वायरल बुखार के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज

वायरल बुखार के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज

किसी भी वायरस की वजह से होने वाला बुखार वायरल होता है। यह विशेषकर मौसम बदलने के दौरान होने वाली बीमारी है, जब भी मौसम बदलता है तब तापमान के उतार-चढ़ाव के कारण हमारे शरीर की प्रतिरक्षी तंत्री कमजोर पड़ जाती है और शरीर जल्दी वायरस के संक्रमण में आ जाता है।

इसको ऐसे भी कह सकते हैं कि मौसम में बदलाव, खान-पान में गड़बड़ी या फिर शारीरिक कमजोरी की वजह से भी वायरल बुखार होता है। वायरल बुखार हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधक तंत्र को कमजोर कर देता है, जिसकी वजह से वायरल के संक्रमण बहुत तेजी से एक इंसान से दूसरे इंसान तक पहुंच जाते हैं। आमतौर पर वायरल बुखार के लक्षण आम बुखार जैसे ही होते हैं लेकिन इसको उपेक्षा करने पर व्यक्ति की हालत काफी गंभीर हो सकती है।

वायरल फीवर क्या है (What is Viral Fever)

वायरल फीवर संक्रमण से होने वाली बीमारी है। आयुर्वेद के अनुसार वायरल फीवर होने पर शरीर के तीनों दोष प्रकूपित होकर विभिन्न लक्षण दिखाते है। विशेषकर इसमें कफ दोष कूपित होकर जठराग्नि को मंद या भूख मर जाती है

वायरल बुखार होने के कारण (Causes of Viral Fever in Hindi)

आम तौर पर वायरल फीवर मौसम के बदलने पर प्रतिरक्षा तंत्र के कमजोर होने पर होता है। लेकिन इसके सिवा और भी कारण होते है जिनके कारण बुखार आता है।

  • दूषित जल एवं भोजन का सेवन
  • प्रदूषण के कारण दूषित वायु में मौजूद सूक्ष्म कणों का शरीर के भीतर जाना
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी
  • वायरल बुखार हुए रोगी के साथ रहना

 

वायरल फीवर होने के लक्षण (Symptoms of  Viral Fever in Hindi)

वायरल फीवर के लक्षण (viral fever symptoms in hindi) सामान्य रूप से होने वाले बुखार की तरह ही लेकिन इसको नजरअन्दाज करने से अवस्था गंभीर हो सकती है क्योंकि इलाज के अभाव में वायरस के पनपने की संभावना रहती है। यह हवा और पानी से फैलने वाला संक्रमण है, यह बरसात के मौसम में ज्यादा होता है।

वायरल संक्रमण किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन बच्चों में यह अधिक देखा जाता है। मौसम में बदलाव आने के कारण बच्चों में वायरल बुखार होने की संभावना ज्यादा होती है क्योंकि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह से विकसित नहीं होती। ऐसे में बच्चों में थकावट, खाँसी, संक्रामक जुकाम, उल्टी, दस्त जैसे लक्षण (viral fever symptoms in hindi) देखने को मिलते है और तापमान अधिक होने के कारण डिहाइड्रेशन भी हो सकता है।

इसके अलावा और भी कुछ आम लक्षण होते हैं-

  • थकान
  • पूरे शरीर में दर्द होना
  • शरीर का तापमान बढ़ना
  • खाँसी
  • जोड़ो में दर्द
  • दस्त
  • त्वचा के ऊपर रैशेज होना
  • सर्दी लगना
  • गले में दर्द
  • सिर दर्द
  • आँखों में लाली तथा जलन रहना।
  • उल्टी और दस्त का होना।
  • वायरल बुखार ठीक होने में 5-6 दिन भी लग जाते है। शुरूआती दिनों में गले में दर्द, थकान, खाँसी जैसी समस्या होती (viral fever ke lakshan) है।

वायरल फीवर कितने दिन रहता है (Duration of Viral Fever) 

आमतौर पर यह 3-4 दिनों तक रहता है परन्तु इलाज के अभाव में यह 12-14 दिन (viral fever kitne din rehta hai) तक भी रह सकता है।

