4जी नेटवर्क मोबाइल का 'रिकॉर्ड बना'

4जी नेटवर्क मोबाइल का 'रिकॉर्ड बना'

फिनलैंड की एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी ने दुनिया की सबसे तेज़ 4जी मोबइल इंटरनेट स्पीड उपलब्ध कराने का दावा किया है.

एलिसा नाम की इस कंपनी के मुताबिक़ एक परीक्षण के दौरान 1.9 जीबीपीएस की स्पीड हासिल की गई, जो एक रिकॉर्ड है.

इंटरनेट की इस स्पीड पर एक ब्लू रे फ़िल्म को केवल 44 सेकेंड में ही डाउनलोड किया जा सकता है.

हालांकि कई विश्लेषकों ने इस बात पर संदेह जताया है कि वास्तविक नेटवर्क पर इतनी स्पीड दोबारा हासिल की जा सकती है.

कंपनी ने कहा है कि क़रीब दो जीबीपीएस तक की स्पीड देने के लिए उसने चीनी कंपनी हुवेई की ओर से दी गई तकनीक अपनाई.

व्यावसायिक नेटवर्क पर इंटरनेट की सबसे तेज़ स्पीड 300 एमबीपीएस की है.

इस साल फ़रवरी में एक विश्वविद्यालय की शोध टीम ने 5जी नेटवर्क पर एक टेराबाइट पर सेकेंड (टीवीपीएस) की स्पीड हासिल की थी. ये टीम किसी नेटवर्क प्रोवाइडर से नहीं जुड़ी हुई थी

एलिसा के सीईओ ने बीबीसी को बताया कि कंपनी अगले दो-तीन साल में फ़िनलैंड में एक जीबीपीएस की स्पीड वाला नेटवर्क शुरू करने की योजना बना रही है.

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ 3,979 2
आपको डेंटिस्‍ट की जरूरत नहीं पड़ेगी 3,784 2
नन्हे दिल बचाएंगे लाइलाज बीमारी से 1,805 2
नेटवर्क स्पीड जाँचिए और शिकायत करिए 4,654 2
फ़ाइजर की नज़र भारतीय कंपनी पर 1,067 2
भरी महफ़िल में बोलने से डरते हैं, तो पढ़िए 3,448 2
इस ग्रह पर मिला पानी, जीवन भी मिलेगा? 1,732 2
रिकॉर्ड तोड़ेगा इसरो स्वयं का ,एक साथ भेजेगा 20 उपग्रह 3,415 2
ट्रांस लूनर इंजेक्शन: वो धक्का, जिससे चांद पहुंचेगा चंद्रयान-2 1,981 2
महिला के आकार की बनावट वाले इस फूल की वास्तविकता? 4,206 2
पिन, की बेस्ड डिवाइस असुरक्षित 3,493 2
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,063 2
अब आपके स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन खुद हो जाएगी ठीक! 3,974 2
नया गूगल ग्‍लास : बिना कांच के 5,386 2
अरबों किलोमीटर का सफ़र संभव 6,089 2
पेट के बल सोने के नुकसान गर्दन दर्द होना 675 2
गैलेक्सी के रंगों में छिपा है उसकी उत्पत्ति का रहस्य 3,609 2
कुछ लोग लेफ़्ट हैंड से क्यों लिखते हैं? 1,122 2
मीठे पेय पदार्थ पीते हैं तो आपको हो सकता है कैंसर? 1,460 1
हिंदी भाषा के लिए गूगल बनाएगा सर्च आसान 3,928 1
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,353 1
सबसे ज़हरीला सांप, बिच्छू या घोंघा? 4,277 1
स्मार्टफोन के लिए एन्क्रिप्शन क्यों ज़रूरी है 3,500 1
सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी 2,851 1
चीन का फेसबुक-ट्विटर हैं वीबो 4,840 1