संपर्क : 7454046894
पुरुषों में नपुंसकता का कारण होता है न्यूरोलॉजिकल फैक्टर और नर्व डिसऑर्डर

बहुत सारी न्यूरोलॉजिकल कंडीशन (Neurological condition) के कारण भी पुरषों में नपुंसकता का खतरा बढ़ जाता है। ये परेशानियां आपके दिमाग की शक्ति पर बुरा असर डालती है साथ ही दिमाग और रिप्रोडक्टिव सिस्टम (reproductive system) के एक साथ काम करने की शक्ति पर भी असर पड़ता है। इससे पुरुषों में इरेक्शन (erection) नहीं हो पाता है। आइए जानते हैं कि किन-किन न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के कारण नामर्दी की समस्या पैदा हो सकती है।
अल्जाइमर डिजीज (Alzheimer’s disease)
पार्किंसंस रोग (Parkinson’s disease)
ब्रेन और स्पाइनल ट्यूमर (brain or spinal tumors)
मल्टीपल स्क्लेरोसिस (multiple sclerosis)
स्ट्रोक
टेम्पोरल लोब मिर्गी (temporal lobe epilepsy)
जिन लोगों की प्रोस्टेट ग्रंथि (prostate gland) की सर्जरी होती है उन्हें भी नर्व डैमेज (nerve damage) की समस्या हो सकती है जो कि नामर्दी का एक कारण हो सकता है। लंबी दूरी तक साइकिल आदि चलाने से भी कुछ समय के लिए यह समस्या हो सकती है क्योंकि इससे आपके जननांगों की नसों और उनकी कार्यप्रणाली पर असर पड़ सकता है।