वायरल फीवर से बचाव के उपाय (Prevention for Viral Fever in Hindi)

अब तक आपने वायरल फीवर होने के लक्षण और कारणों के बारे में जाना। लेकिन कुछ सावधानियां बरतने पर यानि जीवनशैली में और खान-पान में थोड़ा बदलाव लाने पर इस रोग को होने से रोक सकते हैं।

  • खाने में उबली हुई सब्जियां, हरी सब्जियां खाना चाहिए।
  • दूषित पानी एवं भोजन से बचें।
  • पानी को पहले उबाल कर थोड़ा गुनगुना ही पिएँ।
  • वायरल बुखार से ग्रस्त रोगी के सम्पर्क में आने से बचें।
  • मौसम में बदलाव के समय उचित आहार-विहार का पालन करें।
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनायें रखने के लिए आयुर्वेदिक उपचार एवं अच्छी जीवन शैली को अपनायें।

वायरल बुखार से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्ख़े (Home remedies for Viral Fever Treatment in Hindi)

आम तौर पर वायरल फीवर राहत पाने के लिए घरेलू नुस्ख़ो को ही अपनाया जाता है। इनमें वह चीजें होती हैं जो आसानी से घर में मिला जायें या उसको इस्तेमाल करने का तरीका आसान हो। चलिये इनके बारे में विस्तृत से जानते हैं।

वायरल बुखार एक वायरस से संक्रमित समस्या है अत इसमें एंटीबायोटिक नहीं देनी चाहिए। यह बुखार कस से कम 3-4 दिन तथा ज्यादा से ज्यादा दो सप्ताह तक रह सकता है। वायरल बुखार के लिए आयुर्वेदीय चिकित्सा श्रेष्ठ है, यह कूपित दोषों को समावस्था में लेकर आती है।

अदरक से वायरल बुखार में होने वाला दर्द होता है कम (Ginger : Home Remedy for Viral Fever in Hindi)

वायरल बुखार में होने वाले दर्द में अदरक बेहद लाभदायक होता है। अदरक के पेस्ट में थोड़ा शहद मिलाकर थोड़ी-थोड़ी देर में लेने से आराम मिलता है।

मेथी का पानी वायरल फीवर में फायदेमंद (Fenugreek Water Benefit to Treat in Viral Fever in Hindi)

मेथी के दानों को एक ग्लास पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह इस पानी को छानकर रख लें। इस पानी का सेवन हर दो घंटे में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में करें।

दालचीनी वायरल बुखार में गले का दर्द करता है कम (Cinnamon : Home remedies for Viral Fever Treatment in Hindi)

वायरल फीवर में दालचीनी एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक का काम करता है, इससे खाँसी-संक्रामक जुकाम एवं गले में दर्द जैसे लक्ष्णों में आराम मिलता है। एक कप पानी में एक छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर और दो इलायची डाल लें और इसको पाँच मिनट तक उबाल लें। इसे छानकर गरम ही पिएँ।

 

वायरल बुखार में धनिया का सेवन है फायदेमंद (Coriander Seed Benefit to Boost Immunity and Treat Viral Fever in Hindi)

धनिया के बीज वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने के लिए हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली की शक्ति को बढ़ाते है। धनिया में पाया जाने वाला वाष्पशील तेल प्रभावी रूप से वायरल फीवर को ठीक करता है।

किशमिश वायरल बुखार में फायदेमंद (Raisin : Home Remedies for Viral fever treatment in Hindi)

एक कप पानी में दो छोटी चम्मच किशकिश डालें और फूलने दें। आधे घंटे के बाद इसे इसी पानी में पीस लें और छान लें और इसमें आधे नींबू का रस मिलाकर पी लें।

तुलसी वायरल बुखार  के लक्षणों से दिलाये राहत (Tulsi : Home Remedies for Viral Fever Treatment in Hindi)

5-7 तुलसी के पत्ते और एक चम्मच लौंग पाउडर को एक लीटर पानी में उबाल कर रख लें। हर दो घंटे के अंतराल में आधा कप की मात्रा में इसको पिएँ।

