दैत्याकार चींटियाँ हुआ करती थीं

दैत्याकार चींटियाँ हुआ करती थीं

अमरीकी वैज्ञानिकों की एक टीम ने ऐसी दैत्याकार चींटियों की प्रजाति का जीवाश्म खोज निकाला हैं जिनके बारे में आज तक दुनिया अनजान थी.

वैज्ञानिकों ने चींटी की इस प्रजाति का नाम दिया है ”टाइटैनोमिरमा लुबई”.

इन चींटियों की लम्बाई दो इंच यानि पांच सेटीमीटर से भी ज़्यादा थी.

वैज्ञानिकों का मानना है कि आज के मुकाबले जब धरती ज़्यादा गर्म थी तब चींटियों की इस प्रजाति ने या तो यूरोप से उत्तरी अमरीका की ओर या फिर उत्तरी अमरीका से यूरोप की ओर पलायन किया.

रॉयल सोसाइटी जरनल प्रोसिडिंग में प्रकाशित लेख में कनाडा और अमरीकी वैज्ञानिकों की संयुक्त टीम ने लिखा कि ”टाइटैनोमिरमा लुबई” धरती पर मौजूद रही सबसे विशाल चींटियों की प्रजाति है, जो दूसरी प्रजातियों के मुकाबले ज़्यादा वज़न उठाती थीं.

उत्तरी अमरीका व यूरोप आज के मुकाबले काफी नज़दीक हुआ करते थे
इसकी प्रजातियों के जीवाश्म यूरोप में मिली चीटियों के जीवाश्म जैसे ही हैं.

ब्रिटिश कोलम्बिया की सिमोन फ्रासेर युनिवर्सिटी के ब्रूस आर्चिबाल्ड ने बीबीसी को बताया कि ये चींटियां कैसे रहती थीं और क्या खाती थीं, इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन बिना किसी संदेह की गुंजाइश के ये बेहद प्रभावशाली नमूने हैं.

शोधकर्ताओं का कहना है कि लगभग पांच करोड़ साल पहले उत्तरी अमरीका व यूरोप आज के मुकाबले काफी नज़दीक हुआ करते थे और तब इन चींटियों ने ज़मीन के रास्ते एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप का सफर किया होगा.

सबसे आश्चर्यजनक बात ये है कि इन चींटियों को सफर के लिए उष्णकटिबन्धीय जलवायु की ज़रुरत हुई होगी. आज ये विश्व के सर्वाधिक ठंडे क्षेत्रों में आता है और चींटियां हमेशा से ही उष्णकटिबन्धीय प्राणी रही हैं.

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
अब BSNL की न्‍यूनतम स्‍पीड होगी 2 mbps 4,372 2
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,657 1
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,440 1
फ़ाइजर की नज़र भारतीय कंपनी पर 1,083 1
केंद्र -जम्मू-कश्मीर में खुलेंगे 2 एम्स 3,723 1
पृथ्वी पर पानी की कहानी 11,146 1
फ़ेसबुक पर हाहा ने पछाड़ा lol को 6,122 1
अकेलेपन के सन्नाटे को चीरते 5 सच 2,326 1
फ़ेसबुक छोड़ो, सुख से जियो 1,621 1
पैसे वाले अकेले क्यों होते हैं? 1,171 1
टिड्डियों के कुछ रोचक तथ्य 566 1
ठंडक देने वाला एसी कब बन जाता है जानलेवा? 1,985 1
दुनिया की सबसे गर्म जगह 7,928 1
टेक्नोलॉजी के मिथ 7,551 1
डायबिटीज़ में भारत अव्वल नंबर 1,593 1
चंद्रयान-2 है इसरो का 'मिशन पॉसिबल' 1,337 1
झूठ बोले कौआ काटे.. 2,811 1
इस साल विज्ञान की सबसे बड़ी खोज 8,724 1
ख़तरनाक सुपरबग की सूची जारी 7,262 0
ब्रह्मांड की चौड़ाई - 93 अरब प्रकाशवर्ष 6,775 0
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,583 0
वे पक्षी जिन्हें भोजन नहीं साथी चाहिए 2,243 0
Secret World of Primeval Rivers Lies Beneath Greenland Glacier 3,900 0
दुनिया का पहला डुएल फ्रंट कैमरा युक्‍त स्मार्टफोन 3,072 0
मीठे पेय पदार्थ पीते हैं तो आपको हो सकता है कैंसर? 1,479 0