माइग्रेन के दर्द से बचाता है ये आहार

माइग्रेन के दर्द से बचाता है ये आहार

आजकल लोगों में माइग्रेन की समस्या बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण जीवनशैली में आने वाला बदलाव है। लोगों की खान-पान व रहन सहन की आदतों में बहुत बदलाव आए हैं जो कि सेहत से जुड़ी समस्याओं को पैदा करते हैं। माइग्रेन एक मस्तिष्क विकार माना जाता है।
आमतौर पर लोग माइग्रेन की समस्या के दौरान अपने आहार पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जो कि दर्द को और भी बढ़ा सकते हैं। माइग्रेन की समस्या होने पर ज्यादातर लोग दवाओं की मदद लेकर इससे निजात पाना चाहते हैं। लेकिन वे इस बात से अनजान होते हैं कि ये दवाएं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। जानें माइग्रेन में किस तरह के आहार का सेवन करना चाहिए।

  • यूं तो हरी पत्तेदार सब्जियां सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। लेकिन माइग्रेन के दौरान इनका सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि इनमें मैग्निशियम अधिक होता है जिससे माइग्रेन का दर्द जल्द ठीक हो जाता है। इसके अलावा साबुत अनाज, समुद्री जीव और गेहूं आदि में बहुत मैग्निशियम होता है।
  • माइग्रेन से बचने के लिए मछली का सेवन भी फायदेमंद होता है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन पाया जाता है जो कि माइग्रेन का दर्द से जल्द छुटकारा दिलाती है। अगर आप शाकाहारी हैं तो अलसी के बीज का सेवन कर सकते हैं। इसमें भी ओमेगा 3 फैटी एसिड और फाइबर पाया जाता है।
  • वसा रहित दूध या उससे बने प्रोडक्ट्स माइग्रेन को ठीक कर सकते हैं। इसमें विटामिन बी होता है जिसे राइबोफ्लेविन कहते हैं और यह कोशिका को ऊर्जा देती है। यदि सिर में कोशिका को ऊर्जा नहीं मिलेगी तो माइग्रेन दर्द होना शुरु हो जाएगा।
  • कैल्शियम व मैग्निशियम युक्त आहार को अगर साथ में लिया जाए तो इससे माइग्रेन की समस्या से छुटाकारा पाया जा सकता है।
  • ब्रोकली में मैग्निशियम पाया जाता है तो आप ब्रोकली को सब्जी या सूप आदि के साथ ले सकते हैं। ये खाने में अच्छी लगती है।
  • बाजरा में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल पाये जाते हैं। तो ऐसे में माइग्रेन का दर्द होने पर साबुत अनाज से बने भोजन का जरुर सेवन करें।
  • अदरक आयुर्वेद के अनुसार अदरक आपके सिर दर्द को ठीक कर सकता है। भोजन बनाते वक्त उसमें थोड़ा सा अदरक मिला दें और फिर खाएं।
  • खाने के साथ नियमित रुप से लहसुन की दो कलियों का सेवन जरूर करें। यह आपको माइग्रेन की समस्या से बचाता है।  
  • जिन चीजों में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है जैसे चिकन, मछली, बीन्स,मटर, दूध, चीज, नट्स और पीनट बटर आदि। इन चीजों में प्रोटीन के साथ विटामिन बी6 भी पाया जाता है।
  • माइग्रेन के दौरान कॉफी या चाय की जगह हर्बल टी पीना काफी लाभकारी है। इसमें मौजूद नैचुरल तत्व जैसे अदरक, तुलसी, कैमोमाइल और पुदीना चिंता से निजात दिलाने और मांसपेशियों को तनावरहित करने में कारगर है।
  •  
Vote: 
0
No votes yet
Pro: 