गिलोय वायरल फीवर से राहत दिलाने में मददगार (Giloy : Home Remedies for Viral Fever in Hindi)

एक अंगुल मोटी या 4-6 लम्बी गिलोय को लेकर 400 मि.ली. पानी में उबालें। 100 मि.ली. शेष रहने तक इस उबालें और पिएँ। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है तथा बार-बार होने वाली सर्दी-जुकाम व बुखार (giloy for viral fever) नहीं होते।

काली मिर्च का चूर्ण वायरल बुखार में फायदेमंद (Black pepper Home remedy for Viral Fever)

एक चम्मच काली मिर्च का चूर्ण, एक छोटी चम्मच हल्दी का चूर्ण और एक चम्मच सौंठ के पाउडर को एक कप पानी और थोड़ी चीनी डालकर उबाल लें। जब यह पानी उबलने के बाद आधा रह जाए तो इसे ठंडा कर के पिएँ।

लौंग का पाउडर वायरल फीवर से राहत दिलाने में  सहायक (Clove powder Home remedies for Viral Fever Treatment in Hindi)

2-4 लौंग को पीस कर पाउडर तैयार कर लें अब इसे एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर दिन में तीन बार लें।

लहसुन का तेल वायरल फीवर के दौरान के बदन दर्द से दिलाये राहत (Garlic Oil Benefit to Get Relief from the Symptoms of Viral Fever)

वायरल बुखार होने अंगों में दर्द एवं ऐंठन होने लगती है ऐसे में लहसुन के साथ पकाए हुए सरसों के तेल से हाथ-पैरों में मालिश (viral fever treatment) करें।

पीपल के पत्ते के चूर्ण का मिश्रण वायरल फीवर में फायदेमंद (Peepal Mixture Help to Treat Viral Fever)

काकड़ासिंगी और पीपल का चूर्ण लें, इन्हें बराबर मात्रा में मिलाएँ और आधे चम्मच की मात्रा में एक चम्मच शहद के साथ बच्चों को खिलाएँ। इस प्रयोग को दिन में दो बार करें।

हल्दी और सोंठ पाउडर से दूर करें वायरल बुखार (Turmeric and Dry Ginger Mixture Helps in Viral Fever in Hindi)

हल्दी और सोंठ के पाउडर में इम्यूनिटी बढ़ाने  वाला गुण होता है और इसी गुण के कारण इस मिश्रण का सेवन वायरल फीवर के लक्षणों को कम करने में मदद करता है। अगर आप वायरल बुखार से पीड़ित हैं तो किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श लेकर हल्दी और सोंठ पाउडर का सेवन करें।

नींबू और शहद से पाएं वायरल फीवर में लाभ (Benefits of Lemon and Honey in Viral Fever Treatment in Hindi)

आयुर्वेद के अनुसार नींबू और शहद दोनों में ही इम्यूनिटी बढ़ाने वाले गुण होते हैं. इसीलिए आयुर्वेदिक विशेषज्ञ वायरल बुखार होने पर नींबू और सहाद के उपयोग की सलाह देते हैं. इसके लिए आप एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर सेवन कर सकते हैं. यह मिश्रण शरीर को डिटॉक्स भी करता है और साथ में इम्यूनिटी भी बढ़ाता है

डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए (When to Contact a Doctor?)

आम तौर पर वायरल फीवर आम बीमारी माना जाता है लेकिन जब इसके लक्षण जटिल हो जाये और एक हफ़्ते से ज्यादा दिनों तक फीवर कम नहीं हो रहा है तो डॉक्टर से सलाह ले लेना जरूरी होता है।

आम तौर पर वायरल फीवर होने पर किसी टेस्ट की जरूरत नहीं होती किन्तु यदि बुखार कम न हो डॉक्टर कंप्लीट ब्लड काउन्ट (Complete blood count) कराने की सलाह देते है ताकि रक्त में इंफेक्शन के होने का पता चल सके। कंप्लीट ब्लड काउन्ट (CBC) से यदि स्थिति साफ न हो तो डॉक्टर द्वारा वायरल एन्टीजेन टेस्ट (Viral antigen test) या पॉलीमिरेज चेन रियेक्शन (Polymerase chain reaction) कराने की सलाह दी जाती है।

