कारण 278 2
97 ये रहा डार्क सर्कल का पर्मनेंट इलाज 211 2
98 बेवफा औरत की पहचान 316 2
99 भारतीयों में डायबिटीज़ का बढता ख़तरा 3,357 2
100 वीडियो गेम खेल कर दूर हो सकता है डिप्रेशन 7,417 2