टाइम पत्रिका की स्तनपान वाली तस्वीर पर विवाद

टाइम पत्रिका की स्तनपान वाली तस्वीर पर विवाद

अमरीका से प्रकाशित होने वाली पत्रिका 'टाइम' के कवर पर प्रकाशित तस्वीर ने दुनिया भर में विवाद खड़ा कर दिया है.

इस तस्वीर में एक तीन बरस के एक तीन बच्चे को अपनी माँ का स्तनपान करते हुए दिखाया गया है.

कुछ लोग इस तस्वीर को लेकर आपत्ति जता रहे हैं तो कुछ इसकी तारीफ़ कर रहे हैं.

लेकिन इस विवाद से परे तस्वीर खिंचवाने वाली माँ ने पत्रिका को दिए साक्षात्कार में कहा है, "लोगों को समझना होगा कि ये जैविक रुप से सामान्य बात है."

उनका कहना है कि बच्चे को स्तनपान करवाने के मुद्दे पर लोग उनसे बहस करते हैं लेकिन उन्होंने ऐसे अनजान लोगों से इस मुद्दे पर बहस करना छोड़ दिया है जो उन्हें बच्चे की देखभाल करते हुए आपत्ति करते हैं और धमकी देते हैं कि वे समाज कल्याण विभाग में इस बात की शिकायत करेंगे कि वे 'बच्चे का उत्पीड़न' कर रही हैं.

डेलवेयर यूनिवर्सिटी में इस विषय पर शोध कर चुकी डॉ कैथी ने बीबीसी के एक कार्यक्रम में कहा, "मैं समझती हूँ कि ऐसी कोई वजह नहीं है जिससे लोग दो वर्ष से अधिक के बच्चों को स्तनपान न करवाएँ."

अलग-अलग मत

टाइम के कवर पर प्रकाशित तस्वीर 26 वर्ष की लाइन ग्रूमेट की है, जो लॉस एजेलिस में रहती हैं और एक घरेलू महिला हैं.

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार वे कहती हैं कि उनकी माँ ने तो उनको छह वर्ष का होने तक स्तनपान करवाया था.

बहस में उठा सवाल
"बच्चों का इस तरह से लालन पालन तो लगभग एक पीढ़ी से प्रचलन में है ऐसे में पत्रिका ने इस विषय की चर्चा के लिए लाइन ग्रूमेट की तस्वीर को ही क्यों चुना, जो सुनहरे बालों वाली इतनी ख़ूबसूरत महिला हैं, जो चाहें तो मॉडल भी बन सकती हैं."

कुछ लोगों ने सवाल उठाया है कि बच्चों का इस तरह से लालन पालन तो लगभग एक पीढ़ी से प्रचलन में है ऐसे में पत्रिका ने इस विषय की चर्चा के लिए लाइन ग्रूमेट की तस्वीर को ही क्यों चुना, जो सुनहरे बालों वाली इतनी ख़ूबसूरत महिला हैं, जो चाहें तो मॉडल भी बन सकती हैं.

पत्रिका के इस अंक में 'अटैचमेंट पैरेंटिंग' की चर्चा की गई है. यह बच्चों के लालन पालन की ऐसे तरीकों को बढ़ावा दिया जाता है जिससे बच्चों का अपने माँ-बाप से लगाव बढ़े और इसका असर उसके विकास में दिखता रहे.

पत्रिका ने 'अटैचमेंट पैरेंटिंग' अभियान पर 20 बरस पहले महत्वपूर्ण पुस्तक 'द बेबी बुक' लिखने वाले डॉ बिल सीयर्स का परिचय भी प्रकाशित किया है.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर टाइम के कवर पर छपी इस तस्वीर ने अश्लील चुटकुलों का दौर शुरु कर दिया है, जबकि कुछ लोगों ने चिंता जताई है कि ये बच्चा जब बड़ा होगा तो लोग उसे चिढ़ाएँगे.

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार छह बच्चों की माँ बॉबी मिलर ने फ़ोन पर दिए एक साक्षात्कार में इस तस्वीर का विरोध किया है और कहा है कि ये तो 'दर्शनरति' की हद तक पहुँच गया है.