Vote: 
No votes yet
Pro: 

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 आप लिंग को योनि में कैसे डालते हैं? 28,804 59
2 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 62,257 49
3 गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के उपाय 534 31
4 प्रेगनेंसी में डांस करने के तरीके 3,579 21
5 क्या है दुनिया का सबसे सेहतमंद खाना 7,709 17
6 कैसे पहचाने की आप ज्यादा पानी पी रहे है 334 16
7 लड़की के गर्लफ्रेंड बनने के इशारे 646 16
8 कैसे जाने कि लड़का मुझसे प्यार करता है 476 15
9 अगर लड़की आपकी गर्लफ्रेंड तरह काम करे 563 15
10 कैसे जाने कि वो मुझसे प्यार करता है 405 14
11 नारियल के तेल से लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए इसे कैसे इस्तेमाल करें? 3,818 13
12 लिंग को बड़ा लम्बा और मोटा करने के घरेलू उपाय 214,167 12
13 पति पत्नी के बीच में लड़ाई होने का कारण 407 12
14 दोस्त बनाने के सबसे आसान तरीके 8,489 12
15 बच्चा कैसे होता है 968 11
16 लड़की या औरत को कैसे गर्म करें घरेलू उपाय 36,834 11
17 दांतों में दाग-धब्‍बे और पीलापन आपकी चांद जैसी मुस्‍कान में ग्रहण लगा देते हैं। 4,060 11
18 लड़कों को समझने के तरीके 318 11
19 बेटी की बिदाई- मां के लिए बड़ी चुनौती है इस प्रकार 5,567 11
20 लड़की दे ये 8 संकेत तो समझ जाएँ वो आपसे प्यार करती हैं 418 10
21 लड़कियां लड़कों में क्या देखती है 232 9
22 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 5,135 9
23 पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित करने के तरीके 307 9
24 पति पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने के लिए शब्दों का वार न करें 296 9
25 प्रेगनेंसी में किस प्रकार का डांस करना चाहिए? 3,563 9
26 सोने के समय ये करें ये बिल्कुल न करें 4,427 8
27 हनीमून क्या है? 366 8
28 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 320 8
29 दिन में कितने घंटे सोना चाहिए 310 7
30 शरीर में शुगर है तो जान ले ये संकेत 265 7
31 गुलाब के औषधीय गुण 7,513 7
32 सबसे पहले ये जान लेते हैं कि ये पिल काम कैसे करती है? 317 7
33 आखें लाल हो तो करें ये उपाय 8,516 7
34 प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे सही उम्र क्या है? 389 7
35 शरीर में रक्त की कमी का होना, रक्त की कमी पूरी करने के लिए क्या करें, जानें 10,440 7
36 ज्यादा पानी पीने के कुछ शुरूआती लक्षण में शामिल है 228 6
37 पेनिस की खुजली की अन्य स्थितियों में निम्न प्रकार के लक्षण रोग की गंभीरता को प्रगट कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं: 874 6
38 फाउंडेशन लगायें जो फुल कवरेज देता है 276 6
39 गूलर के औषधीय गुण 381 6
40 लड़कों की ऑंखें सबसे ज्यादा पसंद करती है लड़कियां 370 6
41 क्या आपका बच्चा चाय पीता है, तो जरूर पढ़ें 4,673 6
42 कब सेक्स के लिए पागल रहती है महिलाएं 269,752 6
43 पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी होती है? 339 6
44 मक्का के दाने खाने का फ़ायदा 7,572 6
45 लड़के के दिल की बात कैसे जाने 322 5
46 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 4,776 5
47 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 711 5
48 लड़के के दिल की बात समझने के तरीके 308 5
49 सर दर्द से राहत के लिए करें ये घरेलु उपचार 7,313 5
