पिता बनने के बाद पुरूषों में यौन उत्तेजना और टेस्टोस्टेरोन में कमी आने लगती है.

पिता बनने के बाद पुरूषों में यौन उत्तेजना और टेस्टोस्टेरोन में कमी आने लगती है.

अमरीका के शोधकर्ताओं का कहना है कि पिता बनने के बाद पुरूषों में यौन उत्तेजना और आक्रामकता बढ़ाने वाले हार्मोन टेस्टोस्टेरोन में कमी आने लगती है. पाँच साल से भी ज़्यादा समय तक चले शोध में ये नतीजे सामने आए हैं. नॉर्थवेस्ट युनिवर्सिटी टीम के शोधकर्ताओं का कहना है कि पिता बनने के बाद पुरुष पारिवारिक हो जाते है, साथ ही उनका मानसिक भटकाव भी ख़त्म हो जाता है.

टेस्टोस्टेरोन ही वो हार्मोन है जो न सिर्फ़ पुरूषों में काम भावना बढ़ाता है बल्कि उन्हें महिला सहयोगी के लायक भी बनाता है.

नेशनल ऐकेडमी ऑफ साइंस ने इस शोध के लिए 624 युवा पुरुषों की मदद ली. इन पर पिता बनने से पहले और पिता बनने के बाद दोनों ही स्थितियों का विश्लेषण किया गया.

पितृत्व भाव और नवजात शिशु मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और भावनात्मक लगाव की मांग करता है और इसी के चलते पुरूष का शरीर इन माँगों के अनुरूप ख़ुद को ढ़ाल लेता है.

क्रिस्टोफर कुज़वा ,मुख्य शोधकर्ता

इसमें पता चला कि जैसे ही ये पिता बने इनके टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के स्तर में गिरावट आ गई.

इनमें भी विशेष रूप से उन पुरुषों में इस हार्मोन का स्तर ज़्यादा कम पाया गया जिनके पास एक महीने से कम उम्र का या नवजात शिशु था.

सोसोइटी फॉर एन्डोक्रॉनोलॉजी के प्रोफ़ेसर एशले ग्रॉसमैन का कहना है कि इस शोध से पुरुषों के यौन व्यवहार और पिता होने के नाते शिशु की देखभाल के व्यवहार में अंतर पता चलता है.

पहले में अधिक और दूसरे में कम टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की ज़रूरत पड़ती है.

फिलीपीन्स में मुख्य शोधकर्ता क्रिस्टोफर कुज़वा कहते हैं कि पितृत्व भाव और नवजात शिशु मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और भावनात्मक लगाव की मांग करता है और इसी के चलते पुरुष का शरीर इन माँगों के अनुरूप ख़ुद को ढाल लेता है.

शोधकर्ताओं का ये भी मानना है कि टेस्टोस्टेरोन का कम स्तर संभवत: पुरूषों की गंभीर बीमारियों के ख़तरे से भी रक्षा करता है. इसीलिए शादीशुदा पुरुष व पिता की सेहत हमउम्र युवकों की अपेक्षा बेहतर होती है.

 
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,404 1
'भारतीय एशिया के सबसे बड़े भुलक्कड़, कैब में टीवी तक भूल जाते हैं लोग' 1,022 1
भारत में वैज्ञानिकों ने डायनासोर के सैकड़ों अंडों को ढूँढ निकाला है 1,530 1
नष्ट होते तारों से आया धरती पर सोना 4,265 1
मंगल ग्रह पर बहते पानी के सबूत: नासा 4,747 1
महिला नागा साधुओं से जुड़ी ये रोचक बातें 10,361 1
फ़ाइल ट्रांसफ़र बिना डेटा ख़र्च किए 1,161 1
चीन के लिए बनाया सेंसरशिप टूल फ़ेसबुक ने 3,088 1
चीन का वो स्कूल जहां डेटिंग सिखाई जाती है 1,502 1
पत्रिका में वीडियो विज्ञापन 1,627 1
वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में मानव शुक्राणु बनाने का दावा किया है. 1,337 1
बंदर जैसे चेहरे के साथ पैदा हुआ बेबी पिग 3,838 1
पहिया आख़िर किसने बनाया और इसके आविष्कार में देर क्यों लगी? 1,594 1
क्या शुक्र ग्रह में कभी इंसान रहते थे ? जानिए शुक्र ग्रह के इतिहास को 2,618 1
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,929 1
गैरकानूनी हो सकता है तीन महीने से पहले व्‍हाट्सऐप मैसेज डिलीट करना 2,982 1
3 सूर्योदय, सूर्यास्त वाले बड़े ग्रहो की खोज 5,092 1
डायनासोर का सबसे प्राचीन बिल 2,216 1
तीन बेहद सस्ती चीज़ें जो मिटा सकती हैं दुनिया भर से कुपोषण 1,733 1
तेज़ी से पिघल रहा है ग्लेशियर 1,746 0
झील जहाँ 'दुनिया ख़त्म हो' जाती है ! 9,760 0
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,676 0
ख़तरनाक सुपरबग की सूची जारी 7,275 0
ब्रह्मांड की चौड़ाई - 93 अरब प्रकाशवर्ष 6,807 0
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,603 0