नए डायनासोर

नए डायनासोर

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में खुदाई के दौरान वैज्ञानिकों को डायनासोर की तीन नई प्रजातियों के जीवाश्म मिले हैं.

पीएलओएस वन पत्रिका में वैज्ञानिकों ने लिखा है कि इन तीनों में से एक ज़बर्दस्त शिकारी हुआ करता था जिसके दोनों पंजों में बड़े बड़े नाखून हुआ करते थे.

बाकी दोनों डायनासोर शाकाहारी हैं जिसमें से एक ज़िराफ़ जैसा ऊंचा था जबकि तीसरा दरियाई घोड़े के आकार का हुआ करता था.

ये तीनों ही जीवाश्म क़रीब दस करोड़ वर्ष पहले के हैं और पत्थरों के बीच दबे हुए मिले हैं. इन तीनों का नाम ऑस्ट्रेलिया के लोकप्रिय गीत वाल्टजिंग माटिल्डा के चरित्रों पर रखे हैं.

इनमें से मांसाहारी डायनासोर को बैंजो नाम दिया गया है जिसकी फुर्ती चीते जैसी हुआ करती थी. जबकि बाकी दोनों डायनासोर टिटैनोसोर प्रजाति के बड़े जानवर माने गे हैं.

ज़िराफ़ जैसी ऊंची आकृति वाले डायनासोर को क्लैंसी नाम दिया गया है जबकि मोटे डायनासोर को माटिल्डा.

डायनासोरों के बारे में यह जानकारियां पीएलओएस वन पत्रिका में छपी हैं.

इनके बारे में घोषणा करते हुए ऑस्ट्रेलियन एज़ ऑफ डायनोसॉर्स म्यूज़ियम ऑफ नैचुरल हिस्ट्री की अन्ना ब्लिग ने कहा कि ये खोज ऑस्ट्रेलिया की प्रीहिस्ट्री की जानकारी में बेहद अहम भूमिका निभाने वाली हैं.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने ब्लिग के हवाले से कहा है कि इस खोज ने 1981 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को दुनिया भर के डायनासोर मानचित्र पर ला दिया है.

 
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
World Blood Donor Day: रक्तदान और उससे जुड़े मिथकों का सच 2,430 1
TRAI ने कहा, फोन की घंटी कितनी देर बजे, इसपर फैसला होना चाहिए 1,497 1
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,334 0
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,437 0
चूहे बनेंगे सुपर जासूस, पहचानेंगे विस्फोटक 4,176 0
सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ 3,980 0
बिना ऑक्सीजन के जीने वाले जीव 1,281 0
तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर 1,728 0
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,361 0
झील जहाँ 'दुनिया ख़त्म हो' जाती है ! 9,746 0
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,655 0
ख़तरनाक सुपरबग की सूची जारी 7,262 0
ब्रह्मांड की चौड़ाई - 93 अरब प्रकाशवर्ष 6,775 0
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,582 0
वे पक्षी जिन्हें भोजन नहीं साथी चाहिए 2,242 0
Secret World of Primeval Rivers Lies Beneath Greenland Glacier 3,898 0
दुनिया का पहला डुएल फ्रंट कैमरा युक्‍त स्मार्टफोन 3,072 0
मीठे पेय पदार्थ पीते हैं तो आपको हो सकता है कैंसर? 1,479 0
'भारतीय एशिया के सबसे बड़े भुलक्कड़, कैब में टीवी तक भूल जाते हैं लोग' 997 0
बारिश के लिए है आपका स्मार्टफोन? 3,951 0
हिंदी भाषा के लिए गूगल बनाएगा सर्च आसान 3,950 0
जब ख़त्म हुए डायनासोर, कैसा था पृथ्वी पर वो आख़िरी दिन? 2,357 0
फ़ाइजर की नज़र भारतीय कंपनी पर 1,082 0
व्हाट्सऐप बना सिर दर्द मोबाइल कंपनियों के लिए 4,213 0
चीन का फेसबुक-ट्विटर हैं वीबो 4,860 0