संपर्क : 7454046894
जननांग दाद या जननांग हर्पिस

असुरक्षित यौन संबंध से हर्पिस जैसी बीमारी भी हो सकती हैं यह यौन रोग असुरक्षित यौन संबंध बनाने के दौरान वायरस के कारण होता है। आमतौर पर वायरस के संपर्क में आने के 14 दिन बाद जननांगों पर फफोले और बड़े बड़े दाने निकल आते हैं। इसके अलावा बुखार भी हो सकता है।
जननांगों पर दाने निकलने पर पेशाब करते समय इनमें सबसे ज्यादा दर्द होता है। हर्पिस के दाने या फफोले ठीक हो जाने के बाद भी वायरस मौजूद रहते हैं और दोबारा से कभी भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है। हर्पिस के कारण मुंह और होठों पर भी दाने या फफोले हो जाते हैं। इस दौरान पार्टनर के साथ ओरल सेक्स नहीं करना चाहिए अन्यथा उसके जननांगों पर भी हर्पिस हो जाता है। हर्पिस से ग्रसित गर्भवती महिला को डॉक्टर से उचित इलाज कराना चाहिए अन्यथा गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ को खतरा हो सकता है और यहां तक कि उसकी मौत भी हो सकती है।