रक्तचाप को संतुलित रखने में शिक्षा की भूमिका अहम है.

रक्तचाप को संतुलित रखने में शिक्षा की भूमिका अहम है.

अमरीका के शोधकर्ताओं का कहना है कि रक्तचाप को संतुलित रखने में शिक्षा की भूमिका अहम है. उल्लेखनीय है कि उच्च रक्तचाप का संबंध हृदयरोग, पक्षाघात और गुर्दा बेकार हो जाने से जोड़ा गया है. 'बीएमसी पब्लिक हेल्थ' पत्रिका मे प्रकाशित इस शोध के नतीजे बताते हैं कि कम शिक्षित महिलाओं में कम शिक्षित पुरुषों की अपेक्षा उच्च रक्तचाप का ख़तरा ज़्यादा रहता है

ब्राउन विश्वविद्यालय में ये शोध करवाने वाले प्रोफेसर एरिक लौक्स ने कम शिक्षित महिलाओं में उच्च रक्तचाप के आधारभूत कारणों को भी रेखांकित किया.

कम शिक्षित महिलाओं के अवसादग्रस्त होने का ख़तरा ज़्यादा रहता है. उनके ग़रीबी रेखा से नीचे रहने और अकेली माता हो जाने का अंदेशा भी ज़्यादा रहता है

प्रोफैसर एरिक लौक्स, शोध दल के नेता

"कम शिक्षित महिलाओं के अवसादग्रस्त होने का ख़तरा ज़्यादा रहता है. उनके ग़रीबी रेखा से नीचे रहने और अकेली माता हो जाने का अंदेशा भी ज़्यादा रहता है."

ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के मुताबिक ताज़ा शोध से इस तथ्य की पुष्टि होती है कि शिक्षा से वंचित लोगों में हृदय रोग की ज्यादा आशंकाएं रहती हैं.

ब्रिटिश हार्ट फ़ाउंडेशन की नताशा स्टीवार्ट कहती हैं "इन नतीजों से उन तथ्यों की पुष्टि हुई है जिनमें सामाजिक और आर्थिक तौर पर वंचित लोगों में दिल की बीमारी का ख़तरा ज़्यादा होने की बात कही गई है."

उनका कहना है कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाएं जिससे उन्हें दिल की बीमारियों से ग्रस्त होने का ख़तरा कम हो.

शोधकर्ताओं के मुताबिक उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों को दिल की बीमारी का ख़तरा कम होने के पीछे रक्तचाप का संतुलन ही एक वजह है.

अध्ययन का आधार

इन नतीजों से उन तथ्यों की पुष्टि हुई है जिनमें सामाजिक और आर्थिक तौर पर वंचित लोगों में दिल की बीमारी का ख़तरा ज़्यादा होने की बात कही गई है

नताशा स्टीवार्ट, ब्रिटिश हार्ट फ़ाउंडेशन

इस अध्ययन में शामिल 3,890 लोगों से उनके 30 सालों का रिकॉर्ड लिया गया.

इन लोगों को तीन आयु वर्गों में बांटा गया. पहला वर्ग 12 साल या उससे कम उम्र के लोगों का था जिनकी शिक्षा कम थी.

दूसरा वर्ग 13 से 16 साल तक की उम्र के लोगों का था जिनकी शिक्षा मध्यम थी.

तीसरा वर्ग 17 साल या उससे अधिक अम्र के लोगों का था जिन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की थी.

इस अध्ध्ययन के नतीजों में महिलाओं और पुरुषों के रक्तचाप अलग अलग पाए गए.

कम शिक्षाप्राप्त महिलाओं में अधिक शिक्षा प्राप्त महिलाओं की अपेक्षा रक्तचाप 3.26 अधिक था. जबकि पुरुषों में ये अंतर 2.26 पाया गया.

 
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
हिमालय में आ सकता है एम 8 तीव्रता का भूकंप 3,874 2
महिला के आकार की बनावट वाले इस फूल की वास्तविकता? 4,232 2
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,926 2
चूहे बनेंगे सुपर जासूस, पहचानेंगे विस्फोटक 4,193 1
तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर 1,746 1
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,402 1
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,675 1
बारिश के लिए है आपका स्मार्टफोन? 3,974 1
चीन का फेसबुक-ट्विटर हैं वीबो 4,888 1
शव क़ब्रों से क्यों निकाल रहे हैं लोग? 4,517 1
लार्ज हेड्रान कोलाईडर 8,054 1
इस ग्रह पर मिला पानी, जीवन भी मिलेगा? 1,785 1
पृथ्वी के थे दो चांद 9,352 1
आख़िर आंसू क्यों निकलते हैं? 1,162 1
भूकंप और सुनामी की चेतावनी देने वाला नया उपकरण 4,350 1
अगर हम सब दिमाग़ बढ़ाने वाली गोली लेने लगें तो क्या होगा? 1,503 1
एलईडी ने बचाई ढ़ाई करोड़ की बिजली! 4,886 1
कैमरा युक्त टूथब्रश से जाने मुंह का हाल 3,675 1
आंतरिक्ष में ये हरा रंग क्या है? 3,331 1
कार्बन डाईऑक्साइड ऊर्जा का स्रोत हो सकता है 4,161 1
अब 'भेजा-टू-भेजा' भेज सकेंगे ईमेल! 1,232 1
हिंदी सिनेमा की सशक्त महिलाएं 3,681 1
ऑनलाइन एडिक्शन (लत) के लक्षण क्या हैं? 1,230 1
सक्रिय ज्वालामुखी की हैरतअंगेज़ तस्वीरें 4,960 1
कौन है धरती की 'जुड़वां' बहन? 2,013 1