पुराने स्मार्टफ़ोन अब भी काफी काम की चीज़

पुराने स्मार्टफ़ोन अब भी काफी काम की चीज़

पुराने स्मार्टफ़ोन को घर के लिए सिक्योरिटी कैमरा बना सकते हैं. ये तो आपने सुना और पढ़ा होगा. ऐसा करना बहुत आसान है और घर के लिए वो काम की चीज़ होती है. लेकिन पुराने स्मार्टफ़ोन को कई और काम में लाया जा सकता है.
आइए कुछ ऐसे तरीके से इस्तेमाल करने के तरीके आपको बताते हैं. सिक्योरिटी कैमरा और घर के डिवाइस के मीडिया कंट्रोलर के अलावा ये स्मार्टफ़ोन कई और काम आ सकते हैं.
किसी भी नए ऐप को परखने के पहले पुराने स्मार्टफ़ोन पर डाउनलोड करना समझदारी का काम होगा. पुराने स्मार्टफ़ोन में उन्हें डाउनलोड करके कुछ दिन इस्तेमाल करके देख लीजिए कि वो आपके काम की चीज़ है कि नहीं. घर पर ऐसे स्मार्टफ़ोन को रखकर उसे वीडियो चैट के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. बस गूगल हैंगऑउट,स्काइप या कई और ऐप में से कोई एक डाउनलोड कर लीजिए.
गेमिंग के शौकीनों के लिए पुराने स्मार्टफ़ोन पर वीडियो गेम खेलना शायद बहुत बढ़िया नहीं होगा. लेकिन कई ऐसे गेम हैं जिनके लिए आपको बढ़िया प्रोसेसर और ढेर साड़ी स्टोरेज स्पेस नहीं चाहिए. अगर रेसिंग या स्ट्रेटेजी वाले गेम खेलने हैं जिनमें ग्राफ़िक्स और वीडियो काफी होता है तो ऐसे गेम के लिए ये स्मार्टफ़ोन ठीक नहीं होंगे. लेकिन कई और गेम के लिए ये सबसे बढ़िया डिवाइस हैं.

 

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
फ़ेसऐप इस्तेमाल करने वाले इसलिए रहिए सावधान 2,248 15
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,808 13
भारत का अभियान : चंद्रयान-2 चला चाँद की ओर 2,443 12
अब BSNL की न्‍यूनतम स्‍पीड होगी 2 mbps 4,354 10
पहिया आख़िर किसने बनाया और इसके आविष्कार में देर क्यों लगी? 1,553 10
किस देश के लोग करते हैं दफ्तर में सबसे ज़्यादा काम? 1,136 9
फेसबुक पर लागू हुए अब ये कड़े नियम 2,608 9
चीन का वो स्कूल जहां डेटिंग सिखाई जाती है 1,440 9
रक्तचाप को संतुलित रखने में शिक्षा की भूमिका अहम है. 941 8
नक़्शों में उत्तर दिशा ऊपर क्यों? जबकी दुनिया गोल 12,790 8
विक्रम साराभाई: जिन्होंने भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाया 1,629 8
आंतरिक्ष में ये हरा रंग क्या है? 3,298 8
शरीर के अंदर देखने वाला कैमरा तैयार 4,883 8
ऑनलाइन गुमनाम रहने की तरकीब 5,951 8
कार्बन डाईऑक्साइड ऊर्जा का स्रोत हो सकता है 4,130 8
मरने से ठीक पहले दिमाग क्या सोचता है | 4,898 8
डायनासोर का सबसे प्राचीन बिल 2,180 8
हिंदी भाषा के लिए गूगल बनाएगा सर्च आसान 3,942 7
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,325 7
शव क़ब्रों से क्यों निकाल रहे हैं लोग? 4,481 7
हवाख़ोर योगी विज्ञान के लिए अबूझ पहेली 5,223 7
सबसे ज़हरीला सांप, बिच्छू या घोंघा? 4,291 7
TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़ 2,707 7
ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता 1,369 7
भारतीय भाषा कहेगा माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना 3,432 7