लेकिन स्तनपान को बढ़ावा देने वाली एक संस्था 'बेस्ट फॉर बेब्स' की सहसंस्थापक बेटिना फ़ोर्ब्स का कहना है कि इस तस्वीर से अमरीका में उन विषयों पर चर्चा शुरु होगी जिस पर चर्चा करने से लोग बचते हैं.

टाइम पत्रिका के कवर पर प्रकाशित इस तस्वीर ने बच्चों के लालन पालन के परंपरागत तरीकों और अति लगाव वाले तरीकों के बीच मतभेद को उजागर कर दिया है.

 

Vote: 
5
Average: 5 (1 vote)

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 62,256 48
2 आप लिंग को योनि में कैसे डालते हैं? 28,793 48
3 गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के उपाय 534 31
4 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,579 21
5 क्या है दुनिया का सबसे सेहतमंद खाना 7,709 17
6 कैसे पहचाने की आप ज्यादा पानी पी रहे है 334 16
7 लड़की के गर्लफ्रेंड बनने के इशारे 646 16
8 कैसे जाने कि लड़का मुझसे प्यार करता है 476 15
9 अगर लड़की आपकी गर्लफ्रेंड तरह काम करे 563 15
10 कैसे जाने कि वो मुझसे प्यार करता है 405 14
11 लिंग को बड़ा लम्बा और मोटा करने के घरेलू उपाय 214,167 12
12 पति पत्नी के बीच में लड़ाई होने का कारण 407 12
13 नारियल के तेल से लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए इसे कैसे इस्तेमाल करें? 3,816 11
14 लड़की या औरत को कैसे गर्म करें घरेलू उपाय 36,834 11
15 दांतों में दाग-धब्‍बे और पीलापन आपकी चांद जैसी मुस्‍कान में ग्रहण लगा देते हैं। 4,060 11
16 लड़कों को समझने के तरीके 318 11
17 बेटी की बिदाई- मां के लिए बड़ी चुनौती है इस प्रकार 5,567 11
18 लड़की दे ये 8 संकेत तो समझ जाएँ वो आपसे प्यार करती हैं 418 10
19 दोस्त बनाने के सबसे आसान तरीके 8,487 10
20 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 5,135 9
21 पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित करने के तरीके 307 9
22 पति पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने के लिए शब्दों का वार न करें 296 9
23 बच्चा कैसे होता है 965 8
24 सोने के समय ये करें ये बिल्कुल न करें 4,427 8
25 हनीमून क्या है? 366 8
26 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 320 8
27 प्रेगनेंसी में किस प्रकार का डांस करना चाहिए? 3,562 8
28 शरीर में शुगर है तो जान ले ये संकेत 265 7
29 दिन में कितने घंटे सोना चाहिए 310 7
30 गुलाब के औषधीय गुण 7,513 7
31 सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ये पिल काम कैसे करती है? 317 7
32 आखें लाल हो तो करें ये उपाय 8,516 7
33 प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे सही उम्र क्या है? 389 7
34 शरीर में रक्त की कमी का होना, रक्त की कमी पूरी करने के लिए क्या करें, जानें 10,440 7
35 लड़कियां लड़कों में क्या देखती है 229 6
36 ज्यादा पानी पीने के कुछ शुरूआती लक्षण में शामिल है 228 6
37 लड़कों की ऑंखें सबसे ज्यादा पसंद करती है लड़कियां 370 6
38 गूलर के औषधीय गुण 381 6
39 क्या आपका बच्चा चाय पीता है, तो जरूर पढ़ें 4,673 6
40 कब सेक्स के लिए पागल रहती है महिलाएं 269,752 6
41 पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी होती है? 339 6
42 मक्का के दाने खाने का फ़ायदा 7,572 6
43 लड़के के दिल की बात कैसे जाने 322 5
44 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 4,776 5
45 लड़के के दिल की बात समझने के तरीके 308 5
46 सर दर्द से राहत के लिए करें ये घरेलु उपचार 7,313 5
47 मूंग की खेती इस प्रकार करें 8,421 5
48 पत्नी अपने पति को धोखा क्यों देती है 334 5