New Health Updates

S.No Total viewssort descending Views today
1 शुक्राणु की कमी के जोखिम कारक 49 0
2 एचपीवी और गर्भावस्था 53 0
3 एचपीवी के जोखिम कारक 55 0
4 पुरूषों में एचपीवी 58 0
5 एचपीवी के लक्षण 58 0
6 शरीर में कैंसर सेल को खत्‍म कर देते हैं ये आहार 62 0
7 किडनी को बीमारियों और पथरी से है बचाना तो रोजाना करें ये काम 62 0
8 एचपीवी की जांच कैसे की जाती है 64 0
9 एचपीवी का परीक्षण कैसे कराएं 65 0
10 पेट दर्द के लिए जिम्मेदार हैं आपकी ये गलतियां 68 0
11 जानें किन कारणों से फैलता है टीबी रोग और किसे होता है ज्यादा खतरा 68 0
12 खाना खाने के बाद भी लग जाती है भूख तो ये गलत आदतें हैंं जिम्‍मेदार 70 0
13 लिंग में खुजली के कारण 71 0
14 शरीर के लिए फायदेमंद हैं ये फूड 72 0
15 केले के बेमिसाल गुण 73 0
16 एजुस्पर्मिया का निदान 75 0
17 बर्फ वाला पानी पीने के फायदे से बढ़ता है मेटाबोलिज्म 76 0
18 खून की गंदगी को साफ करे 77 0
19 शाकाहारी लोग प्रोटीन से भरपूर नाश्ते के लिए खाएं पनीर 77 0
20 बर्फ वाला पानी पीने के फायदे और नुकसान 78 0
21 प्यूबिक लाइस (जघन जूँ) क्या है, कारण, लक्षण, निदान और इलाज 78 0
22 एचपीवी के लिए वैक्सीन 78 0
23 पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए फाइबर से भरपूर भोजन करे 80 0
24 फ्रिज का ठंडा पानी पीने से फायदा मिले सिरदर्द में आराम 81 0
25 शाकाहारी नाश्ते में खाएं बादाम और काजू 82 0
26 अंकुरित अनाज है शाकाहारी लोगों के लिए सर्वोत्तम नाश्ता 84 0
27 वेजीटेरियन ब्रेकफास्ट में खाएं सफेद पास्ता 84 0
28 दही है शाकाहारी लोगों के लिए सबसे अच्छा नाश्ता 84 0
29 वेजीटेरियन के लिए घर का बना शाकाहारी प्रोटीन शेक 85 0
30 प्रोटेक्‍शन के बिना प्रेगनेंट होने से कैसे बचें के लिए गर्भनिरोधक गोलियां लेना 85 0
31 दवा का विकल्प नहीं हैं मसाले 85 0
32 गर्म पानी में 1 चुटकी काली मिर्च डालकर पीने से दूर होती हैं बीमारियां 86 0
33 जननांग मस्‍से के लक्षण दूर करे सेब का सिरका 86 0
34 सुबह जल्दी उठने की आदत के लिए अच्छे से सोए 86 0
35 इन फलों से ज्‍यादा उनके छिलके हैं फायदेमंद 86 0
36 ताजे फल खाएं 86 0
37 कई एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर है चक्रफूल, इन रोगों का करता है नाश 87 0
38 क्या होता है एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव 87 0
39 हैंड सैनिटाइजर और हैंडवाशिंग में से कौन बेहतर हैं? आइये पता लगते हैं 87 0
40 लिवर को बैक्टीरिया और इंफेक्शन से बचाती है ये आयुर्वेदिक चाय 88 0
41 आंखों की रोशनी बढ़ाने का उपाय अंडा 89 0
42 बर्फ वाला पानी पीने के लाभ घटता है तनाव 89 0
43 डिटॉक्सिफिकेशन कैसे काम करता है 90 0
44 कच्ची प्याज खाने के फायदे जानकर, आप रह जाएंगे हैरान 90 0
45 अनाज में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा 90 0
46 दूध और डेयरी प्रोडक्ट में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा 90 0
47 नमक की उपयोगिता और सुविधाजनक उपयोग 90 0
48 ताजे फल खाएं 90 0
49 सवेरे जल्दी उठने के तरीके तुरंत बिस्‍तर से बाहर ना आए 91 0
50 आँखों की रोशनी कम होने के लक्षण 91 0