संपर्क : 7454046894
योनि में जलन के कारण

महिलाओं की योनि उनके शरीर का सबसे नाजुक और संवेदनशील अंग मानी जाती है। इसलिए उचित देखभाल न करने और अन्य कारणों से योनि में जलन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। आइये जानते हैं योनि में जलन के कारण (yoni me jalan ke karan) क्या हैं-
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) के कारण महिलाओं की योनि और मूत्राशय में संक्रमण हो जाता है जिसके कारण जलन की समस्या हो जाती है। इस दौरान पेशाब करने में जलन और दर्द होता है, पेट के निचले हिस्से में दर्द रहता है और थकान होती है।
योनि के अंदर यीस्ट इंफेक्शन होने और कैंडिडियासिस (candidiasis) के कारण योनि में जलन और खुजली होती है।
यदि किसी महिला का इम्यून सिस्टम कमजोर है तो शारीरिक संबंध बनाने के कारण, गर्भवती होने के कारण और दवाओं का सेवन करने के कारण उसे योनि में जलन हो सकती है।
यौन संचारित रोग (एसटीडी) जैसे हर्पिस ( herpes), क्लैमिडिया (chlamydia), गोनोरिया (gonorrhea) और अन्य यौन संबंधी बीमारियों के कारण योनि में जलन की समस्या होती है।
मेनोपॉज के दौरान जब महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर घट जाता है तो योनि की दीवारें पतली हो जाती हैं जिसके कारण योनि के अंदर जलन होती है।
योनि में बैक्टीरियल वेजिनोसिस के कारण योनि से बदबू आती है और भारी तरल पदार्थ निकलते हैं जिससे योनि के अंदर जलन शुरू हो जाती है।
योनि के अंदर साबुन, सुगंधित पैड, गर्भनिरोधक फोम, वेजाइल क्रीम के रसायन चले जाने से भी योनि के अंदर जलन होती है।
अधिक तेजी से इंटरकोर्स करने से योनि की दीवारों में घाव हो जाता है जिससे योनि के अंदर जलन की समस्या शुरू हो जाती है।