50 मेकअप करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप 296 5
51 मूंग की खेती इस प्रकार करें 8,421 5
52 कान दर्द के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज 1,277 5
53 पत्नी अपने पति को धोखा क्यों देती है 334 5
54 कान के पीछे सूजन लिम्फ नोड्स: उपचार तथा कारण का निवारण इस प्रकार करें 31,394 5
55 स्वास्थ्य क्या है जाने और एक प्रकार के विज्ञान की तरह 4,061 5
56 सेहत बनाने के लिए क्या करना चाहिए 239 5
57 किशमिश स्वस्थ के लिए ज़रूरी 5,914 5
58 पति पत्नी की लड़ाई का उपाय 398 5
59 गूलर के औषधीय गुण, गुप्त रोगों के लिए है चमत्कारी 630 5
60 कमर पतली बनाने के लिए करें अतिसरल सुझाव और जाने इसको बनाने के तरीके 15,114 5
61 कितना पानी पीना बहुत ज्यादा होगा 305 5
62 हस्तमैथुन कितने दिन में करना चाहिए 8,449 5
63 लड़की को सेक्स के लिए गरम करने के लिए नितंबों से खेले 1,022 5
64 हनीमून को एन्जॉय करने के लिए तैयारी और टिप्स 259 5
65 हार्मोनल असंतुलन के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार 1,202 5
66 दाद खाज खुजली को ठीक करने के घरेलू इलाज 2,019 5
67 जल्द घसीटना शुरू कर देते है शीतकाल में जन्म लेने वाले बच्चे 6,458 5
68 पुत्र प्राप्ति के लिए हमें क्या करना चाहिए, जानें लड़के का गर्भ धारण करने के लिए क्या करें 458 5
69 चुकंदर खाने के फ़ायदे 3,171 5
70 कफ और खांसी को जड़ से मिटाता हैये काढ़ा 241 5
71 बिस्तर पर पति पत्नी के बीच खत्म हो जाती है लड़ाई 571 5
72 पति और पत्नी के बीच लड़ाई खत्म करने का तरीका माफ़ करें 276 5
73 माँ का दूध बढ़ाने के तरीके 14,063 5
74 आँखों का लाल होना जानिये हमारी आँखे क्यों लाल होती है कारण और लक्षण तथा समाधान 18,845 4
75 इसलिए छोटे कद की लड़कियों से सम्बन्ध बनाना ज्यादा पसंद करते है लड़के 31,376 4
76 बेवफा औरत की पहचान 318 4
77 सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय 989 4
78 केसर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 4,007 4
79 ओवुलेशन क्या है ? 182 4
80 समयपूर्व स्खलन या प्रीमैच्योर इजैकुलेशन से निपटने का सबसे बेहतर उपाय है स्क्वीज टेक्नीक, जानें कैसे करें अभ्यास 261 4
81 पेट दर्द के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज 339 4
82 दर्द से राहत पाने के लिए हंसी के फायदे 232 4
83 दूध को इस प्रकार पिये 7,781 4
84 मुँह के छाले दूर करने के उपाय 1,436 4
85 कम समय में बार-बार स्खलित होना​ 728 4
86 गूलर के औषधीय गुण दे सफ़ेद पानी/ श्वेत प्रदर में लाभ 205 4
87 पक्का आम खाने के फायदे 3,894 4
88 लड़कियां लड़कों की पर्सनालिटी देखती है 368 4
89 अपने शरीर के बारे में सहज महसूस न करना 379 4
90 तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के आसान उपाय 1,350 4
91 मेकअप करने का स्टेप 5: फाउंडेशन पाउडर 265 4
92 पीठ के निचले हिस्से में दर्द से राहत के लिए घरेलू उपाय 1,782 4
93 बच्चों में उल्टी होने के कारण, लक्षण और उपचार 1,809 4
94 फोन पर बात करके करें रोमांस 373 4
95 फटी एड़ियों के लिए आयुर्वेदिक उपचार 1,432 4
96 सफेद बालों के लिए घरेलू उपचार 222 4
97 हनीमून पर एक दूसरे की मालिश करें 329 4
98 मसालों से असल में कितना फ़ायदा होता है? 192 4
99 मुझे कब कंडोम लगाना चाहिए? 296 4
100 ब्रेस्‍ट सुडौल और आकर्षक बनाने के घरेलू नुस्खे 8,482 4