फ़ेसऐप इस्तेमाल करने वाले इसलिए रहिए सावधान

फ़ेसऐप इस्तेमाल करने वाले इसलिए रहिए सावधान

सोशल मीडिया पर फ़ेसऐप की तस्वीरें अंधाधुंध पोस्ट की जा रही हैं. यह ऐप किसी भी व्यक्ति की तस्वीर को कृत्रिम तरीक़े से बुज़ुर्ग चेहरे में तब्दील कर देता है.

लेकिन आपको अपने बुढ़ापे की तस्वीर जितनी रोमांचित कर रही है उसके अपने ख़तरे भी हैं. यह रूसी ऐप है. जब आप ऐप को फ़ोटो बदलने के लिए भेजते हैं तो यह फ़ेसऐप सर्वर तक जाता है.

फ़ेसऐप यूज़र्स की तस्वीर को चुनकर अपलोड करता है. इसमें बदलाव कृत्रिम इंटेलिजेंस के ज़रिए किया जाता है. इसमें सर्वर का इस्तेमाल होता है और ऐप के ज़रिए ही आपको फ़ोटो खींचना होता है.

दरअसल, उस ऐप को केवल आप एक फ़ोटो ही नहीं दे रहे हैं बल्कि बहुत कुछ दे रहे होते हैं. आपकी इस तस्वीर का उस वक़्त तो लगता है कि निजी इस्तेमाल हो रहा है लेकिन बाद में इसका सार्वजनिक इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

null
null.

फ़ेसऐपइमेज कॉपीरइटOLLY GIBBS

यह ऐप आपके फ़ोन से सूचनाओं को हासिल कर सकता है और बाद में इन सूचनाओं का विज्ञापन में इस्तेमाल किया जा सकता है. संभव है कि यह ऐप आपकी आदतों और रुचियों का समझने की कोशिश कर रहा है ताकि विज्ञापन में इस्तेमाल किया जा सके. इसे मार्केटिंग के हथियार के तौर पर भी देखा जा रहा है.

कई लोग इस बात की चिंता भी जता रहे हैं कि यह ऐप आपके फ़ोन की सारी तस्वीरों तक पहुंच सकता है. कई लोगों ने यह भी दावा किया है कि ऐप खोलते ही इंटरनेट पर सारी तस्वीरें अपलोड होने लगीं.

हालांकि आईओएस और आईफ़ोन में यह विकल्प आता है कि किन तस्वीरों को हैंडओवर करना चाह रहे हैं और किन तस्वीरों को नहीं.

फ़ेसऐप को लेकर अमरीकी सीनेट में भी चिंता जताई गई है. सीनेट में अल्पसंख्यक नेता चक शुमर ने फ़ेसऐप की जांच की मांग की है. ट्विटर पर पोस्ट किए पत्र में शुमर ने लिखा है, ''यह बहुत ही चिंताजनक है. अमरीकी नागरिकों के निजी डेटा विदेशी ताक़तें हासिल कर रही हैं.''

अमरीकी सीनेटरइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

Image captionअमरीकी सीनेटर चक शुमर

इन चिंताओं को फ़ेसऐप ने सिरे से ख़ारिज कर दिया है. यह ऐप सेंट पीटर्सबर्ग स्थित कंपनी वायरलेस लैब की है. इस कंपनी का कहना है कि लोगों की तस्वीरें स्थायी रूप से स्टोर नहीं की जा रही हैं और न ही पर्सनल डेटा में सेंधमारी की जा रही है. कंपनी का कहना है कि यूजर्स जिन तस्वीरों को चुन रहे हैं उन्हीं की एडिटिंग की जा रही है.

शुमर ने इस ऐप की जांच एफ़बीआई और फ़ेडरल ट्रेड कमिशन से कराने की मांग की है. शुमर ने अपने पत्र में लिखा है, ''मैं अमरीकी नागरिकों के निजी डेटा की सुरक्षा और उसमें सेंधमारी की आशंका को लेकर चिंतित हूं. कई लोग इस बात से अनजान हैं कि इसके ख़तरे क्या हैं.''

शुमर ने जांच की मांग तब की है जब डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी ने कथित रूप से 2020 के अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव में ऐप के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है.

सुरक्षा अधिकारी बॉब लॉर्ड ने कथित रूप से अपने स्टाफ़ से कहा है कि निजता पर कितना संकट है इसे लेकर स्थिति बहुत साफ़ नहीं है लेकिन यह साफ़ है कि इसे इस्तेमाल नहीं करने का फ़ायदा ही है. कंपनी का कहना है कि अभी उसके आठ करोड़ यूजर्स हैं.

2017 में फ़ेसऐप काफ़ी विवाद में आ गया था जब उसके एक फीचर में यूजर्स की नस्ल को एडिट करने की सुविधा थी. इसकी आलोचना शुरू हुई तो बाद में कंपनी ने माफ़ी मांग ली और उस फीचर को वापस ले लिया था.

 

नई डिवाइस अलग अलग भाषाओं के लोगों को आपक में बात करने में मदद करती है.

फ़ेसऐप कोई नया नहीं है. 'एथनिसिटी फिल्टर्स' को लेकर दो साल पहले यह विवाद में आया था. इसमें एक नस्ल से दूसरे नस्ल में चेहरा बदलने का टूल था. हालांकि फ़्रेंच साइबर सिक्यॉरिटी के एक रिसर्चर का कहना है कि फ़ेसऐप केवल वही तस्वीर लेता है जो यूज़र्स सबमिट करते हैं.

Vote: 
No votes yet

Comments

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
फ़ेसऐप इस्तेमाल करने वाले इसलिए रहिए सावधान 2,247 14
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,808 13
भारत का अभियान : चंद्रयान-2 चला चाँद की ओर 2,443 12
पहिया आख़िर किसने बनाया और इसके आविष्कार में देर क्यों लगी? 1,553 10
अब BSNL की न्‍यूनतम स्‍पीड होगी 2 mbps 4,354 10
फेसबुक पर लागू हुए अब ये कड़े नियम 2,608 9
चीन का वो स्कूल जहां डेटिंग सिखाई जाती है 1,440 9
किस देश के लोग करते हैं दफ्तर में सबसे ज़्यादा काम? 1,136 9
रक्तचाप को संतुलित रखने में शिक्षा की भूमिका अहम है. 941 8
नक़्शों में उत्तर दिशा ऊपर क्यों? जबकी दुनिया गोल 12,790 8
विक्रम साराभाई: जिन्होंने भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाया 1,629 8
आंतरिक्ष में ये हरा रंग क्या है? 3,298 8
शरीर के अंदर देखने वाला कैमरा तैयार 4,883 8
ऑनलाइन गुमनाम रहने की तरकीब 5,951 8
कार्बन डाईऑक्साइड ऊर्जा का स्रोत हो सकता है 4,130 8
मरने से ठीक पहले दिमाग क्या सोचता है | 4,898 8
डायनासोर का सबसे प्राचीन बिल 2,180 8
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,325 7
हिंदी भाषा के लिए गूगल बनाएगा सर्च आसान 3,942 7
शव क़ब्रों से क्यों निकाल रहे हैं लोग? 4,481 7
हवाख़ोर योगी विज्ञान के लिए अबूझ पहेली 5,223 7
सबसे ज़हरीला सांप, बिच्छू या घोंघा? 4,291 7
भारतीय भाषा कहेगा माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना 3,432 7
TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़ 2,707 7
ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता 1,369 7