49 कान दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज 1,277 5
50 स्वास्थ्य क्या है जाने और एक प्रकार के विज्ञान की तरह 4,061 5
51 सेहत बनाने के लिए क्या करना चाहिए 239 5
52 किशमिश स्वस्थ के लिए ज़रूरी 5,914 5
53 पति पत्नी की लड़ाई का उपाय 398 5
54 कितना पानी पीना बहुत ज्यादा होगा 305 5
55 कमर पतली बनाने के लिए करें अतिसरल सुझाव और जाने इसको बनाने के तरीके 15,114 5
56 गूलर के औषधीय गुण, गुप्त रोगों के लिए है चमत्कारी 630 5
57 हस्तमैथुन कितने दिन में करना चाहिए 8,449 5
58 लड़की को सेक्स के लिए गरम करने के लिए नितंबों से खेले 1,022 5
59 हार्मोनल असंतुलन के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार 1,202 5
60 हनीमून को एन्जॉय करने के लिए तैयारी और टिप्स 259 5
61 जल्द घसीटना शुरू कर देते है शीतकाल में जन्म लेने वाले बच्चे 6,458 5
62 पुत्र प्राप्ति के लिए हमें क्या करना चाहिए, जानें लड़के का गर्भ धारण करने के लिए क्या करें 458 5
63 चुकंदर खाने के फ़ायदे 3,171 5
64 बिस्तर पर पति पत्नी के बीच खत्म हो जाती है लड़ाई 571 5
65 पति और पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने का तरीका माफ़ करें 276 5
66 माँ का दूध बढ़ाने के तरीके 14,063 5
67 आँखों का लाल होना जानिये हमारी आँखे क्यों लाल होती है कारण और लक्षण तथा समाधान 18,845 4
68 बेवफा औरत की पहचान 318 4
69 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 710 4
70 सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय 989 4
71 इसलिए छोटे कद की लड़कियों से सम्बन्ध बनाना ज्यादा पसंद करते है लड़के 31,376 4
72 केसर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 4,007 4
73 ओवुलेशन क्या है ? 182 4
74 समयपूर्व स्खलन या प्रीमैच्योर इजैकुलेशन से निपटने का सबसे बेहतर उपाय है स्क्वीज टेक्नीक, जानें कैसे करें अभ्यास 261 4
75 दर्द से राहत पाने के लिए हंसी के फायदे 232 4
76 दूध को इस प्रकार पिये 7,781 4
77 मेकअप करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप 295 4
78 कम समय में बार-बार स्खलित होना​ 728 4
79 पक्का आम खाने के फायदे 3,894 4
80 गूलर के औषधीय गुण दे सफ़ेद पानी/ श्वेत प्रदर में लाभ 205 4
81 कान के पीछे सूजन लिम्फ नोड्स: उपचार तथा कारण का निवारण इस प्रकार करें 31,393 4
82 मेकअप करने का स्टेप 5: फाउंडेशन पाउडर 265 4
83 तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के आसान उपाय 1,350 4
84 पेनिस की खुजली की अन्य स्थितियों में निम्न प्रकार के लक्षण रोग की गंभीरता को प्रगट कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं: 872 4
85 पीठ के निचले हिस्से में दर्द से राहत के लिए घरेलू उपाय 1,782 4
86 अपने शरीर के बारे में सहज महसूस न करना 379 4
87 बच्चों में उल्टी होने के कारण, लक्षण और उपचार 1,809 4
88 फोन पर बात करके करें रोमांस 373 4
89 सफेद बालों के लिए घरेलू उपचार 222 4
90 मुझे कब कंडोम लगाना चाहिए? 296 4
91 मसालों से असल में कितना फ़ायदा होता है? 192 4
92 हनीमून पर एक दूसरे की मालिश करें 329 4
93 लड़की आपकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती है यदि वह आपकी ओर झुकती है 283 4
94 ब्रेस्‍ट सुडौल और आकर्षक बनाने के घरेलू नुस्खे 8,482 4
95 स्टार्ट-स्टॉप मेथड आपको कितने समय तक करनी चाहिए 284 4
96 कफ और खांसी को जड़ से मिटाता हैये काढ़ा 240 4
97 गर्भवती होने के लिए कब करें सेक्स का उदाहरण 3: 374 4
98 हनीमून की तैयारी करने के लिए टिप्स 262 4
99 फिशर के कारण, लक्षण और उपाय 1,154 4
100 स्पर्म लीकेज का कारण 329 4