संपर्क : 7454046894
पुराने स्मार्टफ़ोन अब भी काफी काम की चीज़
![पुराने स्मार्टफ़ोन अब भी काफी काम की चीज़ पुराने स्मार्टफ़ोन अब भी काफी काम की चीज़](https://in.hayatbar.com/sites/in.hayatbar.com/files/smartaphon.jpg)
पुराने स्मार्टफ़ोन को घर के लिए सिक्योरिटी कैमरा बना सकते हैं. ये तो आपने सुना और पढ़ा होगा. ऐसा करना बहुत आसान है और घर के लिए वो काम की चीज़ होती है. लेकिन पुराने स्मार्टफ़ोन को कई और काम में लाया जा सकता है.
आइए कुछ ऐसे तरीके से इस्तेमाल करने के तरीके आपको बताते हैं. सिक्योरिटी कैमरा और घर के डिवाइस के मीडिया कंट्रोलर के अलावा ये स्मार्टफ़ोन कई और काम आ सकते हैं.
किसी भी नए ऐप को परखने के पहले पुराने स्मार्टफ़ोन पर डाउनलोड करना समझदारी का काम होगा. पुराने स्मार्टफ़ोन में उन्हें डाउनलोड करके कुछ दिन इस्तेमाल करके देख लीजिए कि वो आपके काम की चीज़ है कि नहीं. घर पर ऐसे स्मार्टफ़ोन को रखकर उसे वीडियो चैट के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. बस गूगल हैंगऑउट,स्काइप या कई और ऐप में से कोई एक डाउनलोड कर लीजिए.
गेमिंग के शौकीनों के लिए पुराने स्मार्टफ़ोन पर वीडियो गेम खेलना शायद बहुत बढ़िया नहीं होगा. लेकिन कई ऐसे गेम हैं जिनके लिए आपको बढ़िया प्रोसेसर और ढेर साड़ी स्टोरेज स्पेस नहीं चाहिए. अगर रेसिंग या स्ट्रेटेजी वाले गेम खेलने हैं जिनमें ग्राफ़िक्स और वीडियो काफी होता है तो ऐसे गेम के लिए ये स्मार्टफ़ोन ठीक नहीं होंगे. लेकिन कई और गेम के लिए ये सबसे बढ़िया डिवाइस हैं.